Best earphones under 500 rupees 2022 की list तैयार है और हम TechYukti के नए इस post में इसी के बारे में बात करेंगे और कुछ top brand earphone या headphone के price, specifications, pros और cons के बारे में पता लगाएंगे. अगर आप एक valuable brand earphone buy करना चाहते है तो कैसे आप उन्हें केवल 500 रुपये में खरीद सकते है.
वैसे तो earphones, smartphone का एक हिस्सा है लेकिन कुछ ऐसे brand भी है. जो most expensive headphones बनाते है और उनके price smartphone के price से कही ज्यादा होते है.
लेकिन अगर हमारा फ़ोन 10 रुपये का तो हम 20 रुपये का earphone खरीद कर क्या करेंगे? इसलिए हम यहाँ पर महंगे नहीं सबसे earphones के बारे में जानेंगे. जिनकी quality और brand सबसे बेहतर हो और price सबसे कम ताकि हम अपने budget में अच्छा product खरीद सके.
Best Earphones Under 500 Rupees:
MI जैसे top smartphone brands अपने phone के साथ headphone नहीं देते है और देते भी है उनमे से ज्यादातर earphones basic quality होते है. ऐसे में mobile customers को third-party brand का सहारा लेना पड़ता है इसमें से बहुत से companies ऐसी भी जो केवल headphone और mobile accessories बना कर दुनिया के top companies में सुमार है.
हम यहाँ पर जिन कंपनियों के बारे में बात करने वाले है ये सभी electronic gadget के साथ-साथ earphone बनाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और specially के लिए यह बेहतर features वाले headphones सस्ते में launch करते है. यहाँ पर हमने जिन Top 5 Branded Earphones Under 500 Rupees के बारे में बताया हैं.
इन सभी में आपको quality premium headphone जैसा मिलेगा,
- Super extra bass मिलेगा.
- HD quality clear sound मिलेगा.
- सभी headphones के साथ आपको warranty मिलेगा.
No.1 boAt BassHeads 100 Earphone with Mic
boAt India की top lifestyle brand है जो headphone, earphones, speaker, home audio और mobile accessories बनाती हैं. आज के समय में इसका नाम premium brands में शुमार है और इसका headphone खरीदना सभी का सपना होता है.
अगर अपने भी कभी boAt earphone खरीदना के बारे में सोचा था और budget की वजह से खरीद नहीं पाए थे तो अब आपका सपना पूरा हो सकता है.क्योकि boAt अपने earphones में 55% का discount दे रहा है और आप उसे अभी Flipkart से खरीद सकते है.
Key features:
- Available on Flipkart
- 10 Days Replacement
- 3.5mm headphone jack
- 1 Year Warranty only technical and manufacturing defects
- One button to answer and manage your calls
Price: इसका original price Rs.999 हैं लेकिन अभी यह 55% discount के साथ केवल 499 रुपये में उपलब्ध है.
Pros:
- बेहतर attractive design आपको सस्ते क़ीमत में मिल जायेगा।
- इसमें आपको बेहतर sound clarity और bass देखने मिलेगा।
- आराम से आपके कानों में fit हो जायेगा।
- Wire length अच्छी मिलेगी
Cons:
- इसके ear beads थोड़े छोटे है.
- इसमें आपको flat cableनहीं मिलेगा।
- कभी-कभी ऐसा लगता है की इसमें bass के अलावा कोई feature नहीं है.
No. 2 Boult Audio BassBuds Storm Earphone with Mic
Boult एक pure audio brand है जो की हर तरह के basic से लेकर premium quality के audio devices बनता है और इसके devices खाशे expensive होते है. लेकिन इस समय हमारे लिए सुनहरा मौका है क्योकि Boult Audio BassBuds earphone हमें Flipkart पर 60% discount के साथ मिल रहा है.
अगर आप एक बेहतर wired earphone की तलाश में है और सस्ते क़ीमत पर best brand का ईरफ़ोन खरीदना चाहते है तो आप बिलकुल देरी ना करे.
Key features:
- Available on Flipkart
- 10 Days Replacement
- 3.5mm headphone jack
- 1 Year Warranty from the Date of Purchase
Price: अभी India में जितने भी top companies है उनके headphone कम से कम 999 रुपये से start होते है और Boult उनमे से एक है लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर 60% discount offer के साथ available है और हमें केवल 399 रुपये में मिल जायेगा.
Pros:
- बेहतर Build quality मिलेगा.
- एक साल का product warranty मिलेगा.
- Clear audio के साथ बेहतर bass मिलेगा.
- 60% तक आपको discount मिलेगा.
