Instagram दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है. इस समय इंस्टाग्राम पर 1.16 billion users है. ऐसे में हमारा Interest बढ़ जाता है ऐसे प्लेटफार्म से जुड़े फैक्ट्स के बारे में जानने की और इसलिए हम यहाँ पर कुछ अमेजिंग इस्टाग्राम फैक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करेंगे 27 Amazing Facts about Instagram in Hindi. अगर आप इस तरह के टेक्नोलॉजी फैक्ट्स में इंटरेस्ट रखते है तो आपको यहाँ पर पूर्ण जानकारी मिलेगा.
Instagram के अमेरिकन सोशल वीडियो और फोटो शेयरिंग app और वेबसाइट है जिसे 2006 में लांच किया गया है और फिर बाद इसे Facebook ने खरीद लिया और यह लगभग दुनिया के हर एक देश में इस्तेमाल किया जाता है. लोग Instagram facts के बारे में जानने के लिए उत्सुक होते है की इसे किसने बनाया और आज यह दुनिया में इतना पॉपुलर कैसे हो गया.
Instagram Hindi facts के बारे में बहुत जगह पर जानकारी मिल जायेगा लेकिन यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगा जो की आप इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानते होंगे और हम इंस्टाग्राम सीक्रेट फैक्ट्स के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे जिसके बारे में अभी तक किसी ने आपको बताया नहीं होगा। क्योकि अभी तक बहुत सारे लोग जानते है की इसे फेसबुक ने बनाया लेकिन ऐसा नहीं है बहुत सारे ऐसे Hidden facts है इंस्टाग्राम के बारे में जो आम लोग नहीं जानते है.
Instagram Facts in Hindi (इंस्टाग्राम के बारे में फैक्ट्स)
एक ऐसा सोशल मीडिया जिस पर हमेशा ऐसे लोग देखने को मिल रहे है जो खुश रहते है और यह इसलिए दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस हुआ और लोगो के लिए यह एक फैशन गैलरी बन गया यहाँ पर लोग फोटो और वीडियो साझा करते है. Instagram facts के बारे में कुछ ऐसे बाते है जो बहुत सारे लोग नहीं जानते है.
- आपको जानकर हैरानी होगा इंस्टाग्राम October 6, 2010 को लांच हुआ था और इससे पहले ही दिन 25,000 लोग जुड़ गए थे. जो की आज तक एक रिकॉर्ड है.
- 2011 में इंस्टाग्राम पर केवल 10 million users थे लेकिन केवल 10 साल में यानि 2021 में यह बढ़कर 1.16 billion users हो गए जो की एक रिकॉर्ड है.
- जब इंस्टाग्राम को बनाया जा रहा था और टेस्टिंग पीरियड में था तो इसका नाम Codename रखा गया था. जब तक की यह लांच नहीं हो गया तब तक नाम यही था.
- आपको जानकर हैरानी होगा इंस्टाग्राम का नाम सेलेक्ट करने के लिए दो अलग-अलग नामो का इस्तेमाल किया गया जिसमे instant camera और Telegram शामिल है. Insta + Gram फिर बना आपका Instagram जो की आज दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गया दोनों से.
- Instagram पर सबसे पहले पोस्ट इसके Co-founder @kevin ने July 16, 2010 ने किया था और यह एक Dog का फोटो था जो की केविन का पालतू डॉग था.
- दुनियाभर में अरबो अकाउंट है और अपने बहुत सारे एंजेल प्रिया, मोना, सोना नाम जैसे बहुत सारे फेक अकाउंट देखते है. इन सब को मिलकर इंस्टाग्राम पर कुल 8% अकाउंट फेक है.
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किसी फ़ूड का फोटो है वो है Pizza और इसके बाद जापान का सबसे पॉपुलर फ़ूड शुशी का नंबर आता है.
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers वाला अकाउंट पुर्तगाल के फुटबॉल प्लेयर क्रिटिआनो रोनाल्डो का है. जिनके कुल Followers 300 million से ज्यादा है.
- 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था और उस समय यहाँ पर 30 million से ज्यादा Users थे. इसको लेकर फेसबुक पर पोनोपोली का आरोप भी लगा.
- Selena Gomez पहली इंसान है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन Followers सबसे पहले हासिल किया इन्होने 2018 से पहले ही 100 मिलियन फोल्लोवेर्स हो गए थे.
- दुनियाभर के 1 मिलियन से ज्यादा Advertisers है. जो की हर दिन यहाँ पर Ads चलाते है और इससे इंस्टाग्राम की कमाई होती है.
- Instagram पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Emoji, Heart Emoji है. जिसका इस्तेमाल दुनिया लोग सबसे ज्यादा करते है और लोग अपने दोस्तों को सबसे ज्यादा यही शेयर करते है.
