India में 3 तरह की bollywood, hollywood और south movies इसके साथ UP & Bihar में इन तीनो के साथ Bhojpuri movies भी mobile पर online खूब देखी जाती हैं. ज्यादातर देखने वाले YouTube Mobile Application का इस्तेमाल करते है. लेकिन यहाँ पर सभी latest मूवीज देखने को नहीं मिलते है और बहुत से की quality भी अच्छी नहीं होती है. ऐसे में अगर आप new movies online Hindi में देखना(Watch) करना चाहते है तो आपके लिए YouTube सही नहीं है.
इसलिए यहाँ पर आपको Top 5 latest movies online mobile apps के बार में बताया जायेगा. जहा से आप bollywood, hollywood, south या फिर Bhojpuri latest hindi movies online अपने phone पर देखे सकते है. इनमे से कुछ application से तो ऐसे है जो की बिलकुल free हैं और यह सभी तरह के best movies के साथ-साथ TV show, Comedy, web series भी streaming करते है. देर ना करते हुते आये जानते है इन,
Top 5 Mobiles Apps For Watching Movies Online:
1. JioCinema Mobile App: Free
Online movies mobile streaming के list में JioCinema सबसे पहले है क्योकि यह एक free mobile application है और जिसके पास Jio SIM हैं वो इसका use कर सकता है. इसमें आपको सभी latest movies phone पर online देखने को मिल जायेंगे और इसके साथ Indian flim industries से जुड़े top TV show, sports show और serial भी देखने को मिले जायेगा.
YouTube के बाद यह पहले ऐसे app है जो Hindi और English के साथ-साथ बाकि सभी local langauge में भी देखने को मिल जायेंगे. जैसे की Marathi, Telgu, Kannada, Tamil, Panjabi, Gujarati, Bengali और Bhojpuri.
Pros:
- यह एक free app है जिसमे Hindi dubbed hollywood movies, latest bollywood movies online देखने को मिल सकता है.
- Jio Network पर यह बहुत आराम से online streaming कर सकता है.
- इसपर latest music, award shows भी देखने को मिल सकते है.
- Kids के लिए special collection मिल सकता है.
- South Hindi मूवीज देखने को मिल सकता है.
- JioPhone User इसे अपने Tv के साथ connect कर सकते है.
Cons:
- यह app केवल एक Jio SIM user ही इस्तेमाल कर सकता है.
2.Hotstar Mobile App: Free & Paid
यह एक complete online entertainment application हैं जहा पर आपको Free version में सभी Indian movies देखने को मिल जायेंगे इसके साथ कुछ ही समय में Indian Premier League (IPL) 2019 start होने वाला है और Online आपको यहाँ पर देखने को मिल सकता है.
इसके Premium version में आपको hollywood latest movies online देखने को मिल सकता है और साथ में दुनिया के सबसे popular tv shows जैसे की Game of Thrones भी आपको देखने को मिल जायेगा. Hotstar की सबसे खाशा बात की इसपर आपको हर के Full HD Online movies देखने को मिलेगा जो की YouTube पर आपको नहीं मिल सकता है.
Pros:
- इसपर आपको हर के latest मूवीज देखने को मिल सकते है Bollywood और Hollywood के और साथ telgu और Tamil भी.
- इसपर IPL live match देखने को मिल सकता है.
- Sport channel देखने को मिल सकते है.
- Live shows देखने को मिल सकता है.
Cons:
- इसमें बहुत से अच्छे मूवीज है लेकिन वह सभी premium subscription के बाद ही आपको देखने को मिल सकते है और इसके लिए आपको इसका premium subcription ख़रीदना होगा.
3. Voot Mobile App: Free
यह Hotstar के alternative application है जहा पर आपको सभी Indian entertainment बिलकुल free में देखने को मिल सकता है. Voot पर specially Colors television के सभी channels देखने को मिलते है और साथ में कुछ popular shows जैसे की Bigg Booss.
Online movies की बात करे तो इसपर आपको Hindi, Kannada, Bengali के साथ Kids और Tulu movies भी देखने को मिल सकते है और इसके लिए आपको कोई charge pay नहीं करना होगा.
Pros:
- यहाँ पर बिलकुल free मूवीज देखने को मिल सकता है.
- Colors पर आने वाले सभी shows free में देखने को मिल सकता है.
Cons:
- Voot app बहुत slow है और इसे mobile network पर stream करना आसान नहीं है.
- मूवीज के collection बहुत कम है दुसरे किसी app की तुलना में.
4. Amazon Prime Video: Paid
Amazon Shopping site के बारे में कौन नहीं जनता है आज India में लोग Flipkart से ज्यादा Amazon से shopping करना पसंद करते है और इसी के prime video में आपको Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed latest movies जो की किसी भी TV channel पर नहीं आये है वो भी आपको यहाँ पर Online phone app से देखने को मिल सकते है.
इसके साथ यहाँ पर Web series भी देखने को मिलते है जो की किसी movie से कम नहीं होते है और अपने इसमें से एक अभी trend में चल रहा Mirzapur web series के बारे में जरुर सुना होगा और भी ऐसे आपको बहुत से interesting entertainment videos आपको यहाँ पर देखने को मिल सकते है केवल 129 रुपये हर महीने के charge पर.
Pros:
- यहाँ पर ऐसे movies देखने को मिल सकते है जो किसी भी TV channel पर आपको नहीं मिलेगा.
- India के सभी मूवी आपको यहाँ पर मिल जायेगा.
- Hollywood best movies यहाँ पर मिल जायेगा.
- Web series देखने को मिल जायेंगे.
- Amazon prime subscription में prime video के साथ music, book, Prime Unlimited FREE fast delivery भी मिलता है.
Cons:
- यह के paid app है.
- यहाँ पर केवल इसके web series देखने को मिलता है.
5. SonyLiv Mobile App: Free & Paid
Sony entertainment India के सबसे popular tv channel है और सबसे ज्यादा channel वाले shows आपको इसी के channels पर ही देखने को मिलेंगे जैसे की CID, Kapil Sharma Show, Tarak Mehta का उल्टा चश्मा इत्यादि.
popular tv shows के साथ SonyLiv पर Comedy, Drama, hollywood, tamil, telgu और short stories based आपको बहुत से latest movies देखने को मिल सकता है और अगर आप इसका Premium subscription लेते है तो आपको latest और popular movie, tv देखने को मिल सकते है.
Pros:
- सभी प्रकार मूवीज आपको यहाँ पर मिल जायेगा.
- Sony के सभी channels आपको यहाँ पर free में देखने को मिल जायेगा.
Cons:
- सभी अच्छे series इसके paid यानि Premium subscription पर मिलता है.
- मूवीज collection कम है और सभी लेटेस्ट नहीं है.
दोस्तों, ये हैं list of top 5 online movies streaming mobile apps जहा पर आपको पुराने movie के साथ-साथ नए movie भी देखने को मिल जायेंगे. इसमें से कोई paid है और कोई free और यह आपके लिए choice है की आप इसमें से कोई choose करते है. उम्मीद है आपको ये सारे apps अच्छे लगे हो अगर आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट में जरुर बताये.