आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति के पास एक Smartphone है और वह Google को भी जानता है कि Google क्या होता है। और इसका उपयोग भी उसने कभी ना कभी कहीं ना कहीं जरूर किया होगा इसी बीच ऐसी अनेक सारी जानकारी जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा हो दोस्तों Google जिसमें हम हमारी जो भी जानकारी सर्च करते हैं वह हमें तुरंत मिल जाती है Google हमें ऐसे ही ऐड दिखाता है जैसी जानकारी हम Google में Sreach करते हैं हमारी पसंदीदा चीजें हमें Google में Ads के रूप में दिखाई देती है इसके अतिरिक्त में हमारी कई सारी जानकारी जो कि गूगल को पता है जैसे हम कहां रहते हैं इससे जुड़ी हुई और भी अन्य जानकारियां Google आपकी कई सारी इनफार्मेशन को सेव करता है जिसके लिए वह महत्वपूर्ण Urls का उपयोग करता है।
इन्हीं महत्वपूर्ण URLs के लिए आज का यह लेख है ताकि आपको इन महत्वपूर्ण URLs की जानकारी हासिल हो सके और आप भी इनका उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकें। ऐसी अनेक सारी चीजें हैं जिनका हमें पता नहीं है लेकिन उनका उपयोग हमारे लिए बहुत ही जरूरी होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि जब आप पहली बार Username और Password दर्ज कर देते हैं और उसे वहां से सेव कर देते हैं तो उसके बाद अगली बार जब आप उसे फिर से Login करते हैं तो वहां पर आपको यूजर नेम और Password सीधा ही मिल जाता है और एक क्लिक में ही आप उसे Login कर लेते हैं आपको कोई भी यूजर नेम और पासवर्ड डालने की जरूरत ही नहीं पड़ती है तो आखिर में यह सिस्टम क्या है। इसके अतिरिक्त भी और भी कई साई अन्य चीजें हैं।
तो दोस्तों Top 10 Google URLs से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साबित होगी इसलिए आपको Top 10 Google URLs इस जानकारी को अंतिम शब्द तक पढ़ना है ताकि इस जानकारी को जानकर आप भी इसका फायदा उठा सकें।
Top 10 Google URLs
Top 10 Google URLs तथा उनकी विस्तार पूर्वक जानकारी को नीचे बताया गया है यह ऐसे यूआरएल हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो लेकिन अधिकतम व्यक्तियों को इनके बारे में पता नहीं है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण URLs है जिनकी आवश्यकता कभी भी किसी भी वक्त पड़ सकती है इसलिए आपको इनके बारे में जानकारी को जान लेना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप इनका उपयोग कर सके।
Possword.google.Com
हम अपने मोबाइल में कई सारे Account को Login करते हैं जहां पर यूजर नेम तथा पासवर्ड की मांग की जाती है तो दोस्तों गूगल आपके Username और Password को सेव कर लेता है वह अपनी एक अलग लिस्ट बनाता है जिसमें सभी Username और Password को सेव करके रखता है अब अगर आप उन सभी यूजर नेम तथा पासवर्ड को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर एक Link दिया गया है जिसके जरिए आप यूजर नेम तथा पासवर्ड देख सकते हैं। जितने भी आपके द्वारा इंटर किए गए पासवर्ड है वह सारे आपको दिख जाएंगे।
इस लिंक के द्वारा आपको यह फायदा होता है कि आपको उन सभी Username और Password के बारे में पता चल जाता है जिन्हें आप भूल चुके होते हैं इस लिंक के द्वारा यहां से आपको तुरंत Username तथा Password का पता चल जाता है और आपका ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होता है।
www.google.com/setting/ads
आज के समय में गूगल पर हर कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार जानकारी को सर्च करता है गूगल के द्वारा उस व्यक्ति के लिए Profile बना दी जाती है उस प्रोफाइल के अंतर्गत उस व्यक्ति से जुड़ी संपूर्ण जानकारी रहती है जैसे कि उसकी उम्र क्या है नाम क्या है Gender क्या है इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त आप जिन वेबसाइट पर Visit करते हैं जिन Website में इंटरेस्ट रखते हैं उन सभी की Google एक Profile बना देता है Google के द्वारा बनाई गई Profile को अगर आप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर Link दे दिया गया है जिसके माध्यम से आप जानकारी को देख सकते हैं।
