गर्मियों का मौसम आ गया है और अब market में air coolers की demand तेजी के साथ बढ़ेगी और इसके साथ price भी उसी रफ़्तार से बढ़ेगा। गर्मी के मौसम बिना air cooler के शहर में रह पाना तो असंभव है. ऐसे में अगर आप एक student है या employee जो की दूसरे शहर में रहते है तो उनके लिए यहाँ बताये Top 5 Coolers Under 5000 में से कोई भी cost-effective product होगा।
India में AC से कही ज्यादा demand coolers की होती है और online हो या offline हर जगह आपको किसी भी budget cooler मिल सकते है. लेकिन हम यहाँ पर premium quality expensive air coolers के बारे में नहीं, बल्कि best budget air coolers के बारे में जाननें वाले है जो की सस्ते भी होंगे और अच्छे भी होंगे।
Online बहुत से आपको morden style के air coolers देखने को मिलते होंगे जिसमे से कुछ अच्छे और महंगे होते है और कुछ सस्ते और अच्छे होते है. लेकिन बहुत से local manufacturing iron air cooler online हमें देखने को नहीं मिलते है. लेकिन हम आपको complete detail के साथ बताएँगे की किस प्रकार के big desert cooler आपको कहा से मिल सकते है.
Best 5 Air Coolers Under 5000 In India:
ये सभी अपने cooling quality और price के हिसाब से बहुत से categories में आते है. जैसे की family coolers, Singal coolers और premium quality coolers. आपको किस तरह का requirement है और आपका budget कितने तक का हैं ये depend आपके ऊपर करेगा और उसी हिसाब से आप इन under Rs. 5000 में से कोई भी choose कर सकते है.
#1 Iron Cooler:
कुछ ऐसे coolers होते है जो किसी बड़े brand या company से तो नहीं होते है क्योकि इन्हें किसी local manufacturer द्वारा तैयार किया जाता है. India के लगभग हर छोटे-बड़े शहर में ऐसे iron coolers आपको summer session में देखने को मिल जायेंगे. यह Size में बहुत बड़े और Heavy होते है और इनका water tank और fan भी काफी बड़ा होता है.
ऐसे coolers के बड़े से room के लिए प्रयाप्त होते है. यह वैसे तो आपको Online बहुत कम ही देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप offline market में search करोगे तो आसान से मिल जायेंगे. इनका price किसी बड़े brand के cooler से कही कम होता है और आपको आसानी से local market में ये Rs. 4000 से Rs. 5000 में मिल जायेंगे.
फायदे:
- यह size में काफी बड़े होते है और iron coolers में आपको बड़े fan और बड़ा water tank मिलेगा जो की पूरी रात एक बार भरने से चल सकता है.
- ऐसे कूलर की cooling quality काफी अच्छी होती है और के बड़े से रूम को आसान से ठण्ड रख सकते है.
- इनके features के हिसाब से इनका price बहुत कम होता है.
नुकसान:
- Size में बड़े और Heavy होने की वजह से इन्हें एक स्थान से दुसरे स्थान पर shift करने में बहुत problem होता है.
- इन्हें किसी कमरे के अंदर आसानी से fit नहीं किया जा सकता है इसको हमेशा बाहर से fit करना होगा.
#2 Personal Air Cooler:
इस तरह के coolers size में छोटे है और किसी एक bed या cabin के लिए प्रयाप्त होते है. Online आपको किसी भी ecommerce store में personal coolers बहुत आसानी से मिल जायेंगे और ऐसे कूलर stundent के लिए सही होते है क्योकि यह wait में काफी हल्के होते है जिनके बहुत आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान shift किया जा सकता है.
फायदे:
- Size में छोटे और light weight होने की वजह से आप इन्हें कही भी आवश्यता अनुसार shift कर सकते है.
- इन्हें कमरे के अन्दर बहुत आसानी से fit किया जा सकता है.
- इनका price कम होता है जो की एक stundent के budget में आसानी से आ जायेगा.
नुकसान:
- Fan size छोटा है और साथ में इनका water tank भी छोटा होता है जिसकी वजह से आपको रात में एक से दो बार पानी भरना पड़ सकता हैं.
