SSC का पूरा नाम क्या है? इस सवाल का जवाब हर वह व्यक्ति जानता है जो की SSC exam qualify कर लिया है या इसके लिए तैयारी कर रहा है. आज के समय में सबसे secure job माने जाते है government jobs और SSC इसमें से एक है चाहे वो Group C, GD constable की job हो या SSC CGL का exam.
उस हर एक student, जो की government job का preparation करना चाहता है उसे SSC full form और meaning के बारे में पता होना चाहिए और इससे जुड़े तमाम exams और position जैसे की SSC GD full और CGL full form और meaning के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है.
तभी आप अपने career लिए सही दिशा तय कर पाएंगे.
अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो SSC आपके लिए एक लिए सबसे सही मार्ग हो सकता है जो की आपको मंजिल तक पहुंचने में मदद कर सकता है. लेकिन इसके लिए आपको start करना होगा सबसे basic से,
SSC Full Form क्या है?
SSC full form in hindi ये सवाल शायद आपको किसी मतलब का नहीं लग रहा होगा लेकिन जब आप SSC exams में पूछे गए सवालों को देखेंगे तब आपको समझ में आएगा ये कितना important हैं.
सरकारी नौकरी के exams में बहुत students केवल 1 या 2 number की वजह से select नहीं हो पाते है क्योकि उनको ऐसे basic questions के बारे में पता नहीं होता है. जैसे की SSC के ही exam में पूछा गया था SMTP Full form क्या होता है? इसका जवाब बहुत से तयारी कर रहे दोस्तों को नहीं पता होगा इसी तरह SSC के meaning को लेकर भी मतभेद हो सकता है.
SSC का पूरा नाम यानि full form हैं Staff Selection Commission जिसका हिंदी meaning होता है कर्मचारी चयन आयोग और इसकी स्थापना 1975 हुयी थी.
एसएससी एक Online standardized test है जो भारत यानि केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करती है और अलग-अलग मंत्रालय और डिपार्टमेंट के लिए Group B और Group C level के कर्मचारियों की भर्ती है.
इसके द्वारा देश में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएँ कराई जाती हैं Hindi और English माध्यम से आज के समय में SSC सबसे पॉपुलर exams में से एक है और हर साल लाखो candidate इसके लिए form भरते है.
इसे भी पढ़े – सरकारी रिजल्ट कैसे चेक करे?
SSC द्वारा कौन-कौन से Exams कराये हैं?
Staff Selection Commission अलग-अलग तरह के department के लिए अलग-अलग competitive exams कराती हैं जो की जरुरत के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकते है. पिछले साल इसके द्वारा इन exams को कराया गया हैं.
SSC CGL – इसका पूरा नाम यानि full form होता है Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination इसके Group B और Group C के posts के लिए exam कार्य जाता है. इस exam में apply करने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम Graduate degree होना आवश्यक हैं.
SSC CHSL – SSC का पूरा नाम तो आप जानते है CHSL का पूरा नाम है Combined Higher Secondary Level Exam. इसके लिए अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है.
Junior Engineer – इसे आप SSC JE के नाम से जानते है जो की Junior Engineer का short form हैं. इस exam के लिए अभ्यर्थी के पास Diploma degree या उसके तरह कोई और engineering degree होना चाहिए.
SSC GD Constable – SSC GD का पूरा नाम यानि full form SSC General Duty होता है और इसके लिए अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना जरुरी हैं.
SSC Multitasking – इसे आप SSC MTS के नाम से भी जानते है इसके लिए अभ्यर्थी को 12वी पास होना जरुरी हैं.
Scientific Assistant Post – इस post के लिए अभ्यर्थी के पास BSc या B. Tech. Degree होना जरुरी है.
Selection Post – यह एक computer based exam हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाता है.
Central Police Organization – इसको SSC CPO के नाम जाना जाता है इसमें SI यानि Sub-Inspector की पोस्ट के लिए भर्ती किया जाता है.
Stenographer – यह Grade C और Grade D level का exam हैं.
ये सभी तो Staff Selection Commission के core exams है इसके अंतर्गत बहुत से पद होते है आईये इनके बारे में जानते है.
SSC Exams & Post Name (Hindi)
ऊपर अलग-अलग तरह के competitive exams और उनके meaning से हमने ये जाना की SSC एक ऐसी संस्था है. जो बहुत से department और post के paper & computer based exams लेते है.
पद की अधिकार, power और position के हिसाब से इन सभी परीक्षायों को अलग-अलग Tiers में बाटा गया है. ताकि अभ्यर्थी को समझने और अपना Syllabus बनाने में आसानी हो.
SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)
Exam:
CGL के exams 4 tiers में होते है इसे और आसान भाषा में समझे तो ये 4 stage है जिन्हे एक-एक पूरा करने के बाद अभ्यर्थी CGL के लिए चुना जाता है.
Tier-1. – Preliminary
Tier-2. – Mains Exam
Tier-3. – Descriptive Paper
Tier-4. – Data Entry Skill Test / Computer Proficiency Test
CGL Post Name:
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assistant (MEA)
- Assistant Audit Officer
- Assistant (AFHQ)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Assistant (Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer (CSS)
- Auditor C&AG
- Auditor CGDA
- Auditor CGA
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- Compiler (Registrar General of India)
- Central Excise Inspector (CBEC)
- Divisional Accountant (CAG)
- Inspector Examiner (CBEC)
- Income Tax Inspector (CBDT)
- Inspector (Narcotics)
- Preventive Officer Inspector (CBEC)
- Sub Inspectors (CBI)
- Sub Inspectors (NIA)
- Statistical Investigator
- Senior Secretariat Assistant
- Tax Assistant CBEC
- Tax Assistant CBDT
SSC Central Police Organization(CPO)
एसएससी सीपीओ में केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग department के लिए Sub-Inspector post के लिए भर्ती किया जाता है. इस exam में होने वाले सभी पोस्ट group C के अंतर्गत आते है और इसके लिए scale level 6 की salary मिलती है.
