आज मैं आपको यहाँ पर बताने वाला हूँ किसी भी Text को आवाज में कैसे Convert करे (Text to Speech Convert Kaise Kare )? अगर आप किसी भी लिखे हुए Text को Voice में convert करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि बहुत से YouTube Channel ऐसे है जो Text to Speech Trick का Use करके लाखो रुपये कमा रहे है. अगर आप भी Text को आवाज में Convert करके पैसे कमाना चाहते है और किसी भी Text को Convert करके Voice में Record करना चाहते है. तो आप इस Trick को अच्छे से पढ़े और यहाँ पर बताये गए सभी Tips को अच्छे से Follow करे.
Indiadict Text to Speech:
यह एक online Tool Website है जो की किसी को Text को Voice में Convert करता है. इस Website में इसके अलावा भी बहुत से Features है. जैसे की English to Hindi या English to और किसी भी Language में Convert कर सकते है. Indiadict बिलकुल Free Tool है और इसको Download करने की भी जरुरत नहीं है. बस आपको जो भी Text Convert करना है आप उसे Copy करके यहाँ पर paste कर दे. उसके बाद आप उसे बहुत आसानी से Voice में Convert कर सकते है.
Text to Speech Convert Kaise Kare (किसी भी TEXT को आवाज में कैसे कन्वर्ट करे)?
आप में से बहुत से लोगो ने पहले भी Text to Speech Convert करने की कोशिश किया होगा लेकिन अपने देखा होगा की वह Tool सही से Text को Voice में convert नहीं कर पा रहा है. लेकिन Indiadict का मैंने use किया है यह बहुत अच्छे से Text को आवाज में Convert कर सकता है. लेकिन इसमें एक Limitation है आप एक बार में केवल 1000 Word को आवाज में बदल सकते है. अगर आपको 1000 Word से ज्यादा Text Convert करना है, तो इसके लिए आपको 2 Audio file बनाने होंगे यानि की 1000 Word= 1 Audio File. तो चलिए देखते है..
स्टेप 1. सबसे पहले आप http://www.indiadict.com/web/text-to-speech.html इस वेबसाइट को ओपन करे. जैसे ही आप Open करेंगे आपको कुछ इस तरह से Interface मिलेगा.
स्टेप 2. अब आप यहाँ पर जिस Text को आवाज में Convert करना चाहते है आप उसे Copy करके यहाँ Paste करे.
स्टेप 3. Text Paste करने के बाद आप नीचे Language से Hindi सेलेक्ट करे अगर अपने Hindi Text Copy किया है और उसके बाद Speed से Normal Select करे. फिर आप Convert पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4. यहाँ पर आपका Text, Speech में Convert हो गया है. आप अब उसका Mp3 File Download कर सकते है.
Text to Speech Convert करने के फायदे:
आज के समय में Internet से पैसे कमाने वालों के लिए Text to Speech Converter Tool का बहुत फायदा है. इस Tool के help से आप किसी भी Text को आवाज में बदल सकते है और बाद use Image के साथ Edit करके Video में Convert कर सकते है. इस समय YouTube पर ऐसे बहुत से Tech Tricks, News, Health Tips के channel है जो इसी tricks का use करते है. इसके साथ Students के लिए भी इस फायदा है, वह अपने Notes को Audio में Convert करके Phone में Save कर सकते है और जब भी जरुरत हो तो Notes सुन सकते है.
दोस्तों, Text to Speech Convert Kaise Kare (किसी भी TEXT को आवाज में कैसे कन्वर्ट करे)? इसके बारे में लगभग सभी लोगो को पता होना चाहिए. अगर आप Student है तो आप AI Based Text to Speech Converter पर Project बना सकते है. या फिर आप Internet से पैसा कमाने चाहते है YouTube पर Video बनाना तो आप इस Trick का Use कर सकते है. उम्मीद है आपको यह Trick आपको पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा होगा. इस Tool के बारे में अपने सुझावौर विचार comment में जरुर बताये.