Google आपके Intrest के हिसाब से कि आपको Ads दिखाता है ताकि आप दिखाए गए ऐड की Service का उपयोग कर सके आपको उसके बारे में भी पता चल सके।
google.com/takeout
अपने दैनिक जीवन में रोजाना ही अपने Mobile का उपयोग करते हैं लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हमारे मोबाइल से हमारा सारा डाटा डिलीट हो जाता है और अब हम सोच लेते हैं कि हमारा Data हम नहीं पा सकते हैं लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है कुछ ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने डिलीट हुए डाटा को पा सकते हैं देखिए गूगल आपके संपूर्ण डेटा को अपने पास सेव करके रखता है डाटा में जैसे कि Youtube Video, जीमेल, मैसेज, Google Photos , Contact आदि इसके अतिरिक्त अन्य भी महत्वपूर्ण डाटा को Google अपने पास सेव करके रखता है इस डाटा को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Delete हो जाने पर बाद में Dawnload कर सकते हैं। इसके लिंक आपको ऊपर दी गई है जिसके माध्यम से आप कभी भी आवश्यकता पड़ने पर अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं।
Support.google.com/legal
अगर आप कोई ऐसे व्यक्ति है जिसका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और अगर आपके Blog या Website का कंटेंट कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग या Website पर डाल रहा हैं यानी कि यह एक प्रकार की चोरी है और वह व्यक्ति आपके कंटेंट की चोरी कर रहा है तो ऐसे में आप अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं DMCA Complaint करके आप गूगल को बता सकते हैं कि आपका कंटेंट कोई चोरी कर रहा है यानी कि कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपलोड कर रहा है तो ऐसे में Google एक्शन लेगा तथा तुरंत उस Website से आपका सारा कंटेंट डिलीट कर देगा।
Google.com/map/timeline
जैसे कि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आपके पास जरूर कोई ना कोई Smartphone होगा दोस्तों यदि आपके पास Android Smartphone है तो कभी ना कभी आपने आवश्यकता पड़ने पर Google Map का उपयोग जरूर किया होगा दोस्तों Google जो कि एक सर्च इंजन है यह आपके Location को अपने पास सेव कर लेता है यानी कि गूगल को पता रहता है कि आप कहां पर जा रहे हैं किस स्थान पर है किसके पास जाते हैं यह संपूर्ण जानकारी गूगल के पास रहती है ऊपर आपको लिंक दिया गया है जिसके अनुसार आप इससे जुड़ी जानकारी को पता कर सकते हैं।
myaccount.google.com/security
दोस्तों अक्सर सुनने को मिलता है कि मेरा Gmail I’d Hack हो चुका है दोस्तों यदि आपका भी जीमेल आईडी हैक हो चुका है या आपको ऐसा लग रहा है कि आपका Gmail I’d कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा है तो ऐसे में आप यह जान सकते हैं कि आपका Gmail I’d कौन चला रहा है इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक्टिविटी को ओपन करना होता है एक्टिविटी को ओपन करने के बाद आप वहां से IP Address का पता लगा सकते हैं और इस प्रकार आपको IP Address पता चल जाएगा कि कहां पर आपका Gmail I’d का उपयोग किया जा रहा है। ऊपर आपको एक Link प्रदान किया गया है इस Link के द्वारा आप जान सकते हैं।
google.com/andriod/devicemanager
