System Software Vs Application Software in Hindi, सभी इन्टरनेट पर अक्सर सर्च करते है की Software kaise Banaye (कैसे बनाये)? लेकिन क्या आप सभी को पता है Software kitane tarah ke hote hai (सॉफ्टवेर कितने तरह के होते है)? अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं है. मैं आप सभी को System Software Vs Application Software के बारे में अपने विचार शेयर करूँगा. जो की आप सभी के लिए बहुत Helpful होगा. Computer Hadware के बारे में सभी को पता होगा की CPU, RAM, Processor लेकिन System Software और Application Software के बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होगा.
System Software Vs Application Software:
Computer के दोनों तरह के Software Use होते है लेकिन System Software का काम अलग होता और Application Software का काम लगा होता है. अगर Application Software Computer में Install ना तो भी Computer को Use किया जा सकता है But अगर System Software Computer Install ना हो तो Computer को Use नहीं किया जा सकता है. तो आईये थोडा विस्तार से जानते है System Software Vs Application Software के बारे में,
System Software Kya Hai (क्या है)?
System Software एक ऐसे Computer Program होता है जो की Computer पर Hardware और Application Software को Run करने में Help करता है| System Software एक ऐसा Interface Provide करता है जिससे सभी Application Software Computer पर Run कर पते है और hardware का Use कर पाते है. अगर इसके Example की बात करे तो Operating System (Windows 10) और Drivers (Bluetooth, WLAN, Audio) सबसे Popular System Software जिन्हें हर कोई Use करता है| BIOS (Basic Input/Output System) भी इसका एक बहुत महत्वपूर्ण उदाहरण है जो की Computer में use होने वाले सभी Input/Output Device को manage करता है जैसे Mouse, Keyboard, Printer, Scanner etc.
Application Software kya hai (क्या है)?
Application Software, System Software की मदद से Computer पर Run करता है और यह किसी Specific Purpose के लिए होता है जैसे की MS Office, VLC Player, Video Editing Software, IDE, Educational Software.
System Software Vs Application Software में एक और सबसे बड़ा अंतर है System Software Background में Run करता है और इसे System Driver manage करता है जबकि Application Software को RUN करने के लिए End User का जरुरत होता है| जब भी Computer में आप कोई Task Perform करते है तो System Software और Application Software दोनों Execute होते है But हम सभी को केवल Application Software का Process Show होता है.
For Example- अगर आप Computer में VLC Player पर कोई Music Play करते है तो उस Music को Play करने के लिए आप Application Software यानि VLC का use करते है But System ये खुद से सोच लेता है की उस Music को Play करने के कौन-कौन से Drivers का जरुरत होगा. जैसे की Audio Driver, Video Driver
अगर आपके Computer में System Software Missing है तो आप application Software को RUN नहीं कर सकते है. इस तरह के Problem को बहुत देखा होगा कभी-कभी Audio Driver Missing होने के वजह से VLC Player में music Play करने बाद भी आवाज नहीं आता है जबकि आपके Computer का Speaker भी ठीक होता है.
System Software Vs Application Software के बारे मैंने यहाँ पर केवल इंट्रोडक्शन दिया है और थोडा आसान तरीके से बताया है अगर आप इसके बारे में पुरे Details से जानकारी चाहते है तो आप Software Engineering का Notes अच्छे से पढ़े और अगर आप Android, iPhone, Windows Phone के लिए Application या App बनान चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.