नमस्कार दोस्तों, Phone पर Game पर खेलना किसे नहीं पसंद है. इसलिए आज हम Top 5 Latest Free Mobile Game 2020 के बारे में बात करने वाले है. अगर आप Mobile New Adventure और Interesting Mobile game Download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है. चुकी इस बार सरकार ने पहले ही बता दिया है की lockdown 4.0 आने वाला है यहाँ पर आप समझ जाईये की अभी और भी लम्बे समय तक घर में ही रहना है. इसलिए मैं सोचा की कुछ ऐसे smartphone games के बारे में आप सभी को बताऊ जो कि आपका टाइमपास करने में मदद कर सके.
हम यहाँ पर Top 5 Latest Launch ऐसे Free Mobile Game के बारे में जानेंगे. जो अभी इस Month लांच हुए है और वह Mobile gaming के लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे है अपने unique और Interesting features की वजह से, जैसे की graphics, Game Level, quality etc. इसके साथ यहाँ पर हमें Adventure ही नहीं, बाकि सभी Popular Categories जैसे की Sports, Action, racing game देखने को मिलेगा.
Top 5 Latest Free Mobile Game : Action, Mystery
यह पर जितने भी Games है वो सभी 4.0 User rating से उपर के है और इनको अभी 2018 में सबसे ज्यादा Mobile Game के तौर पर पसंद किया जा रहा है. मैं यहाँ जिस top 5 game list के बारे में बताने वाला हूँ उसमे से सबसे ज्यादा मुझे Harry Potter Adventure Game पसंद है और हम सबसे पहले इसी के बारे में जानेंगे. यहाँ पर मैंने जितने गेम के बारे में बताया है वो सभी प्ले स्टोर पर मौजूद है और आप Coronavirus में आप घर बैठे आराम से टाइमपास कर सकते है और आप साथ में लॉक डाउन कब खतम होगा इसके बारे में सोचना छोड़ दे और जैसे ही यह आपातकालीन स्थिति ख़तम होगा आपको जानकारी मिल जायेगा.
#1. Harry Potter: Hogwarts Mystery:
Harry Potter एक ऐसा Movie है जो हर किसी को पसंद है और हम उसके तीन Character Harry, Ron और Hermione को कैसे भूल सकते है. अब इस साल 2018 में Jam City Inc. (मशहूर Game Development Company) ने Harry Potter Game Launch किया है.
जैसा की इसका नाम है, Hogwarts Mystry उस हिसाब से यह एक Adventure Game है और अगर आप एक Best quality mobile game download करना चाहते है. तो यह अपने के लिए सबसे best game हो सकता है.
क्योकि यह एक बड़ा Game है जिसमे बहुत से Levels, Control, Features और rewards है. जो आपके mobile gaming experience को interesting बना सकते है. मैंने यहाँ पर इसके कुछ Special features के बारे में बता देता हूँ और बाकि के जब आप इसे Download करेंगे तो खुद देख सकते है.
- Student Avtar को Customize करे, नए-नए magic सीखने के लिए magic class attend करे.
- Hogwarts के अलग-अलग Mystery को Investigate करे और उसे अपने Magical Skill से resolve करे.
- Build friends relationship and Win Hogwarts House Cup.
Download – Harry Potter: Hogwarts Mystery Game
#2. Real Cricket™ 18:
Cricket से related बहुत से good quality के game पहले से App stores पर मौजूद है, लेकिन जब कुछ समय पहले World Cricket game app launch हुआ था. तो वह Mobile Cricket game में सबसे ज्यादा famous App हो गया. क्योकि उसमे हमें बेहतर quality के gaming features देखने को मिले.
लेकिन उसमे भी बहुत से features नहीं थे और कुछ समय खेलने के बाद game से interest ख़तम हो जाता है. ऐसे में अब Cricket game में कुछ new और बेहतर mobile game feature add करने का जरुरत था और Real Cricket game में हमें यही सब देखने को मिलता है.
