आज का हमारा topic है Telegram से पैसे कैसे कमाये? दोस्तों इस समय में हर कोई चाहता है कि वो घर बैठे अपने Mobile & Computer के माध्यम से पैसे कमा सके हम इतने ख़ुशकिस्मत है की technology इतनी आगे चली गई है कि हम घर बैठे भी पैसे कमा सकते है. कहीं सारे ऐसे mobile Apps है जो हमें बैठे बैठे ही पैसा कमाने का मौका देती है. जिनमें से कुछ apps fraud होते है तो कुछ विश्वसनीय आज हम आपको ऐसे ही एक विश्वसनीय apps के बारे में जानकारी देनेवाले है, इस app का नाम है Telegram.
अगर आप नहीं जानते है की टेलीग्राम क्या है? और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है तो सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है.
Telegram क्या है?
Telegram एक Messaging app है WhatsApp app की तरह ही यह भी एक लोकप्रिय Messaging app है. यह App Android, Windows, Linux, IOS आदि. में उपलब्ध है। इसमें हम audios, videos, photos, smileys और किसी भी प्रकार की files हमारे telegram उपयोगकर्ता contact को भेज सकते है.
इसके अलावा इसमें हमें Chat, New Group, Call, और Secret Chat जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है मैंने इससे पहले भी बताया है की Telegram क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
नोट: Telegram की विशेषता ये है कि, हम इसमें Group बनाकर लाखों मेंबर्स add कर सकते है. बिना किसी limitations के Secret Chat की बात करे तो यह भी telegram का ख़ास feature है। इसमें हम अपने किसी भी contact के साथ secret chat कर सकते है. इस app में New Channel नाम का एक विकल्प उपलब्ध है, इसके माध्यम से हमें पैसा कमाने का मौका मिलता है. आज हम इसी के बारे में विस्तार से जाननेवाले है.
Telegram Channel कैसे बनाये?
मोबाईल के जरिये Telegram से पैसे कैसे कमाये? इसके बारे में आपको बतायेंगे – इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Telegram channel create करना होगा channel create करने के लिए नीचे दी गई step को फॉलो करे.
Step 1. Telegram App को डाउनलोड करे और start messaging पर क्लिक करे.
Step 2. अब आप मोबाइल के माध्यम से अपना अकाउंट बनाये और OTP वेरीफाई करे फिर आप रेडी हो जायेंगे चैनल बनाने के लिए.
Step 3. अब आप स्लाइड पर क्लिक करे यहाँ पर Create New Channel का Option मिलेगा इस पर क्लिक करे.
Step 4. क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा इसमें आपको अपने चैनल का नाम और Description डालना है और ऊपर राईट मॉर्क (√) पर क्लिक करना है.
Step 5. अब आपका Telegram Channel create हो गया है और आप लिंक के माध्यम से नए लोगो को ऐड कर सकते है.
Telegram से पैसे कैसे कमाए?
यहाँ पर मैं कुछ कॉमन तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके लोग इस समय पैसे कमा रहे है. ऐसे में अगर आप अपने चैनल को ग्रो कर लेते है तो आप भी पैसे कमा सकते है इन माध्यम का इस्तेमाल करके.
- Link Shorter: – अगर आपका चैनल मूवीज, वेब सीरीज आदि. प्रदान करता है तो आप जिस किसी वेबसाइट से कंटेंट ले रहे हो वहाँ की link को आपको link shorter वेबसाइट के जरिये short कर अपने चैनल में add करना है। कोई यूजर आपके चैनल पर आकर आपके किसी लिंक पर क्लिक करता है तो link shorter वेबसाइट द्वारा कुछ Advertisement शो होगी और उसके पैसे आपको मिलेंगे.
- Earning App Sharing: – आप अपने चैनल पर Earning app की लिंक share कर पैसा कमा सकते है.
- कहीं सारे ऐसे Earning app है जिसमें रजिस्टर करने के बाद वो आपको Referral link प्रदान करती है इसके जरिये जब कोई भी यूजर आपके लिंक पर क्लिक करता है तो आपको इससे काफी अच्छी कमाई हो सकती है.
- Affiliate Marketing :- Affiliate Marketing सबसे लोकप्रिय तरीका है earning के लिए आप किसी भी affiliate प्रदान करनेवाले वेबसाइट से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स की लिंक अपने चैनल पर लगाकर अच्छी earning कर सकते है. अगर कोई यूजर आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक कर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो इसके बदले उस वेबसाइट द्वारा आपको कुछ commission दिया जाता है. Like Amazon, Flipkart आदि.
