Love Shayari, Sad shayari या किसी भी तरह की हिंदीं शायरी हो लोग अपने जीवन में चल रहे situation के आधार कोई भी शायरी जोड़ ही लेते है. आज हम ऐसे ही Top 5 Best Hindi Shayari Mobile Apps के बारे में बात करने वाले है. जहा पर रोमांटिक, लव, फनी और नॉनवेज मज़ाकिया Hindi shayari भी जायेंगे जिन्हे आप status लगा सकते है या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
हम सभी लोगो का शायराना अंदाज़ और इसकी शुरुआत बहुत साल पहले जब मिर्ज़ा ग़ालिब जैसे तमाम शायर बाज़ होते थे. हम इंडियन अपनी situation को एक गाने या शायरी के रूप में देखते है जब हम दुखी होते है हमें Sad शायरी पसंद आती है और जब हम प्यार में होते है तो हमें love, romance शायरी पसंद आती है.
हम अपने हालत के हिसाब से इंटरनेट पर शायरियाँ भी सर्च करते है मूड ठीक है Love shayari, romance shayari, मूड मजाकिया है तो funny शायरी, non veg shayari और Panjabi शायरी सर्च करते है इसी तरह अपने मूड के हिसाब से हम best शायरी इंटरनेट पर सर्च करते है. इसलिए हमें सोचा क्योकि आपको बताया जाये all type shayari collection के बारे में जहा पर हर मूड की शायरी होगी.
Top 5 Best Hindi Shayari Mobile Apps
अब आपको बार-बार एक शायरी के लिए अलग-अलग तरीके से इंटरनेट पर सर्च नहीं करना पड़ेगा और यहाँ पर जितने भी mobile app के बारे में बताया गया है वहा पर सभी top Hindi shayari का collection मिल जायेगा.
1. All In One Shayari
जैसा की इसका नाम All in one Shayari तो इसमें आपको हर तरह का मिल भी जायेगा चाहे वो दर्द वाली शायरी हो या फिर प्यार वाली और अगर आप किसी को अपना attitude देखना चाहते है तो उसके लिए भी आपको यहाँ पर उसके लिए भी मिलेगा.
इस App का सबसे खाश feature है की आप किसी भी शायरी को अपने हिसाब से किसी भी फोटो के साथ customize कर सकते है मतलब अगर आप अपने किसी फ़ोन पर कोई शायरी लगाना चाहते है टी डायरेक्ट इस app की मदद से आप वो काम कर सकते है.
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
Sad Shayari
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
Love Shayari
All in one शायरी के कुछ खाश फीचर्स
- 2000+ से ज्यादा high quality image template मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप शायरी पोस्ट डिज़ाइन करने के लिए कर सकते है.
- 1500+ photo stickers मिलेंगे जिनगी आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है. जैसे की आप Emoji का इस्तेमाल करते है.
- यहाँ पर 2500+ से ज्यादा Shayari मिलेंगे.
- इसके और बहुत से ऐसे features है जो की photo editing और शायरी दोनों मिलाकर बनाया गया है और इसकी वजह से काफी पॉपुलर हो जाता है यह application.
2. Hindi Attitude status & Shayari
Attitude हर किसी भी होना चाहिए क्योकि बिना attitude के ये दुनिया किसी को भाव नहीं देती है लेकिन यह positive होना चाहिए और हमारे पास ऐसे लोगो के best attitude shayari collection app जहा एक से बढ़कर एक लाज़वाब attitude शायरी और status मिलेंगे.
यह App उन लड़को और लड़कियों के लिए है जो की केवल शायरी की तलाश में है क्योकि यहाँ पर आपको कोई customization या अलग से template नहीं मिलेगा बस आपको अच्छे attitude शायरी, Quotes और status मिलेंगे जिन्हे आप WhatsApp, Facebook या कही पर शेयर कर सकते है या फिर आप चाहे तो कही पर भी उसे copy paste भी कर सकते है.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
3. Latest Hindi Shayari
हम हिंदी जानते है तो हमें हिंदी शायरियां पसंद, जो उर्दू जानते है उन्हें उर्दू में पसंद आता है इसी तरह Telugu, Tamil, Marathi अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोगो को उन्हें अपने लोकल भाषा में शायरी पसंद आती है और Latest Hindi Shayari app में आपको हर तरह के शायरियां आपको लोकल भाषा में मिल जायेगा.
इस app का सबसे खाश बात है यहाँ पर दर्द, प्यार, दोस्ती, दुश्मनी, नए साल और रोमांटिक सभी तरह के latest shayaries आपको यहाँ पर सब कुछ मिल जायेंगे. यहाँ पर मैं आपको कुछ पॉपुलर भाषा के बारे में बताते है जो इस पर आपको मिलेगा.
- Hindi Shayari
- Marathi Shayari
- Telugu Shayari
- Kannada Shayari
- Tamil Shayari
- Bengali Shayari
- Urdu Shayari
- Gujarati Shayari
4. 10000+ Hindi Shayari
ऊपर हमें जितने top 5 Shayari apps list में देखा ये सभी ऑनलाइन काम करते है यही डाउनलोड करने के बाद भी आपके फ़ोन में इंटरनेट होना चाहिए तभी आप उनका इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन अगर आपको हज़ारो शायरियों का collection चाहिए तो आपको इसके लिए डाउनलोड करना होगा 10000+ Hindi Shayari app और यह play store पर सबसे पॉपुलर में से एक है.
यह बिलकुल एक simple सा app जहा पर copy और share का option होता है यानि जो भी शायरी आपको पसंद आ रही हो उसे आप कॉपी करके कही और paste कर सकते या फिर चाहे तो सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
इस App की सबसे खाश बात है की इसको डाउनलोड करने के बाद आपको कोई और app डाउनलोड नहीं करना होगा इसमें ही सारे category के शायरी मिल जायेंगे जिन्हे आप कही पर भी शेयर कर सकते है.
बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ
अब की पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है
चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है
5. Dosti Shayari Hindi
दुनिया की सबसे नायब चीज़ दोस्तों और अगर कोई दोस्ती पर कोई शायरी ना तो, शायरी ही बेकार है और इस app के माध्यम से आप अपने दोस्तों के लिए एक से बढ़कर एक शारी बना सकते है और उन्हें WhatsApp या social मीडिया पर शेयर कर सकते है.
चाहे दोस्ती में वफ़ादारी हो या दुश्मनी आपको हर तरह के शायरी आपको इस mobile app पर मिल जायेगा और दूसरा सबसे खाश बात है इस app में जिसकी वजह से हमें इसे लिस्ट में शामिल किया वो इसमें हमें Good morning wishes, Google night wishes जैसे सभी तरीके छोटे-छोटे quotes और daily whishes भी मिल जायेंगे.
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो
दोस्तों ये है Top 5 Best Hindi Shayari Mobile Apps जहा पर आपको हर तरीके की दर्द, प्यार, दोस्ती, रोमांटिक, ऐटिटूड जैसे किसी भी तरह के शायरिया आपको इन apps पर मिल जायेंगे और अगर आप इसी तरीके और apps के बारे में जानते है जो की free हो और informative हो तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर शेयर करे.