पिछले कुछ दिनों में मोबाइल कंपनी ने Mobile Charging Speed पर बहुत ही काम किया है, जहाँ पहले एक मोबाइल को चार्ज करने में बहुत समय लगता था, अब आप मात्र 1 घंटे से भी कम समय में ही अपने मोबाइल को Full Charge कर सकते है.
अगर आपके मोबाइल का Fast Charger ख़राब हो जाता है और आप दूसरा Original Charger खरीदने जायेंगे। तो उसकी कीमत बहुत अधिक बता दी जाती है, उन्ही चार्जर के स्थान पर आप दुसरे फ़ास्ट चार्जर भी खरीद सकते है हमने यहाँ पर आपको Top 10 Fast Charger के बारे में बताया हुआ है.
हमने अपनी इस Best Fast Charger की लिस्ट में Type C, Micro USB Charger और iPhone Charger को भी शामिल किया है। यदि आप इन चार्जर को खरीदना चाहते है तो उन सभी के लिंक भी दिए है जिनसे आप डायरेक्ट उसके पेज पर पहुच सकते है.
Fast Charger का मतलब क्या होता है?
दोस्तों जैसा कि आपको इसके नाम को ही पढ़कर मालूम चल जा रहा होगा कि Fast Charger का मतलब ये होते है, जिस चार्जर के मदद से आपका मोबाइल बहुत तेजी से चार्ज हो सके उसे ही Fast Charger कहा जाता है.
मगर कुछ लोग ये गलती कर देते है कि मार्किट से Fast Charger खरीद लाते है और अपने फ़ोन को चार्ज करते है, जबकि आपको सबसे पहले ये चेक करना होता है कि आपका मोबाइल कितनी Fast Charging Support करता है.
जैसे कि कुछ मोबाइल में केवल 18W Charging Support होती है तो कुछ मोबाइल में 65W की चार्जिंग Support हो जाती है, अब ये आपको देखना है कि आपका मोबाइल किस चार्जिंग को Support कर पाता है.
अगर आप आप अपने मोबाइल को 65W के Charger से चार्ज करेंगे जबकि आपका मोबाइल को केवल 18W तक ही Support करता है तो ऐसे में आपका मोबाइल की बैटरी ख़राब भी हो सकती है.
इसीलिए आपका सोच समझकर ही मोबाइल चार्जर खरीदने चाहिए, अगर आपको इनके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़िए जिसमे Charging के बारे में सभी चीज़े बताई हुई है.
Top 10 Fast Charger की लिस्ट:-
Charger Name | Purchase Link |
---|---|
1. AmazonBasics 18W Dual Port | Check Price |
2. TROST 6 A Mobile 65W SUPER VOOC | Check Price |
3. QianLink 45W USB-C Charger | Check Price |
4. Mi Super Fast Charger 67W | Check Price |
5. PD Charger for iPhone Original 20W | Check Price |
6. FLiX Storm QC 3.0 | Check Price |
7. iPhone Charger 20W | Check Price |
8. Oraimo 18W USB & Type-C | Check Price |
9. Syska 10 W 2 A Mobile WC-2A | Check Price |
10. MIFKRT 30W 5V/4A VOOC Charger | Check Price |
1. Amazon Basics 18W Dual Port
कुछ मामलो में USB Cable तो ठीक रहती है मगर उसका Charging Adaptor खराब हो जाता है अब आपको एक नए Fast Charger की जरूरत पड़ती है।
उस स्थिति में आप इस AmazonBasics की Fast Charger को खरीद सकते हैं इसमें 18W की Fast Charging मिलती है जिसके सहायता से आप अपने स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल, ब्लूटूथ स्पीकर या हेडफोन जैसी चीजों को आराम से चार्ज कर सकते हैं।
इस एडाप्टर की सबसे अच्छी खास बात यह है कि इसमें Dual Port दिए गये है, आप USB Type C & USB Type A दोनों प्रकार की चार्जिंग केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे तो अधिकतर मोबाइल के साथ USB Type A to Type C की चार्जिंग केबल ही दी जाती है मगर Flagship Smartphone जैसे Samsung उनमे Type C to Type C Charging Cable मिलती है।
चार्जर की बिल्ड क्वालिटी बहुत ही अच्छी और ना ही इसमें किसी भी प्रकार का Heating Issue होता है अगर आप इस चार्जर को खरीदना चाहते हैं तो ऊपर आपको लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करके आप इसे खरीद पाएंगे।
2. TROST 6 A Mobile 65W SUPER VOOC