Cons:
- कभी-कभी इसके bass और audio का experience ख़राब मिल सकता है.
- कभी-कभी इसके jack में problem देखने को मिला है.
No. 3 Philips SHE3555BL Earphone with Mic
Philips का नाम दुनिया की top electronic कंपनिया में शुमार है और इसके Air Cooler से लेकर mobile earphone तक बहुत से छोटे-बड़े gadgets आते है और market में बेहतर जगह बनाते है. Philips wired earphone top categories mobile accessories में तो नहीं आते है. लेकिन medium budget ने यह सबसे बेहतर में से एक माने जाते है और इसी लिए यह हमारे top 5 best earphones 2022 की list में जगह बना पाया.
Philips SHE3555BL Wired Headset में हमें 50% या 60% का भारी discount तो देखने को नहीं मिलेगा इसमें आपको केवल 16% का discount मिलेगा और साथ में 1 साल की manufacturing warranty भी मिलेगा .
Key Features
- Available on Flipkart
- 10 Days Replacement
- 3.5mm headphone jack
- 1 year manufacturing warranty
Price: Price की बात करे तो इस headphone की original क़ीमत ₹599 है लेकिन इस समय यह Flipkart पर 16% के discount offer के साथ ₹499 में available हैं.
Pros
- एक साल की warranty मिलेगा
- बेहतर Design मिलेगा
- Free Cash on delivery मिल जायेगा
Cons:
- Price के हिसाब से हो सकता है आपको बेहतर quality sound और bass देखने को ना मिले
No. 4 JBL C50HI Earphone with Mic
JBL भी एक pure sound system बनाने वाली company हैं जो की Mobile से लेकर car तक के लिए उच्च quality के sound system बनती हैं. boAt, Sony की तरह यह भी headphones बनाने के मामले में एक premium company हैं और हर 10 में से 2 लोगो के पास JBL brand जरूर होता है.
JBL C50HI series एक high demanding headphone series है यह ज्यादातर समय out of stock ही रहता है इस समय यह Flipkart पर 50% discount offer के साथ उपलब्ध है और आपके लिए यही सही मौका है.
Key Features
- Available on Flipkart
- 10 Days Replacement
- 3.5mm headphone jack
- Voice assistant integration support
- 1 Year Warranty Provided by the Manufacturer from Date of Purchase
Price: JBL हमारे जैसे customers का favorite brand हैं और ज्यादातर headphones price के हिसाब से बेहतर होते है. JBL C50HI Wired headset का price 999 रुपये है लेकिन offer में 50% discount मिल रहा हैं तो यह हमें केवल ₹499 में मिल जायेगा.
Pros:
- आपको सस्ते में premium brand earphone मिल जायेगा
- इसका sound quality काफी बेहतर है.
- Ear beads कानों में बेहतर fit होते है.
- 1 साल की manufacturing warranty मिलेगा
Cons:
- बहुत बार इसका sound quality unbalanced हो जाता है जिससे कभी-कभी user experience ख़राब हो जाता है.
No. 5 Mi Basic Earphone with Mic
MI का कोई product हो सभी demand market में इतना ज्यादा है की जैसे ही ये stock में आते है लोग line लगा लेते है खरीदने के लिए वैसे में यह china का brand हैं लेकिन India में इसका दबदबा कुछ ज्यादा है. Mi के हर product में आपको बेहतर design और quality देखने को मिलेगा.
Mi Basic Wired Headset पर इस समय 33% का discount मिल रहा है और एक customer के लिए इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है.
Key Features
- Available on Flipkart
- 10 Days Replacement
- 3.5mm headphone jack
- 6 Months Warranty
- Remote button to answer and manage your calls
Price: Mi के devices का price वैसे तो Indian market बिलकुल सही होता है लेकिन अगर साथ में कुछ discount मिल जाये तो क्या कहना है? इस समय ₹599 का earphone 33% के discount के साथ केवल ₹399 में मिल रहा है.
Pros:
- Silicone Earbuds मिलेगा
- इसके ear beads कान में बेहतर fit होते हैं.
Cons:
वैसे तो इसका sound quality अच्छा है लेकिन आवाज बहुत ज्यादा उच्च नहीं है.
दोस्तों, ये हैं Top 5 Branded Earphones Under 500 Rupees जो की इस समय भारी discount offer के साथ Flipkart पर मिल रहे है आप अपने मनपसंद top brand का earphone खरीद सकते है और साथ अपना experience comment में share करके हमें बता सकते है की आपको इनमे से कौन सा headphone आपके लिए सबसे best हैं.