- Sponsorship :- कहीं सारी ऐसी apps है जो अपने app का promotion करने के लिए आपको sponsor करती है. कहीं सारी apps आपको affiliate के जरिये और अपने apps के download बढाने के लिए आपको commission देती है.
- Promotions:- अगर आपके Subscribers ज्यादा है तो कहीं सारे नये Telegram चैनल यूज़र्स और जिनके चैनल पर subscribe कम है वो अपने चैनल को promote और grow करने के लिए आपको paid करते है। इसके अलावा आप किसी के YouTube चैनल और ब्लॉग/वेबसाइट को भी promote कर आसानी से अच्छी earning कर सकते है.
- Education Channel :- वर्तमान में कहीं सारे ऐसे students है जो इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करते है आप telegram पर education channel create कर वहां education संबंधित courses और notes sell कर अच्छी कमाई कर सकते है.
- Sell Telegram Channel :- इस तरीके का उपयोग कर कहीं यूज़र्स पैसे कमा रहे है. यहाँ आपको कोई भी चैनल बनाकर उसे grow कर उसे किसी और को sell करना होता है.
इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल को ग्रो करना होगा और मैंने यहाँ पर कुछ तरीके बताये है.
Telegram Channel Grow कैसे करे?
Telegram में चैनल बनाना तो आसान है लेकिन सिर्फ channel बनाने से और उसमें कंटेंट डालने से या फिर किसी और तरीके से आपकी कमाई शुरू नहीं होगी इसके लिए आपको अपने चैनल को grow करना पड़ेगा आसान भाषा में कहे तो आपको अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा subscribers लाने होंगे और तभी जाकर आप एक अच्छी खासी earning कर पाओगे.
आज हम आपसे कुछ ऐसे तरीके साझा करेंगे जिसके जरिये आप कुछ हद तक अपने चैनल को grow कर सकोगे –
- Channel Name : सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस तरह के contentअपने चैनल पर publish करनेवाले है। अगर आप मूवीज संबंधित कंटेंट डाल रहे है तो आपके चैनल का नाम भी उसी से जुड़ा होना चाहिए. इसके कारण लोग जब भी movies वगैरा सर्च करेंगे तो उनको आपके चैनल का नाम दिखने की संभावना होती है.
- Most Search : अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हो की, किस topic पर चैनल बनाना है तो आप ये पता करे की Telegram पर यूज़र्स किस topic को ज्यादा सर्च करते है। आप उस हिसाब से भी अपना चैनल create कर सकते हो.
- Sharing : आप अपने चैनल की लिंक अपने Facebook, Instagram, Twitter आदि. अकाउंट में share कर अपने चैनल को grow कर सकते है.
- अगर आपका कोई YouTube चैनल है तो आप अपने YouTube के वीडियो के description में telegram चैनल का लिंक share कर सकते है.
- Paid Promotion : आप किसी अन्य telegram channel यूज़र्स जिसके subscribes ज्यादा है और अच्छी खासी traffic generate हुई है उसको contact कर अपने चैनल को promote कर सकते है, इसके बदले आपको उसको कुछ पैसे देने पड़ेंगे.
- Cross Promotion : Cross Promotion अपने चैनल को grow करने के आसान तरीकों में से एक है. इसमें आपको अपने चैनल के ही category वाले किसी अन्य यूज़र्स के साथ जुड़ जाना होता है। मान लीजिए आपका Web Series का चैनल है और आपके 50-100 subscribers है और किसी दूसरे यूज़र्स के भी समान category में 50-100 या उसके आसपास subscribers है, तो आप दोनों एक दूसरे के लिंक अपने चैनल पर share कर एक दूसरे का चैनल grow करने में मदद कर सकते है.
- Regular Post : आपको अपने चैनल को grow करना है तो आपको अपने चैनल पर regular post डालनी होगी.
- Thumbnail/Image : जो भी आप कंटेंट post कर रहे हो उसका एक आकर्षक और बेहतरीन thumbnail/image जरूर रखें.
दोस्तों यहाँ पर हमने Telegram से पैसे कमाने के बारे में सीखा और हम इस तरीके से ऑनलाइन इनकम कर सकते है. हालाकिं आपको इसके थोड़ा काम करना होगा क्योकि टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना आसान है लेकिन पैसे कामना आसान नहीं है. लेकिन यह एक अच्छा तरीका है और आप इससे पैसे कमा सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये