Best Smartphones Under 15000 INR:
आज के समय में launch होने phones में एक Feature Common होता है वो Dual Camera और आज हम ऐसे ही Top 5 Dual Camera Phones Under 15k In India (November 2017) के बारे जानकारी हासिल करने वाले है. यहाँ पर बताये गए सभी top 5 dual camera phones को top to Bottom उनके Camera Quality, Feature & Performance के हिसाब से बताया है और इन सभी Phones का Price Indian Market में कीमत 15000 रुपये से कम है.
इस समय Mobile market में 8GB & 6GB Smartphones भी मौजूद है. लेकिन लोगो को समझ में आ गया है की केवल RAM से कोई phone अच्छा नहीं हो जाता है. कोई भी phone तभी अच्छा होता है जब उनमे RAM के साथ-साथ Mobile Processor, Display Quality, Camera etc. features भी सही हो, यहाँ पर बताये गए सभी Phones में RAM के साथ-साथ उसके Hardware & Software feature को सही तरीके से दिया गया है.
Top 5 Dual Camera Phones Under 15k:
अगर आप केवल Camera Smartphone buy करना चाहते है तो आप Vivo या Oppo में से कोई phone buy कर सकते है. लेकिन इन दोनों phones का price 20,000 रुपये से ज्यादा होता है और इनमे Camera के अलावा कोई और Feature अच्छा नहीं दिया होता है. लेकिन अगर आप Dual Camera के साथ-साथ अच्छा Processor, Full HD display वाला phone buy करना चाहते है तो भी 15,000 रुपये से कम के price में तो आपके लिए ये top 5 dual camera phones सबसे best है.
#1: Xiaomi Mi A1 Dual Camera phone:
अगर iPhone Expensive phones में सबसे Premium smartphone है, तो Xiaomi या MI या Redmi Budget Phones के list में सबसे Premium phone है. इसका कोई भी smartphone हो सभी में सबसे Best Software & Hardware Combination दिया होता है और साथ में सबसे Best Design दिया होता है. Mi A1 एक ऐसा ही Dual Camera smartphone है जिसमे 12 + 12 MP के dual rear camera दिए गए है और साथ में 4GB & 64GB Internal Storage दिया गया है.
- MI A1: Full Specification & Review देखने के लिए click करे
- MI A1 14,999 रुपये में ऑनलाइन ख़रीदे: Buy Now
#2: Coolpad Cool Play 6 Dual Camera phone:
Coolpad पहले Normal Phone बनाता था जिसे शायद ही कोई Smartphone User पसंद करते थे. लेकिन अब Coolpad के नए अवतार में सामने आया है और इसने एक से बढ़कर एक High-Performance Phones launch किये. इस समय Coolpad Smartphone Market में एक Reputed Position हासिल कर चूका है. Coolpad Cool play 6 में वो सभी Features दिए हुए है जो की किसी Best Performance Phone में होने चाहिए. जैसे की 13 + 13MP Dual rear Camera, 653 Snapdragon processor, 5.5″ FHD Screen, 4000mAh battery और 6GB RAM, 64GB Internal Storage दिया गया है.
- Coolpad Cool Play 6 को 14,999 रुपये में ऑनलाइन ख़रीदे: Buy Now
#3: Honor 6x Dual Camera phone:
इस समय अगर Xiaomi Smartphone के टक्कर का कोई Company Phone launch कर रहा है. तो वह Honor ही है और इसका Honor 6x phone Xiaomi mi a1 से कम नहीं है. Honor 6x में 4GB RAM, 64GB Internal storage, 12 + 12 MP Rear Camera, Kirin 665 processor और साथ 3340mAh battery दिया गया है. इस phone का Design दुसरे किसी phone से बहुत slim है जो की phone को एक हाथ से use करने में बहुत help करता है.
Honor 6x को 13,999 रुपये में ऑनलाइन ख़रीदे: Buy Now
#4: Billion Capture Plus Dual Camera phone:
देश की सबसे बड़ी eCommerce Company Flipkart ने अभी November 2017 में अपना Billion Brand का Phone launch किया है. Capture plus नाम के इस phone में 13 + 13 MP Dual rear camera, 5.5″ FHD Display, Snapdragon 625 Octa Core Processor दिया गया है. इस phone का Price केवल 10,999 रुपये है जो अभी तक सबसे कम कीमत में सबसे Best Feature वाला phone बन गया है. अगर Top 5 Dual Camera Phones Under 15k In India की बात करे तो यह Value for money smartphone है.
- Billion Capture Plus: Full Specification & Review
- billion phone को 10,999 रुपये में ऑनलाइन book करे: Book Now
#5: Lenovo k8 Note Dual Camera phone:
Lenovo का Mobile Market अब थोडा कम हो गया है, लेकिन इसके Phones Camera और Audio Quality के लिए जाने जाते है. Lenovo ने जब K3 Note launch किया था तो उस समय वह सबसे ज्यादा बिकने वाला Budget Smartphone था. इस बार lenovo K8 Note को कुछ ऐसा ही बनाया है. इस phone में 13 + 5 MP Camera दिया गया है और साथ में 4GB RAM, 64GB Internal storage भी दिया गया है.
- Lenovo k8 Note: Full Specification & Review
- Lenovo k8 note को 12,999 रुपये में ऑनलाइन ख़रीदे: Buy Now
दोस्तों, ये है India के Top 5 Dual Camera Phones Under 15k. अगर आपका Budget 15,000 रुपये या उससे कम है तो आप इन 5 phones में से कोई भी एक buy कर सकते है सभी में बेहतर performance और camera Quality मिलेगा. अगर मुझे इन top 5 mobile में से कोई एक खरीदने को कहा जाये तो मेरा पहला Choice होगा Coolpad Cool Play 6 और दुसरे Choice होगा Mi A1.