Sony LIV Premium Subscription Free में चाहिए? इस सवाल का जवाब 100% हाँ होगा क्योकि हम सभी जानते है Sony Liv Originals पर बहुत से popular web series आते है जैसे की Scam 1992, Dark water इत्यादि. इतना ही नहीं आपको WWE भी Sony premium के साथ ही देखने को मिल जाता है और इसके लिए तो आपको ये subscription चाहिए.
यहाँ पर हम एक ऐसे तरीके के बारे में बात करेंगे जिसकी मदद से आप 100% legal तरीके से SonyLiv premium account free में पा सकते है जो की Paid खरीदने पर 299 रुपये per month में मिलता है.
Sony Liv पर वैसे तो आप Kapil Sharma show, Tarak Mehata का उल्टा चश्मा जैसे shows को फ्री में देख पाते है लेकिन अगर आप premium लेते है तो आपको premium web series और Hindi dubbed Hollywood movies भी देखने को मिलता है. यहाँ पर हम थोड़ा इसके बारे डिटेल से जानते है फिर देखेंगे जैसे free Sony Liv subscription मिल सकता है?
About SonyLiv
Sony Liv एक Over-the-top media service provider है जो की India और Pakistan में video on demand solution provide करता है. जैसा की अपने इसके नाम ही देखा होगा Sony है तो इससे आपको idea मिल ही गया होगा की ये Sony Pictures Networks India का एक हिस्सा है.
Sony India के सबसे पुराने DTH channels में से है और इसमें आपको बहुत से popular serials और TV shows देखने को मिलते है जैसे की कपिल शर्मा शो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कौन बनेगा करोड़पति और CID जैसे तमाम shows यही पर देखने को मिलते है.
पहले तो इन्हे आप केवल TV पर ही देख सकते थे लेकिन 2013 में अपने सभी shows और serials को online कर दिया और के नया platform launch किया SonyLiv. Online आपको cricket, movie, serial, shows कुछ भी देखना हो सब कुछ एक platform पर मिल जायेगा यानि जितने भी सोनी के channels है सभी आपको एक जगह SonyLiv पर देखने को मिल जायेगा.
जिस तरह से Hotstar IPL देखने के लिए popular है उसी तरह SonyLive TV shows और Serials के लिए पॉपुलर है और इसी वजह से आज इसके पास 14–20 million (paid) users है और कुल 70–80 million monthly active users हैं. इससे आपको अंदाजा लग गया होगा की अगर आपको इसका premium account free में मिल जाता है तो कितना फायदा होगा.
कैसे मिलेगा Sony LIV Premium Subscription Free में?
अगर अपने पहले से 299 monthly plan activate किया हुआ तो ये internet trick आपके लिए नहीं है क्योकि आपके पास पहले से account है. यह तकनीक उन लोगो के लिए है जिनके पास SonyLiv premium account नहीं है.
यहाँ पर हम किसी secret tools या फिर किसी third-party app के बारे में बात नहीं करने वाले है जहाँ से आपको SonyLiv app फ्री में मिल जाता है. यहाँ पर हम एक offer के बारे में बात करने वाले है जिसकी मदद से आप SonyLiv premium account free में activate कर सकते है और सभी premium TV shows, sports और Hollywood Hindi dubbed movies को देख सकते है.
अपने शायद notice नहीं किया होगा जब भी आप Flipkart से कोई सामान खरीदते हो तो आपको उसके बदले कुछ super coins मिलते है और आप इनका इस्तेमाल कर सकते है Flipkart plus membership के लिए जिसके अनेको फायदे है.
अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की Flipkart plus membership क्या है?
तो हम आपको बस इतना कहना चाहते है जिस तरह से आपको Amazon में prime membership मिलता है और उसमे shopping, ,entertainment के ढेरो फायदे मिलते है. ठीक उसी तरह Flipkart में plus membership हैं जिसके अनेको फायदे मिलते है shopping और entertainment के लिए और इसी में से एक है SonyLiv premium account.
अगर आप Flipkart plus member है तो आपको मिल मिलेगा SonyLiv premium account एक महीने के लिए बिलकुल फ्री, बस इसके लिए आपको कुछ आसान से steps follow करने होंगे.
स्टेप 1. फ्लिपकार्ट App open करे और Flipkart plus zone पर क्लिक करे.
स्टेप 2. यहाँ पर membership benefits में आपको बहुत से partners के subscription बिलकुल free में मिल जाते है आप को जो चाहिए उसको सेलेक्ट करे फिर Claim now button पर क्लिक करे.
स्टेप 3. यहाँ पर आपको एक offer code मिलेगा और साथ में नीच पूरा description लिखा होगा कैसे इसका इस्तेमाल करना हैं.
स्टेप 4. अब आप SonyLiv app download करे.
स्टेप 5. अब आप नया अकाउंट बनाये और एक month subscription को select करे.
स्टेप 6. फिर आप Available offer पर क्लिक करे और अपना coupon code दर्ज करे.
स्टेप 7. अब आपका SonyLiv premium account activate हो जायेगा.
इस आसान तरीके से आपको SonyLiv premium account जिसपर आप Scam 1992 जैसे बड़े web series को फ्री में देख सकते है. यानि आप Flipkart membership एक और इसके फायदे अनेक आपको देखने को मिल जायेंगे और साथ पाने partners में देखा होगा SonoLiv अकेले नहीं है यहाँ पर ऐसे बहुत से top OTT platforms है जिनका सब्सक्रिप्शन आप फ्री में ले सकते है.
दोस्तों उम्मीद है आपको Sony LIV Premium Subscription Free में मिल गया हो अगर आप plus member है फिर भी इस offer को activate करने में problem आ रहा है तो आप direct customer care से संपर्क कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो इस तरह के सवाल का जवाब आप यहाँ पर comment में भी पूछ सकते है.
साथ में आप इसको ज्यादा से ज्यादा social मीडिया पर शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी मिल जाये और वो भी इस offer का लाभ उठा सके.