Exam: सीपीओ में exam दो stage में होते है Paper I & II
- General Intelligence And Reasoning
- General knowledge(GK) and General Awareness
- Quantitative Aptitude
- English
CPO Post Name:
- Assistant Sub-Inspector CISF
- Sub-Inspector BSF
- Sub-Inspector CISF
- Sub-Inspector CRPF
- Sub-Inspector in Delhi Police
- Sub-Inspector ITBPF
- Sub-Inspector SSB
SSC Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL)
12वीं पास कर चुके छात्र CHSL के लिए apply कर सकते है इसमें 3 tiers में exams होते है.जिन्हे पूरा करने के बाद सही चुनाव करके विभिन्न पदों पर select किया जाता है.
Exam:
Tier-1. – Computer Based Examination
Tier-2. – Descriptive Paper
Tier-3. – Typing / Skill Test
CHSL Post Name:
- Court Clerk (CC)
- Data Entry Operator (DEO)
- Lower Division Clerk (LDC)
- Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
SSC Exams की तैयारी कैसे करे?
एसएससी हो या कोई भी Government exams हो अगर आपको इन्हे पास करना है तो इसके लिए सबसे जरुरी होता हैं – सही मार्गदर्शन और दृढ़निश्चय
क्योकि हर किसी के जीवन में उतार-चढाव आते है ऐसे में अगर आप अपने लक्ष्य से भटक गए तो आप मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे.
कभी-कभी आपकी एक गलती, आपके dream job से बहुत दूर ले जा सकती है. इसलिए सबसे पहले SSC preparation करने के लिए आप खुद से सवाल करे.
क्या आप शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हैं?
अगर आपको जवाब हाँ में मिले तो आप लग जाये एग्जाम की तैयारी में
Exam & Post को समझे और चुनाव करे:
बहुत से students केवल एसएससी के बारे में जानते है और उनको इसके exams और उनसे जुड़े post के बारे में जानकारी नहीं होता है. इसकी वजह से वह भटक जाते है.
इसलिए आप पहले से तय करे की आपको कौन से post के लिए apply करना है और CGL, CHSL, CPO और JE जैसे कौन से exam में appear होना है.
SSC syllabus अलग-अलग exams के लिए अलग-अलग होते है और उनमे होने वाले tiers में अलग होते है ऐसे में एक छोटी से गलती भी आपको मंजिल से दूर ले जा सकती है.
Example – अगर आप SSC CPO Sub-Inspector in Delhi Police के लिए apply करना चाहते है. तो इसके लिए आपको CPO का exam देना होगा जिसमे 2 paper होते है और इसका pattern CGL से बिलकुल अलग है.
SSC Coaching Class Join करे
एसएससी कोचिंग क्लासेज एक ऐसी जगह है जहा पर आपको एक लक्ष्य के अलग-अलग दिमाग वाले लोग मिलेंगे अगर आप नए हो तो आपको नहीं पता होगा SSC exam में 1 question को solve करने के लिए 1 minute से भी कम समय मिलता है.
ऐसे में आपके लिए यह बहुत से जरुरी है की सवाल को सुलझाने के traditional method के साथ-साथ आप shortcut method के बारे में भी जाने और इसके लिए Coaching classes, Online exam forums सबसे सही जगह है.
इसे भी पढ़े – एसएससी की ऑनलाइन तैयारी करने के लिए फ्री वेबसाइट
Staff Selection Commission (SSC) Helpline Contact Number
REGION | HELPLINE NO 1 | HELPLINE NO 2 | HELPLINE TIMINGS | WEBSITE |
Northern Region | 011-69999845 | 011- 69999846 | 10 AM to 06 PM | www.sscnr.net.in |
Central Region | 0532-2460511 | 9452424060 | 10 AM to 06 PM | www.ssc-cr.org |
Eastern Region | 9477461228 | 9477461229 | 10 AM to 5 PM on Working Days | www.sscer.org |
Western Region | 7738422705 | 9869730700 | 10 AM to 5 PM on Working Days | www.sscwr.net |
Southern Region | 044-28251139 | 9445195946 | 10 AM to 5 PM on Working Days | www.sscsr.gov.in |
North West Region | 0172-2744366 | 10 AM to 06 PM | www.sscnwr.org | |
Karnataka Kerala Region | 080-25502520 | 9483862020 | 10 AM to 5 PM on Working Days | www.ssckkr.kar.nic.in |
North East Region | 9085015252 | 9085073593 | 10 AM to 5 PM on Working Days | www.sscner.org.in |
MPR Region | 0771-2423678 | 0771-2422507 | 10AM to 5.30PM on working days | www.sscmpr.org |
HQ | 011-24368090 | 10AM to 5.30PM on working days | www.ssc.nic.in |
दोस्तों, SSC full form के साथ-साथ इससे जुड़े exams और posts के बारे में उम्मीद है आपको अच्छी जानकारी मिला होगा और SSC exams के तैयारी में आपके लिए यह मददगार सभी हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो आप कमेंट में जरूर लिखे.