क्या आप Telegram account delete करना चाहते है? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह है क्योकि यहाँ पर हम विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे की Telegram account delete कैसे करे? यानि अगर आप कोई और messaging app का इस्तेमाल कर रहे है तो इसे अपने टेलीग्राम अकाउंट को यहाँ बताये गए तरीके से बहुत आसानी के साथ बंद कर सकते है.
Telegram account delete करना एक परमानेंट तरीका है मतलब इससे आपके अकाउंट का पूरा डाटा डिलीट हो जायेगा और उसे आप वापस नहीं पा सकते है. अगर आप केवल कुछ समय के लिए टेलीग्राम से छुटकारा पाना चाहते है तो आप account delete करने की वजाय इसे deactivate करे ताकि बाद फिर से वही से शुरू किया जा सके.
इसके बारे में सभी जानते है की यह एक cloud based messaging platform है जो की PC, Web और mobile तीनो के लिए उपलब्ध है. Telegram तो Russia में बनाया गया था लेकिन इस समय यह Dubai का हो गया है और इस समय यह WhatsApp का सबसे बड़ा competitor है और security के हिसाब से बेहतर माना जाता है.
लेकिन इसमें कभी-कभी इतने चैनल और ग्रुप हो जाते है अकाउंट के साथ की यह हमें परेशानी होने लगाती है जिसकी वजह से हम Telegram account delete करना चाहते है. अगर आपका विचार कुछ ऐसा है तो आईये जानते है इसके स्टेप-स्टेप guide के बारे में
Telegram Account Delete कैसे करे?
स्टेप 1. Google पर जाकर https://my.telegram.org/auth URL ओपन करे.
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको delete account or manage apps का option मिलेगा जहा पर आपको telegram registered number दर्ज करना होगा.
स्टेप 2. OTP वेरीफाई करे.
आपके Telegram mobile app एक OTP code send किया जायेगा आप उसे दर्ज करे और अगले स्टेप में बढे.
स्टेप 3. Delete account पर क्लिक करे.
यहाँ पर आपको तीन अलग-अलग option देखने को मिलेंगे चुकी आपको Telegram account delete करना है इसलिए आप delete account वाले लिंक पर क्लिक करे.
स्टेप 4. Delete my account बटन पर क्लिक करके अकाउंट डिलीट करे.
ये फाइनल स्टेप है आप जैसे ही Delete my account बटन पर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा लेकिन इस बटन पर क्लिक करने से पहले आप एक बार फिर सोच ले जैसे ही अकाउंट डिलीट करेंगे आपका पूरा डाटा यानि message, मीडिया सब कुछ डिलीट हो जायेगा.
इस तरीके से आप का टेलीग्राम अकाउंट डिलीट हो जायेगा और आप इस app से फ्री हो जायेंगे इसी तरह आप और भी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने के तरीके बताये गए.
- Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- किसी भी फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करे?
Telegram Account क्यों डिलीट करे?
अगर आप कोई social media account delete करना चाहते है तो इसके लिए कोई तय तरीका नहीं है की वह बताये आप क्यों इसे डिलीट करे. क्योकि यह पूरी तरह से एक user पर निर्भर करता है. जैसे की अपने किसी के कहने पर टेलीग्राम डाउनलोड कर लिए लेकिन आपको इसके फीचर्स पसंद नहीं आ रहे है तब आप इसको डिलीट करने के बारे में सोच सकते है.
अगर कोई App जिसमे आपको security का issue लग रहा है तो आपके लिए यह एक technical कारण हो सकता है इसे डिलीट करने का लेकिन अभी टेलीग्राम को लेकर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला तो इसे डिलीट करने का एक ही कारण बचता है वो की आप इसे app से परेशान हो गए और आगे इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप इसे डिलीट करना चाहते है.
दोस्तों उम्मीद है आपको पूरी जानकारी मिल गया हो की Telegram Account Delete कैसे करना हो और आप ने फ़ोन से टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर लिया हो यह तरीका सबसे आसान है और आप को आसानी से अपने प्रॉब्लम का सलूशन मिल गया हो इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.