अगर आप का Oneplus Mobile का चार्जर खराब हो गया है तो उसके स्थान पर आप इस वाले चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह देखने में बिल्कुल ओरिजिनल चार्जर के जैसा लगता है।
यदि आपका ही मोबाइल 65W की चार्जिंग Support कर पाता है तो आप इसे खरीद सकते हैं। यह आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा जिओ 6 एंपियर की चार्जिंग को Support करता है।
मात्र ₹699 में आपको एडेप्टर और यूएसबी केबल दोनों ही दिए जाते हैं जिसकी कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है, ये opop, Vivo, Realme, Mi, Oneplus इन सभी डिवाइस में Support करता है।
अगर आपका मोबाइल भी 65W Charging और Type C Support करता है तो आप इसे खरीद सकते हैं इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है।
3. QianLink 45W USB-C Charger
Samsung के जितने भी Flagship Smartphone होते हैं उनमें Type C to Type C USB Cable इस्तेमाल की जाती है, अगर आप इसका ओरिजिनल चार्जर खरीदने जाएंगे तो वह आपको बहुत महंगा मिलेगा।
यह एक 45 वाट का Fast Charger है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी USB Type C Device को चार्ज कर सकते हैं, इस चार्जर के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल को मात्र 50 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
इसके साथ देंगे USB Cable दी जाती है उसकी लंबाई 5 फिट की है। जिससे अगर आपके घर में इलेक्ट्रिक बोर्ड थोड़ी दूरी पर लगा हुआ है तभी भी आप आराम से अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे।
4. Mi Super Fast Charger 67W
Mi इन दिनों अपने फास्ट चार्जिंग के नाम से ही पहचाना जा रहा है इन्होंने अपने बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च की है, जिनमें आप अपने उस मोबाइल को मात्र 45 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज कर सकते हैं।
तो उस तरह के Mi Smartphones के लिए ही है चार्जर बनाया हुआ है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ऐमेज़ॉन के वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इसमें आपको एक 67W Adaptor और USB Type C मिलते हैं यह बिल्कुल ओरिजिनल चार्जर के जैसा ही काम करता है इसका Output 6A का है।
यह सभी एंड्राइड मोबाइल जिसमें Type C चार्जर दिया जाता है उनके लिए Compatible है, यदि किसी कारणवश आपको यह चारजर पसंद नहीं आया तो 7 दिनों के अंदर आप इसे वापस भी कर सकते हैं।
5. PD Charger for iPhone Original 20W
अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आपको यह बात बहुत अच्छे से मालूम होगी की आई फोन के चार्जर इतनी आसानी से मार्केट में नहीं मिल पाते हैं, और जो चार्जर मिलते भी हैं तो उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है।
यदि आपको अपने आईफोन के लिए सस्ते में Fast Charger चाहिए तो आप एक बार इस 20W पाली आईफोन Fast Charger को देख सकते हैं यह आईफोन 12 को 50 प्रतिशत चार्ज करने में केवल 30 मिनट लगाता है।
एप्पल के जितने भी मोबाइल और टेबलेट है उन सभी के लिए यह चार्जर सही रहेगा और इसके साथ में आपको चार्जिंग एडेप्टर और केबल दोनों ही दिए जाते हैं।
आप इसे ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर मंगा सकते हैं इसके साथ आपको 6 महीने की वारंटी भी दी जाएगी, यदि चार्जर में कोई भी समस्या आती है तो उसके लिए आप इनके टेक्निकल टीम से बात कर सकते हैं।
6. FLiX Storm QC 3.0
कई बार ऐसा हो जाता है कि हमें कहीं बाहर जाना होता है और गलती से हम अपने मोबाइल चारजर को घर पर ही भूल जाते हैं तो इस स्थिति में अब दोबारा से नई साल से खरीदने की जगह पर आप इस सबसे सस्ते Fast Charger को खरीद सकते हैं।