अगर आप Cricket mobile game के शौक़ीन है, तो आपको Real Cricket game में एक अलग ही experience करने को मिलेगा और बाकि के साथ Game से ज्यादा बेहतर Features देखने को मिलेगा. जैसे की..
इस Game में हमें सभी batsmen के batting style देखने को मिलेगा और साथ में पता चलेगा.
हमें real cricket game में original bowling experience देखने को मिलेगा और हम bowling करने से पहले decide कर सकते है की हमें किस तरह की bowling करना है.
Cricket game level को modify किया गया है और हमें real cricket mobile game में कुछ new और competitive levels देखने को मिलेगा.
Download – Real Cricket Game
#3. West Gunfighter:
यह एक Western Adventure और Action game है, जो की एक Hollywood movie पर based है. अभी तक हमें जितने भी Free Action Mobile game खेले होंगे, उनमे से सबसे बेहतर Quality और feature वाले गेम में से एक है West Gunfighter.
इस game में हमें बहुत से Customization और action control features मिलता है जो की और शायद ही किसी Free action game में हमें देखने को मिले. जैसे की…
- अलग-अलग तरह के Male/Female Character select करना और उन्हें customize करना.
- 100 से ज्यादा Game Levels & Weapons
Download – West Gunfighter Game
#4. Racing Limits:
मुझे सभी Categories के Game में सबसे ज्यादा racing game पसंद है और मैं अक्सर NFS Most wanted Game खेलता हूँ. But अभी तक Mobile Game में मुझे कोई Free racing game खेलने में मज़ा नहीं आया है. क्योकि Mobile में हमें limited controlling feature मिलते है.
जब मैंने racing limits game download किया तो मुझे लगा की यह भी पुराने गेम जैसा होगा. लेकिन नहीं, racing limits graphics, controlling और features सभी मामले में बेहतर है. इसमें हमें वो सभी features मिल जाते है, जो की एक Mobile racing game में होना चाहिए. जैसे की…
- City & Highway Traffic Race & one-way, two-way race.
- Real-time multiplayer जिसमे हम अपने दोस्त या किसी और के साथ co-ordinate करके racing कर सकते है.
- Multiple Camera angle- अभी तक हमें 2 या 3 camera angle देखने को मिलता था. But racing limits में हमें 4 camera angle देखने को मिलेगा.
- High Level of Graphics Details – हमें सभी Vehicles के बारे में detail से और clear जानकारी मिलेगा.
- आसान और Sensitive vehicles control feature मिलेगा जो की mobile racing experience को मजेदार बना देगा.
Download – Racing Limits Game
#5. Major Mayhem 2 – Action Arcade Shooter:
यह भी एक arcade action mobile game है, जो की mission based है. इसमें हमें 5 Bigboss Fight करने को मिलेगा जिसमे dragon boss एक famous fight है. यह दुसरे गेम की तरह graphics वाले गेम तो नहीं है, लेकिन इसको खेलने में मज़ा बहुत आयेगा और अगर आप कही travel कर रहे है तो आपके लिए यह बेहतर option हो सकता है.
क्योकि इसमें हमें,
Non-stop action और adventure देखने को मिलेगा.
इस Game में 150 से ज्यादा mission और medals है और साथ में 50 से ज्यादा तरह एक weapons मिलते है.
Download – Major Mayhem 2 – Action Arcade Shooter Game
दोस्तों, ये सभी इस साल के सबसे Latest free top 5 mobile game जिन्हें हम download कर सकते है. मुझे इस लिस्ट में से सबसे ज्यादा Harry Potter Mobile Game पसंद है और आज कल मैं वाले खेल रहा हूँ. आप को इसमें से जो भी पसंद है उसे download कर सकते है और अपना experience comment में share कर सकते है. इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि आपके साथ-साथ उनको भी इसका benefit मिल सके और lockdown 4.0 मिलेगा.