Tap Tap Apk download – Smartphones में gesture कण्ट्रोल दिए होते है. जिसके माध्यम से अगर फ़ोन को कही पर tap करके या fingers से इशारे करके कण्ट्रोल कर सकते है. Tap Tap App Download कैसे करे? इस सवाल का जवाब यहाँ पर इस पोस्ट मिलेगा और जो लोग मोबाइल गेमिंग से जुड़े है. उनके लिए पोस्ट बहुत हेल्पफुल होने वाला है.
Tap apk PUBG game से लेकर फ़ोन में screenshot लेने तक के लिए किया है और इसके इस्तेमाल से उस फ़ोन में भी Gesture कण्ट्रोल इनेबल कर सकते है. जिसमे यह फीचर नहीं दिया है अभी जितने भी लेटेस्ट smartphones launch हो रहे है उन सभी में Gesture control का फीचर मिलता है.
ऐसे में वह फ़ोन को smartly चला सकते है. जैसे की फ़ोन का साइज बड़ा होता है तो Selfie लेने में प्रॉब्लम होता है लेकिन अगर उसमे Gesture कण्ट्रोल दिया है. तो फ़ोन के पीछे tap करके selfie ले सकते है. Tap tap apk download करने के बाद फ़ोन में ऐसे बहुत से customization किये जा सकते है.
जैसे की PUBG game खेलते समय आप इसको सेट करके सकते है की फ़ोन को touch और gesture दोनों से कण्ट्रोल किया जा सके. ऐसे में अगर आपके फ़ोन में पहले से Tap feature नहीं दिया है तो ये काम आप Android app tap tap से कर सकते है. आईये इसके बारे में विस्तार से जानते है.
Tap Tap App क्या है?
यह एक एंड्राइड application है जो की किसी भी एंड्राइड फ़ोन में gesture feature enable कर देता है. जिससे फ़ोन के बैक पर tap करके screenshot, Assistant, Selfie, Phone call, Gaming control जैसे activity परफॉर्म की जा सकती है. Tap tap feature केवल iOS 14 में मिलता है ऐसे में डेवेलपर्स ने एंड्राइड Users के लिए
Tap, tap नाम से एक app बना दिया जो की बिलकुल iOS जैसा काम करता है. अगर कोई यूजर इसे फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेता है.तो वह फ़ोन कोई अपने gesture से कण्ट्रोल कर सकता है. फ़ोन को केवल एक बार टच करने से सेल्फी खींच सकता है, कैमरा ON कर सकता है. अगर चाहे तो Google assistant enable कर सकते है.
Features:
- Phone call received और cut कर सकते है.
- कैमरा ऑन कर सकते है.
- फ़ोन को mute, vibrate और ring mode पर सकते है.
- फ़ोन में installed किस भी App को चालू कर सकते है.
- Google Assistant को ओपन कर सकते है.
- Screenshot ले सकते है.
- Alarm बंद कर सकते है.
- गाना प्ले और पॉज कर सकते है.
Download Tap Tap APK Latest Version
अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन को स्मार्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए फ़ोन में Tap Tap latest App download करे. यह एक free application है जिसे XDA developer ने बनाया है. Android 7 या उससे ऊपर के सभी वर्शन में यह काम करता है और केवल 13MB का App है जिसे किसी भी इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है.
Name | Tap, Tap APK |
Publisher | Kieron Quinn (XDA Member) |
Version | v0.10.3 |
Size | 13 MB |
Updated | June 10, 2021 |
MOD Features | iOS 14 Back Tap Gesture |
Android Support | Android 7.0 to Android 11 |
Price | FREE |
यह आपको play store पर नहीं मिलेगा Tap, Tap APK download करने के लिए ये steps follow करे,
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करके XDA developer forum पर जाए.
- अब आप डाउनलोड Version 0.10.1 Beta पर क्लिक करे.
- यह आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा.
Tap Tap A[pp Install कैसे करे?
जब app play store पर नहीं होता है तो उसको install करने में हमें कुछ permission देने होते है. फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद जैसे आप tap tap apk पर क्लिक करेंगे यह इनस्टॉल नहीं होगा। इसके लिए पहले सेटिंग में जाकर परमिशन देना होगा फिर आप इसको एंड्राइड फ़ोन पर सही तरीके से इनस्टॉल कर पाएंगे.
सबसे पहले सेटिंग में जाये Unknown source enable कर दे.
- File manager ओपन करके downloads में जाये.
- Tap tap apk पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन ओपन होते ही Get started के बटन पर क्लिक करे.
- अब Next… Next करते जाए और आखिरी में सर्विस इनेबल कर दे.
Tap Tap App इस्तेमाल कैसे करे?
दूसरे app की तरह यह भी एक नार्मल एंड्राइड एप्लीकेशन है लेकिन इसके functions दुसरो से अलग है. Tap Tap app में मुख्य 4 फीचर्स मिलते है जिससे पूरे फ़ोन को कण्ट्रोल किया जाता है. इसी को मैनेज करके आप Gesture कण्ट्रोल सेट कर सकते है और चाहे तो फ़ोन में कोई भी फंक्शन ब्लॉक या इनेबल कर सकते है.
App को ओपन करते ही सबसे पहला काम करे, Gesture feature को इनेबल कर दे. जैसे ही इसे इनेबल करेंगे Double tap, Triple tap और Gates function इनेबल हो जायेंगे.
Double tap मतलब अगर आप फ़ोन के back पर दो पर टच करते है तो कौन सा App या service इनेबल होना चाहिए। जैसे की अगर आप चाहते है की फ़ोन कॉल उतना तो आप जैसे ही double tap option में जाकर फ़ोन कॉल सेट करेंगे यह सेटिंग शुरु हो जायेगा। जब भी किसी का फ़ोन आएगा आप फ़ोन के पीछे दो पर क्लिक करके उसे receive कर सकते है.
Tripe tap भी Double की तरह ही होता है लेकिन इसमें आपको 2 बार नहीं 3 बार क्लिक करने होंगे जैसे की अगर फ़ोन के पीछे तीन बार क्लिक करे तो कैमरा ऑन हो जाये.
Gates का इस्तेमाल gestures एक्टिवीटी को कण्ट्रोल करने के लिए होता है. जैसे की अगर फ़ोन का स्क्रीन बंद है तो gesture काम करना चाहिए या नहीं, कॉल पर है तो जेस्चर काम करना चाहिए या नहीं। ये सब सेटअप आप gates से कर सकते है.
दोस्तों, हमने यहाँ पर जाना की Tap Tap App download कैसे कर सकते है और फ़ोन को gesture से कण्ट्रोल करने के लिए कौन सा सेटिंग चालू करना होता है. इसके आलावा इसका एक alternative होता है इसे के नाम से जिसमे आपको PUBG games download करने और उसे चलाने के सभी उपाय मिल जाते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा हो अगर आपका कोई सुझाव या विचार है तो कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये.