भारत सरकार समय-समय ऐसे लाभदायक योजनायें लाती रहती है जिससे आम जनता का फायदा हो सके और देश की बेटियों को अच्छी शिक्षा, समाज और घर मिल सके. Sukanya Samriddhi Yojana जिसे Girl Child Prosperity Account के नाम भी जाना जाता है. यह भी कुछ इसी प्रकार का scheme है और हम यहाँ पर विस्तार से जानेंगे की Sukanya Samriddhi Yojana क्या है? और इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है?
एक पिता को सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की पढाई और खाश कर बेटी की शादी की होती है. हर पिता चाहता है की उसकी बेटी की शादी किसी अच्छे घर में हो जाये और इसके लिए पिता कठिन परिश्रम करके पैसे जुटता हैं. Indian government ने पिता के इस परिश्रम को कम करने और बेटियों के लिए अच्छा जुटाने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana बनाया है. ऐसे में जो भी व्यक्ति fixed diposit करने में अस्मर्थ है और Share marketing investment से दूर रहना चाहता है. उन सभी के लिए योजना बहुत लाभदायक हो सकती है और उन्हें इसका benefit मिलेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana क्या है (What is Girl Child Prosperity Account)? In Hindi
सुकन्या समृद्धि योजना जिसे SSY short form से भी जाना जाता है यह भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जो की बेटी-पढाओ और बेटी-बचाओ नियम कर काम करता है. इस योजना को लाने की एक मकशद है भारत सरकार की बेटियों की जिंदगी को बेहतर बनाया जा सके और एक पिता बेटी को अपना बोझ ना समझे लड़के की तरह ही उसे भी शिक्षा(Education) और career में आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
22 January 2015 में Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की गयी थी और अब इसको चार साल हो गए है. साल 2015 9.1% का interest rate दिया गया था और इस साल 2019 में 8.5% का interest rate दिया जा रहा है जिसमे tax से भी कुछ छुट मिलेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana में बहुत ही कम लागत के साथ खाता खोला जा सकता है और छोटे-छोटे बचत से बेटियों के भविष्य के लिए पैसे बचाए जा सकते है जो की आगे चलकर उनके पढाई और शादी में मदद करेंगे. SSY का सबसे खाश बात हर की अगर कोई पिता अपने बेटी के account में पैसे जमा करता है तो उसे tax में छुट मिलेगा जैसे की EPF (Employee Provident fund) में मिलता है.
Sukanya Samriddhi Yojana में कितना investment करना होता है?
जब इसकी शुरुआत की गयी थी तो उस समय minimum investment Rs. 1,000 रुपये था लेकिन समय और बचत को देखते हुए minimum investment को और कम कर दिया गया है. जो की इस प्रकार हैं.
2014 से लेकर 2018 तक minimum investment amount Rs. 1000 और maximum investment amount Rs. 150,000 था जिसमे interest rate 9.1% से लेकर 8.1% तक मिलता था और financial year 2018-19 से minimum investment amount Rs. 250 कर दिया गया है और इस समय Interest rate 8.5% का मिलेगा.
कौन Open कर सकता है Sukanya Samriddhi Account?
- यह योजना केवल लड़कियों के लिए है और यही इसके लिए apply कर सकती है.
- इसमें आवेदन करने वाली लड़की भारत की नागरिक होनी चाहिए है और उसकी उम्र 10 वर्ष या उससे कम होना चाहिए. अगर उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो वह लड़की इस योजना के लिए eligible नहीं हैं.
- लड़की के माता-पिता या कोई legal Guardian ही इस खाते का देख रेख कर सकता है और जरुरत पढ़ने पर transaction कर सकता हैं.
Sukanya Samriddhi Account के फायदे?
- अगर कोई लड़की इस योजना से जुड़ती है तो वह Sukanya Samriddhi Yojana Calculator का इस्तेमाल करके अपने account का status और current interest rate जब चाहे तब पता कर सकती हैं.
- बहुत से इअसे योजनाये होते है जो की केवल 1 संतान वाले व्यक्ति को दिया जाता है लेकिन इसमें अगर किसी व्यक्ति की दो बेटिया है तो वह दोनों के लिए आवेदन कर सकता है.
- कोई भी माता-पिता अपने बेटी के बेहतर भविष्य के लिए पैसे जुटाना चाहते तो वह इस scheme का फायदा ले सकते है और इससे जुड़े Banks या फिर Post office में account open कर सकते है.
- बेटी की उम्र 14 साल होने तक account में पैसे जाम करने होंगे और जब बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी तो इस account की अवधि पूरी हो जाएगी उसके बाद आप बेटी के पढाई या शादी के लिए पैसे निकाल सकते है.
- आवेदक इस योजना में अपने बेटी के नाम पर जितने पैसे जमा करेंगे उनको Tax 80c section के हिसाब से छुट मिलेगा.
- SSY account में अब केवल 250 रुपये जमा करना आवश्यक हैं.
- बेटी की उम्र 18 वर्ष होने के बाद वह खुद अपने account से पैसे निकाल सकती है और अपने जरुरत के हिसाब से खर्च कर सकती हैं.
कैसे खुलवाए Sukanya Samriddhi Account?
केवल 250 रुपये जमा करके account open किया जा सकता है देश के ऐसे बहुत से banks हैं जहा पर कोई भी व्यक्ति अपने बेटी के लिए SSY account खोल सकता है इसके साथ Indian post office में भी account ओपन किया जा सकता हैं.
SBI एक ऐसा bank है जो की देश के लगभग सभी जगह पर मौजूद है और हम यहाँ पर SBI Sukanya Samriddhi Account ओपन करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और अगर आपको किसी और bank में account खोलना है तो ठीक इसी तरह के process के साथ आप account के लिए apply कर सकते है.
SSY account SBI में open करने के लिए जरुर documents:
- लड़की का Birth certificate
- माता-पिता or legal guardian का Photo ID
- माता-पिता or legal guardian address proof
- माता-पिता और लड़की का photograph
अगर ये सभी documents हैं तो आप अपने बेटी का account open करने के लिए ready हैं और कुछ basic से process को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा.
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी SBI branch पर जाए और वहा से Sukanya Samriddhi Account form हासिल करे और उसमे दिए गए सभी details को ध्यान पूर्वक भरे.
- Photo के साथ सभी जरुरी documents को form के साथ लगाये और bank को form submit करे.
- Form के साथ आपको minimum investment amount Rs. 250 रुपये भी जमा करने होंगे.
- आपका account open हो गया और bank से सभी जरूरो documents आपको मिल जायेंगे.
दोस्तों, अगर आपकी कोई बेटी है या आपके परिवार-पड़ोस में किसी की बेटी है जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे कम है ऐसे में अगर उसको जानकारी नहीं है की Sukanya Samriddhi Yojana क्या है? तो आप इस post के माध्यम से उस व्यक्ति को इस scheme के बारे में बताये और उसको account खोलने में मदद करे. अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप comment में जरुर लिखे.