इस चार्जर की खास बात यह है कि यह आपको कम कीमत में मिल जाता है और मोबाइल को भी फास्ट चार्ज करता है, इससे आप 18 वाट की चार्जिंग कर सकते हैं।
यह शॉर्ट सर्किट और ओवरकरेंट जैसी चीजों से भी बचाता है और कई बार ओवरलोड होने के कारण चार्जर खराब हो जाते हैं, तो इस तरह की समस्याएं इस चार्जर के साथ नहीं होंगी।
बस इस चार्जर की बिल्ड क्वालिटी बाकी चार्जर के जैसी नहीं है इसीलिए हमने इसे आपको अपने एस Best Fast Charger की लिस्ट में छठे स्थान पर रखा है।
7. iPhone Charger 20W
हमारे इस Best Fast Charger की लिस्ट में एक और iphone Fast Charger शामिल है हमने इसे अपने लिस्ट में इसलिए जोड़ा है, क्योंकि ये पहले वाले से थोडा सस्ता चार्जर है अगर आपका बजट थोडा कम है तो आप इसे खरीद सकते है।
वैसे तो इस चर्चा की थी Charing Speed 20 वाट की है अगर आप इस चार्जर से अपने मोबाइल को केवल 15 मिनट चार्ज करते हैं तो आप आराम से 4 घंटे तक अपने मोबाइल को इस्तेमाल कर पाएंगे।
ऐसा देखा गया है कि जो आईफोन के साथ ओरिजिनल चार्जर दिए जाते थे उनसे भी यह 3 गुना तीन-चार दिन करता है।
8. Oraimo 18W USB & Type-C
ये है Oraimo Company के तरफ से आपने वाला 18W का Fast Charger अगर आपको कोई ऐसा चार्जिंग एडेप्टर चाहिए जिसमें एक साथ दो मोबाइल को चार्ज किया जा सके तो उसके लिए आप इस चार्जर को खरीद सकते हैं।
इसमें आपको Charing Speed भी बहुत अच्छी मिलेगी साथ ही में आप अपने दो मोबाइल को एक साथ चार्ज कर पाएंगे यह चार्जर आपको अमेजॉन वेबसाइट पर मिल जाएगा।
जिसे अगर इस्तेमाल करने के बाद भी आपको यह पसंद नहीं आता है तो आप 7 दिनों के अंदर इसे बदल सकते हैं।
जब आप दो मोबाइल को एक साथ चार्ज करेंगे उस समय पर Charing Speed थोड़ी कम हो जाती है, क्योंकि आप एक साथ दो मोबाइल को चार्ज कर रहे होते हैं।
9. Syska 10 W 2 A Mobile WC-2A
इस कंपनी के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते होंगे यह Electronic Products बनाती है, फिलहाल इन्होंने मोबाइल चार्जर भी बनाने शुरू कर दिए हैं। अगर आपको एक अच्छे Micro USB Charger की जरूरत है तो आप इसे खरीद सकते हैं।
यह 10 वाट की चार्जिंग के Support करता है और उसके साथ जो यूएसबी केबल दी जाती है। वह 1 मीटर की है यह आपके सभी एंड्राइड मोबाइल के लिए बनाई गई है जिनमें भी Micro USB Charger दिए जाते थे।
मैसेज तो धीरे-धीरे यह बंद होते जा रहे हैं इनके स्थान पर अब सभी एंड्राइड मोबाइल में आपको Type C चार्जिंग पोर्ट ही देखने को मिलेंगे।
10. MIFKRT 30W 5V/4A VOOC Charger
जरूरी नहीं है कि जिन मोबाइल में Type C Port दिए गए हैं उनमें ही फास्ट चार्जिंग Support करती हो कुछ ऐसे मोबाइल भी थे जिनमें Micro USB Port थे और वह फास्ट चार्जिंग Support करते थे जैसे कि Realme 3 Pro.
अगर आप भी अपने मोबाइल के लिए एक Best VOOC Charger देख रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं इस वाले चार्जर को मैंने खुद भी इस्तेमाल किया हुआ है यह बहुत अच्छे तरीके से काम करता है।
इसमें आपको 30 वाट की चार्जिंग मिलती है और इसके बल का इस्तेमाल करके आप अपनी कंप्यूटर या लैपटॉप से डाटा भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion:-
अगर आप अपने मोबाइल के लिए एक Fast Charger की तलाश में थे तो आपके लिए हमने यहां पर कुछ Best Fast Charger के बारे में बताया हुआ है। अगर आपको इनमें से कोई भी चार्जर पसंद आता है तो आप उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
हमने आप लोगों के लिए यहां पर कुछ सबसे अच्छे चार्जर खोज कर निकाले जिन्हें अमेजॉन और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर अच्छी रेटिंग दिए गए हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं या अगर आपको कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।