Best IR Android Mobile Phones
कुछ दिन पहले मैंने के पोस्ट किया था Best Tv Remote Android App. But बहुत से लोगो का ये Comment आया था की यह App सभी Phone में काम नहीं कर रहा है. इसलिए आज मैं Top 5 TV Remote Control Phone जिसमे TV Remote App का Feature पहले से दिया होता है और ये सभी Top 5 TV Remote Control Phone किसी भी Remote App से TV/DTH/InternetTV Control कर सकते है.
Infrared(IR) Technology kya hai (क्या है)?
IR एक तरह Ray होता है जो की Signal के फॉर्म में ट्रेवल करता है. इसी IR Technology का Use TV Remote बनाने में किया जाता है. TV या DTH में एक IR Sensor लगा होता है जो की अपने आस पास के IR Devices से Signal Receive कर सकता है और TV या DTH Remote में एक IR Sensor लगा होता है जो की Signal के द्वारा इनफार्मेशन send करता है. बहुत से ऐसे Mobile Phone आते है जिसमे IR Sensor दिए होते है. ऐसे सभी Mobile Phone को TV Remote App की मदद से TV/DTH Remote बनाया जा सकता है और इससे TV/DTH को Control किया जा सकता है. यहाँ पर मैंने कुछ ऐसे Mobile के बारे में बताया है जिसमे IR Technology दिया होता है.
Top 5 TV Remote Control Phone:
आज बहुत से ऐसे Android Phone आते है जिसमे IR Technology नहीं दिया होता है. ऐसे सभी Phone को आप TV Remote या DTH Remote नहीं बना सकते है. But बहुत से Android Smartphone ऐसे भी आते है जिसमे IR Technology दिया होता है. ऐसे सभी Phone से TV Remote या DTH Remote App से TV/DTH Devices को Control कर सकते है. मैंने यहाँ पर उन्ही Mobile Phone के बारे में बताया जिनके बारे में मैं जनता हूँ और भी बहुत से Phone Market आते होंगे जिसमे IR Feature दिया होगा.
- मोबाइल फ़ोन को कंप्यूटर माउस कैसे बनाये?
- किसी भी TV को स्मार्ट TV कैसे बनाये?
- एंड्राइड फ़ोन में डबल रोल विडियो कैसे बनाये?
#1. Xiaomi Redmi Note 3:
Redmi Note 3 अभी तक MI का सबसे popular Smartphone है यह फ़ोन 2 & 3GB RAM के साथ लांच हुआ था. अभी यह Phone Market में आना बंद हो गया है लेकिन जिसके पास भी है वह इस Phone में MI Remote App Download करके TV, AC, DTH को Control कर सकता है.
#2. Xiaomi Redmi Note 4:
यह Phone 2GB, 3GB और 4GB RAM के साथ India में लांच हुआ था इस Phone में भी IR Feature दिया है. इस फ़ोन को आप Flipkart से Buy कर सकते है. Redmi Note 4 से आप किसी भी Brand के TV, AC और DTH Box को Control कर सकते है और इन्हें Mobile Remote के द्वारा control कर सकते है.
#3: Panasonic Eluga Note:
यह एक Under 10000 Budget Phone है जिसमे 3GB RAM 32GB Storage दिया है. इस Phone में IR Feature इनबिल्ट मिलता है जिसका Use App की मदद से TV, DTH Remote बनाने के लिए कर सकते है.
#4: Honor 8:
यह भी के Budget Smartphone है जिसमे 3GB RAM और 32GB Internal Storage मिलता है. अगर आप कोई ऐसे Smartphone Search कर रहे है जिसमे IR Feature दिया हुआ हो और आप उसे TV Remote की तरह use कर पाए तो यह एक Best Android Device हो सकता है.
#5: Xiaomi 4 & 4A:
अगर आपका Budget 6000 रुपये या 7000 रुपये तो आप इन दोनों में से कोई भी Smartphone Purchase कर सकते है. लेकिन ये दोनों Phone केवल Online ecommerce Website पर मिलते है. जहा से आप इन्हें purchase कर सकते है. मैंने इसके बार में बताया है आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर Top 5 TV Remote Control Phone के बारे में बताये गया है . ये सभी 5 ऐसे फ़ोन है जिसमे IR Technology दिया होता है और आप इनमे TV Remote App Download करके इनसे TV/DTH Control या Operate कर सकते है. अगर आपके Phone IR Technology पहले से नहीं दिया है तो आप Phone में किसी भी तरह TV या DTH Remote App का use नहीं का पाएंगे. इन Top 5 TV Remote Control Phone के अलावा भी Samsung, LG और भी बहुत से Company के Phone आते है जिसमे IR Technology दिया होता है.