- Gingham, Clarendon, और Juno यह तीनो फ़िल्टर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है और लोग अपने फोटो एडिट करने के लिए इन्ही का इस्तेमाल करते है.
- हर महीने 16 million से ज्यादा लोग गूगल पर इंस्टाग्राम पर सर्च करते है.
- एक हैरान करने वाला Instagram fact है दुनिया के ज्यादातर ब्रांड्स एक ही तरह के पोस्ट करते है. यह पता नहीं क्यों और इसका कारण कोई नहीं जानता इससे खुद इसका फाउंडर हैरान है.
- अमेरिका में 100k followers वाले इंस्टाग्राम Influencer हर एक पोस्ट के लिए $280 earn कर लेते है. जब की इंडिया में केवल $100 ही कमा पाते है.
- हर दिन 500 मिलियन से ज्यादा स्टोरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये जाते है. जो की अभी तक एक रिकॉर्ड है और इससे ज्यादा कही और अपलोड नहीं किये जाते है.
- Facebook के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहा पर 60% से ज्यादा लोग रोज अपने अकाउंट को लॉगिन करते है.
- सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Hashtag #love, #instagood, #me, #cute and #follow है. जो की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है.
- जैसा की आप सभी जानते है यह ऑनलाइन फैशन प्लेटफार्म है दुनिया का 96% top fashion brand ने अपना अकाउंट बनाया है. वो इस प्लेटफार्म के माध्यम से लाखो डॉलर हर महीने कमाते है.
- यह तो App अमेरिका का है लेकिन यहाँ के केवल 32% लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे है और बाकि के यूजर अमेरिका के बाहर के है.
- यह दुनिया के top सोशल मीडिया के लिस्ट में 4th नंबर है. इससे पहले फेसबुक, YouTube और WhatsApp है.
- इंस्टाग्राम को दो लोग Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर बनाया था जिसे बाद फेसबुक द्वारा ख़रीदा गया.
- इंस्टाग्राम पर 500 million daily active users आते है.
- ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर केवल 18 और 29 साल के लोग है.
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक वाला फोटो Kylie Jenner द्वारा पोस्ट किया गया था जब उनको बेटी हुयी थी उसका फोटो और इसपर 17 मिलियन से ज्यादा Likes आये थे जो की एक रिकॉर्ड है.
- 80% से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम को अपने पर्सनल काम के लिए इस्तेमाल करते है. केवल 20% ऐसे अकाउंट है जो की क्रिएटर और बिज़नेस अकाउंट है.
Instagram पर 10 सबसे ज्यादा Followers वाले अकाउंट
जैसा की आप सभी को पता है यह सबसे इंगेजमेंट वाला प्लेटफार्म है जिसे लोग फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते है. ऐसे में दुनिया में कुछ ऐसे सेलिब्रिटी, Athlete और बहुत सारे सक्सेस लोग है जिनके Followers सबसे ज्यादा है. अपने ऊपर तो Amazing Instagram Facts को देख लिया और अब जानते है यहाँ पर 10 Most Followed Instagram account के बारे में,
S. No. | Influencer | Followers |
1 | Cristiano Ronaldo | 314 |
2 | Dwayne Johnson | 254 |
3 | Ariana Grande | 252 |
4 | Kylie Jenner | 248 |
5 | Selena Gomez | 244 |
6 | Kim Kardashian | 236 |
7 | Lionel Messi | 232 |
8 | Beyoncé | 193 |
9 | Justin Bieber | 183 |
10 | Kendall Jenner | 175 |
Brands
S. No. | Brand | Followers |
1 | 405 | |
2 | National Geographic | 175 |
3 | Nike | 162 |
4 | Real Madrid C.F. | 100 |
5 | FC Barcelona | 98 |
6 | UEFA Champions League | 76 |
7 | Victoria’s Secret | 69 |
8 | NASA | 67 |
9 | 9GAG | 56 |
10 | NBA | 57 |
Instagram पर इंडिया और एशिया के सबसे ज्यादा Followers वाला अकाउंट Virat Kohli का है जिनके अकाउंट पर 140 मिलियन से ज्यादा Followers है. यह दुनिया के पहले क्रिकटर भी है जिनके अकाउंट पर इतना ज्यादा followers है.
दोस्तों यहाँ पर हमें कुछ Amazing Instagram facts के बारे में जानकारी हासिल किया है और यहाँ पर हमने इसके इतिहास से लेकर इस समय तक के बारे में पूरी जानकारी आपको डिटेल के साथ मिल जायेगा और उम्मीद करते है आपको ये जानकारी आपको पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है इसके बारे में तो आप कमेंट करके हमें इसके बारे में जानकारी दे सकते है.
I didn’t know that Instagram was originally created in Hindi. This is interesting!
I didn’t know that Instagram was originally created in Hindi. This is interesting!