हर एक व्यक्ति के पास कहीं ना कहीं अपना खुद का स्मार्टफोन है और कहीं ना कहीं वह उसका उपयोग कर रहा है लेकिन उसकी किसी गलती के कारण उसका Mobile कभी कभी घूम भी हो सकता है और यदि उसे फिर से पाना हो तो इसके लिए Google Device Manager का उपयोग किया जा सकता है Google Device Manage के द्वारा पता लगाया जा सकता है कि Mobile कहां पर है साथ ही इसके जरिए Smartphone की Ring भी बजाई जा सकती है। और यदि आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह एक्सेस करना चाहते हैं तो आप एक्सेस भी कर सकते हैं। इसका URL भी आपको ऊपर दे दिया गया है उस URL का उपयोग आप कर सकते हैं।
www.google.com/setting/account/inactive
दोस्तो हम सभी स्मार्टफोन में Gmail Id बनाकर रखते हैं क्योंकि Mobile में Gmail Id बनाना बहुत ही आवश्यक है यदि आपने कोई जीमेल आईडी बनाई है और उसे आपने डिवाइस से Logout कर दिया है तथा उसे 9 महीनों के अंदर कभी भी Login नहीं किया है तो ऐसे में Google आपके Gmail Account को टर्मिनेट भी कर सकता है क्योंकि टर्म एंड कंडीशन मैं ऐसी कुछ इंफॉर्मेशन दी गई है। और उसके हिसाब से जीमेल अकाउंट को टर्मिनेट किया जा सकता है। और जैसे कि आज के समय में व्यक्ति अपने मोबाइल में एक से अधिक Gmail Id बनाकर रखता है ऐसे में अधिक Gmail Id बनाने से आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। समस्या यह उत्पन्न हो सकती है कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपने अपनी जीमेल आईडी को कब ओपन किया था और कौन सा Gmail Id Open किया था और जैसा कि यह एक प्रकार की समस्या है और इस समस्या से निपटने के लिए गूगल के द्वारा एक तरीका बनाया गया है जिसे अपनाकर कोई भी व्यक्ति किसी भी एक जीमेल अकाउंट का मेन अकाउंट बना सकता है और मेन अकाउंट बनाकर बाकी जितने भी सारे अकाउंट है उन अकाउंट को रिमाइंडर सेट कर सकता है।
History.google.com ( Google Search Engine )
History.google.com/history/audio ( Google Speak )
History.google.com/history/feed ( Youtube Sreach Video )
हर रोज हम Google पर अपनी आवश्यकतानुसार जानकारियों को सर्च करते हैं और जानकारियों को सर्च करने के लिए हम केवल टाइप करते हैं और कीवर्ड के द्वारा हमें हमारी आवश्यकतानुसार की जानकारी मिल जाती है लेकिन दोस्तों जितने भी Keywords आप यूट्यूब पर सर्च बॉक्स गूगल स्पीक के द्वारा टाइप करते हो या बोलते हो वह सारे के सारे गूगल अपने पास सेव करके रखता है।
अगर आप उन सभी Keyword के के बारे में जानना चाहते हैं कि आज तक आपने अपने Mobile में क्या क्या सर्च किया है तो उसे जानने के लिए ऊपर आपको एक लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से आप जान सकते हैं
account.google.com/SignUpwithoutGmail.
आज हर एक व्यक्ति के मोबाइल में Gmail Id बनी हुई है अधिकतर Mobile में @gmail.com के नाम के साथ ही जीमेल आईडी बनी हुई है ऐसे में अगर आप यह चाहते हैं कि @gmail.com की जगह कुछ अलग Word हो तो उसके लिए आपको ऊपर Link दे दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपनी आवश्यकतानुसार वर्ल्ड पीछे ऐड कर सकते हैं।
FAQ:-
क्या Google मेरी लोकेशन को जानता है?
जी हां गूगल आप की लोकेशन को जानता है कि आप कहां पर रहते हैं कहां पर जाते हैं यह सब गूगल जानता है।
क्या Google हमारे Password को सेव करके रखता है?
जी हां दोस्तों जितने भी अकाउंट आप गूगल यह क्रोम ब्राउज़र की मदद से Login करते हैं उनकी एक लिस्ट बनाकर गूगल अपने पास सेव करके रख लेता है Possword.google.Com इस वेबसाइट के माध्यम से आप पासवर्ड यूजरनेम आदि को जान सकते हैं।
निष्कर्ष
Top 10 Google URLs की जानकारी के बारे में जान चुके हैं हमें उम्मीद है कि आवश्यकता पड़ने पर इन URL का उपयोग आप जरूर करेंगे दोस्तों यदि आज आपको इस लेख के माध्यम से कुछ भी सीखने को मिला है तो आज के इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। और यदि आप इस लेख को लेकर हमें किसी भी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमें सुझाव दे सकते हैं।