TechYukti.com के इस पोस्ट में हम जानने वाले है Top 10 Benefits of Paytm Mobile Wallet कुछ ऐसे advantages के बारे में जिसका फायदा अपने शायद कभी नहीं उठाया होगा और शायद आप उनके बारे में जानते भी नहीं होंगे. अगर आप भी अपने phone में कोई payment wallet use करते है तो यह post आपके लिए उपहार हो सकता है.
Mobile wallet app India में सबसे तेजी के साथ popular होने वाले mobile technologies में से एक है. अगर किसी व्यक्ति के पास smartphone हैं तो उसके phone में Paytm wallet app जरुर installed होगा.
लेकिन ज्यादातर लोग केवल payment wallet apps के 10% से 20% features का ही इस्तेमाल करते है जब की payment send और receive करने के अलावा इनमे ऐसे features जो एक user के लिए बहुत features है. हम आपको कुछ ऐसे top mobile wallet features के बारे में बताएँगे जो कर किसी के लिए फायदेमंद है और हमेशा के लिए.
Top 10 Benefits of Mobile Wallet In India:
Digital payment के मामले में India दुनिया के साथ तेजी से बढ़ रहे देशों में से एक है और अब शहर ही नहीं बल्कि गाँव में भी आपको shop पर ‘Paytm accepted here’ का board मिल जायेगा. जैसे-जैसे user बढ़ रहे है वैसे-वैसे नए-नए payment wallets भी देखने को मिलते है.
लेकिन अभी भी users का trust payment के मामले में केवल कुछ wallets पर है और हम यहाँ पर उन्ही के ही फायदों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
Top 10 Benefits of Paytm Wallet:
यह सबसे आसान और सबसे ज्यादा use होने वाला mobile wallet है और Delhi, Noida जैसे शहरों के साथ-साथ देश के तमाम शहर और टाउन में कोई भी व्यक्ति Paytm से payment कर सकता है. इसका मुख्य रूप से use wallet (Indirect payment) के रूप में होता है और हमने पहले भी इसके बहुत से updated features के बारे में जाना है जिसमे से कुछ हैं.
ये सभी beginner Paytm benefits है लेकिन अब जानते है कुछ Latest और updated benefits के बारे में,
No.1: अगर कोई व्यक्ति ज्यादातर लेन-देन अपने Paytm wallet से करता है तो उसे बहुत से extra cashback offers मिलते है. जो की उसे किसी notification के तौर पर नहीं बताये जाते है ये सभी उसके account से जुड़े My offer section में चलते है. My offer दिए जाने वाले offer travel, movie, food, ticket और direct cash के लिए होते है अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आपको wallet का extra benefit मिल पायेगा.
No. 2: यहाँ पर week और month के हिसाब से अलग-अलग super deal ‘Buy one get one free’ offers चलते रहते है. इससे आप बहुत से useful product, ticket, meals पर 50% discount यानि एक की खरीद पर एक free पा सकते है.
No. 3: Paytm हर day और week के हिसाब से 1 rupee deal offer देता है इसमें आपको बहुत से ऐसे electronic और daily use products मिल जायेंगे जो की आपको 100 से 200 रुपये में कही पर मिलते है. यह Paytm wallet top benefits में से एक हैं जिसके बारे बहुत कम लोग जानते है.
No. 4: Mobile wallet का सबसे अच्छा advantage होता है की इसमें हम केवल bank या wallet में पैसे send या receive नहीं कर सकते है बल्कि इसके साथ बहुत से जगह पर mobile wallet transactions system का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे की electricity bill payment online, Gas Bill, education fee, mobile recharge, insurance installment, EMI Installment इत्यदि के लिए में पेमेंट कर सकते है और इनमे हमें cashback भी मिल जाता है जो की offline करने से कभी नहीं मिलेगा.
No. 5: Paytm free deals, यह क्या है? इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है और बहुत से लोगो को इस features के बारे में पता है लेकिन वो इस्तेमाल करना नहीं जानते है. मेरे हिसाब से Paytm wallet top 10 advantages में से यह सबसे अच्छा है.
Free deals में आपको कोई product free में नहीं मिलता है बल्कि free coupon मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप flat cashback पा सकते है. आप इन offers को free में pick करे और product purchase करते है समय offers का इस्तेमाल करे.
No. 6: Books जैसे soft copy में हो या hard copy के रूप में हो हर जगह इनका price high होता है लेकिन अगर आप थोडा सा smart बने तो आप online/offline सस्ते में किसी भी course के लिए सबसे में test series और books पा सकते है Paytm से
No. 7: क्या vehicle है? शायद हा या ना लेकिन अगर हैं तो आपको RTO office में जाकर challan के लिए चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. आप Paytm से online traffic challan submit कर सकते है.
No. 8: Event ticket यह आपको cashback तो नहीं दे सकता है लेकिन इससे आप अपने शहर में होने वाले कुछ ऐसे event में जा सकते है जिसके बारे में आप शायद जानते भी ना हो, यहाँ पर आपको ongoing सभी events के बारे में जानकारी मिल जयेगा और आप यहाँ से online ticket खरीद कर से जा सकते है.
No. 9: हर के व्यक्ति जो business करता है, job करता है अपने income के कुछ पैसे बचाकर LIC जैसे insurance policies में जमा करता है. लेकिन बहुत बार agent उन्हें धोखा दे देते है और उनके account में पैसे ही नहीं ज़मा करते है. लेकिन अगर आप चाहे तो ऐसे धोखे से बच सकते है क्योकि Paytm में आपको feature मिलता है जिससे आप अपने LIC account को track कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो online payment भी कर सकते है.
No. 10: Train PNR status जानने के लिए और live train tracking के लिए हम बहुत से अलग-अलग websites और mobile app का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर हमारे phone में Paytm installed हैं तो आपको किसी website पर जाने की जरुरत नहीं है आप यहाँ पर train और ticket के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.
दोस्तों, ये हैं Top 10 Benefits of Paytm Wallet जो की आप शायद ही कभी use करते होंगे अगर आप 60% से 80% mobile wallet का फायदा उठा पाते है तो आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है और उम्मीद है आपको यह tips आपको पसंद आया हो और आप इसका कुछ advantage ले सके अगर इसके अलावा आप किसी और feature के बारे में जानते है तो कमेंट में जरुर बताये.