How To Reactivate Your Suspended Google Adsense Account?(hindi)
आज मैं बताने वाला हूँ Suspended Adsense Account Reactivate Kaise Kare (कैसे करे)? ऐसे में अगर आपके Blog/Website या फिर YouTube Channel Adsense Account Disable या Deactivate हो गया है. तो आप बिलकुल सही जगह है. But Disable Adsense Active करना थोडा कठिन है, ऐसे में मैं आपको पहले ही बता देता हूँ अगर आप Adsense Legal तरीके से Use कर रहे होंगे तभी वह Active हो सकता है. क्योकि Google Adsense Policy में यह साफ़ तौर पर लिखा गया है की अगर आप Adsense को सही तरीके से Use नहीं करते है. तो आपका Adsense Account Reactivate नहीं किया जायेगा.
Suspended Adsense Account Reactivate Kaise Kare (कैसे करे)?
अगर आप Adsense Account को सही तरीके से use कर रहे है और आपका Adsense Invalid Click या और किसी वजह से Disable/Deactivate हो गया है. तो आप Google Adsense Helpdesk को Account Reactivate करने के लिए Appeal कर सकते है. यानि Google Adsense आपको अपनी गलती सुधारने का एक मौका देता है. तो चलिए देखते है Suspended Adsense Account Reactivate Kaise Kare (कैसे करे)? और Appeal कैसे करते है.
स्टेप 1.
सबसे पहले आप Google पर Gmail account लॉग इन करे और इस लिंक पर क्लिक करे (आप वही Gmail लॉग इन करे जिससे अपने Adsense account create किया है). ” Invalid Activity Appeal”
स्टेप 2.
अब यहाँ पर आपसे पूछेगा, की क्या आपके पास Adsense Login Email या Adsense Publisher Id है. अगर आपके पास है, तो आप YES Select करके ID दर्ज करे. नहीं है, तो आप NO Select करे. (मैं आपको बिना Publisher ID वाले तरीके के बारे में यहाँ बता रहा हूँ).
स्टेप 3.
जैसे ही आप NO Select करेंगे, आपके सामने एक Appeal Form Link मिलेगा. आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप 4.
अब आपके सामने Adsebse Invalid Activaty Appeal का Form Open होकर आ जायेगा. जिसे आपको बहुत ध्यान से भरना होगा और यहाँ पर पूछे गए सभी सवालों का आप सही जवाब लिखे,
eg. यहाँ पर मैं आपको Suspended Adsense Account Reactivate Kaise Kare (कैसे करे)? इसके बारे Demo Form के बारे बता देता हूँ. वैसा ही आपको फॉर्म को भरना होगा.
- Name: Shailesh Chaudhary
- Contact Email Address: Shailesh@gmail.com
- Example URLs where you have placed your ads: https://www.techyukti.com/ or Youtube URL
- Site where you intend to place the ads: https://www.techyukti.com/
- Have you ever purchased traffic to your site: NO (अगर अपने ट्रैफिक Purchase किया है तो आप YES Select करे)
- How User get your site, Mobile App or youtube Channe? How do you Promote your content? : Users reach to my Site or Content via Google Search, Youtube Channel, Social Media Network (Facebook, twitter, Tumblr, etc). (आप जिस तरीके से अपने Website को promote करते है यहाँ पर उसके बारे में लिखे)
- Have your Website or Youtube channel ever violated the adsense Policies term & Condition? : My one youtube Channel video got one Copyright Stricke under Youtube Community Guideline. (अगर आपके चैनल या Website पर किसी और तरह से Stricke आया है तो आप उसके बारे में लिखे )
- What Changes will you implement to help improve ads traffic quality on your site?: I assure adsense and youtube to be genuine adsense partner. I Started using Adsense about two year ago and try to do Valid activity.
- Please include any data from your site, Mobile App & Youtube channel traffic logs or report? : Dear Google adsense, This is first time that my adsebse account disable due to invalid click. I could not record my Suspicious, traffic Logs & Reports. (अगर आपके पास कोई Report हो जिसके वजह से आपका Adsense account बंद हुआ है तो आप उसे यहाँ पर लिखे).
कुछ इस तरह से Appeal फॉर्म को भरने के बाद Submit कर देना है. उसके बाद 1 week के अंदर आपको Reply mail मिल जायेगा Adsense की तरफ से और एक बात ध्यान रखे मैंने केवल form भरने का Demo बताया है आप इसे Copy Paste ना करे. क्योकि अगर आपका Adsense account किसी और वजह से बंद हुआ होगा. तो वह Reactivate नहीं होगा.
- Google Adsense बैंक में पैसे कैसे Send करते है?
- Page Level Ads के होते है?
- Youtube से कमाए गए पैसो को कब और कैसे Bank में transfer करते है?
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Suspended Adsense Account Reactivate Kaise Kare (कैसे करे)? इसके बारे में बताया है. ऐसे में अगर आप Legally Adsense account का Use करते है और सही तरीके से Keywords (Legal) का use करते है. तो आपका Adsense Account Reactivate हो जायेगा. But Adsense account Activation Appeal फॉर्मेट को सही से भरना है और Future Google Adsense Policy Term & Condition के अनुसार ही, Video & Post बनाये ताकि आपके साथ आगे से ऐसा ना हो.