कहाँ से ख़रीदे:
यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से मिल सकता हैं लेकिन Online flipkart पर इस समय अच्छा offer चल रहा है और आप Rs. 4,975 में इसे Buy कर सकते है.
#3 Flipkart Cooler:
यह Flipkart का अपना खुद का बनाया हुआ cooler हैं और यह आपको online flipkart से मिल जायेगा. Flipkart SmartBuy Breeze cooler एक small room के लिए प्रयाप्त होता है और यह उसे बेहतर तरीके से ठण्ड रख सकता है.
फायदे:
- Flipkart brand के इस cooler में आपको 19 liters water tank मिलेगा जो की एक बार भरने पर 6 hour तक चल सकता हैं.
- इसमें आपको 3 fan speed setting मिलेगा आप अपने आवश्यता अनुसार किसी भी mode choose कर सकते है.
- कम weight होने की वजह से आप बिना किसी की सहायता से आप इन्हें एक स्थान से दुसरे स्थान पर shift कर सकते है.
नुकसान:
- अगर आपको 12 hour तक इस कूलर का use करना है तो आपको कम से कम 2 बार tank full करना होगा.
- इससे आप बहुत बड़े area में use नहीं कर सकते है.
कहाँ से ख़रीदे:
चुकी यह Flipkart brand product हैं इसलिए आपको online Flipkart से ही इसे खरीदना होगा. जो की आपको Rs. 4499 में मिलेगा.
#4 Texon COOLEST 25 LTR Air Cooler:
अगर आप एक ऐसे कूलर की तलाश में हैं जिसका price भी कम हो और एक बार tank full करने पर आप पूरी रात इस्तेमाल कर सके तो texon का यह 25 litres air cooler आपके लिए बिलकुल सही होगा. 3 speed setting के साथ यह 220w power consume करेगा और 150 sq tf area को पूरी तरह से cooling करेगा.
फायदा:
- 25 litres water tak मिलेगा जो की एक बार भरने पर 12 hour तक चल सकता हैं,
- Large fan window मिलेगा जिसे आसानी के साथ किसी भी दिशा में swing किया जा सकता हैं.
- Fan speed को आवश्यता अनुसार adjust किया जा सकता हैं.
नुकसान:
- यह max 150sq ft area को cooling कर सकता हैं.
- कूलर का size काफी छोटा है और इसमें से ज्यादा हिस्सा water tank के लिए हैं ऐसे में fan बहुत छोटा दिया गया है.
कहाँ से ख़रीदे:
Online आप Rs. 3,999 रुपये में इसे आप Flipkart से खरीद सकते है.
#5 AWE Personal Air Cooler
अगर आपका budget Rs. 3000 रुपये से कम हैं और आपको एक छोटा personal cooler चाहिए तो इन Top 5 Coolers Under 5000 list में यह सबसे सस्ता और छोटा कूलर हैं. यह एक एक bed या cebin को cooling कर सकता है. यह कम power consumption वाला कूलर है जो कम electricity bill में आपको बेहतर cooling दे सकता है.
फायदे:
- Size में छोटा और light weight जिसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं.
- सस्ता price जो की आसानी से आपके budget में आ जायेगा.
- कम power consumption
- 100 Sq ft cooling area
नुकसान:
- Size में छोटे होने की वजह से इसमें आपको बहुत अच्छा cooling नहीं मिलेगा.
- बार-बार water tank भरना होगा.
कहाँ से ख़रीदे:
Online यह आपको Flipkart पर Rs. 2,599 रुपये का मिल जायेगा.
दोस्तों, ये हैं Top 5 Coolers Under 5000 in India जो की आपको सबसे कम price में बेहतर Cooling दे सकते है और electricity bill बचा सकते है. लेकिन अगर आपका budget हैं 5000 रुपये तक तो आप iron cooler buy करे क्योकि इसमें आपको बेहतर cooling quality मिलेगा जो की किसी और में नहीं मिल सकता है. अगर आपका कोई विचार है तो comment में जरुर लिखे.