क्या आपको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले यूट्यूब चैनल की खोज में है. अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. क्योंकि आज को बताएंगे Top 5 most subscribed YouTube Channels in India के बारे में पूरी जानकारी देंगे अगर आप भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है.
क्योंकि आज हम आपको Top 5 most successful subscribed YouTube Channels in india के बारे में बताएंगे जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब ना केवल वीडियो देखने के लिए उपयोग होता है. बल्कि यूट्यूब पर बहुत सारे लोग वीडियो भी बनाते हैं हम और उनके सब्सक्राइब millions मे होते हैं यूट्यूब दिन प्रतिदिन तेजी से गुरु कर रहा है.
जहां पर क्रिएटर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है तो आपके दिमाग में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि इंडिया में सबसे ज्यादा किसके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर है तो हम आपको उसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.
वर्तमान समय को देखते हुए लोगों के अंदर डिजिटल क्रांति आती जा रही है अब वह दिन नहीं है जब हमें एक सेलिब्रिटी बनने के लिए जगह-जगह जाकर इंटरव्यू देना पड़ता है.
बल्कि आपके अंदर कोई भी टैलेंट है तो आपको सिर्फ एक वीडियो के माध्यम से उस टैलेंट को लोगों तक पहुंचाना है और ऐसा करके बहुत सारे क्रिएटर्स आज सेलिब्रिटी बन चुके हैं और लोग उनके वीडियो के दीवाने हो गए हैं तो आइए जानते हैं.
5 Most Subscribed YouTube Channels in India
- Carryminati
- Total Gaming
- Ashish Chanchlani Vines
- Techno Gamerz
- Round2Hell
Channel | Total Subscriber |
Carryminati | 37.6 Million |
Total Gaming | 34.2 Million |
Techno Gamerz | 30.8 Million |
Ashish Chanchlani Vines | 28.9 Million |
Round2Hell | 28.8 Million |
तो यहां हमने Top 5 YouTube Channels in India देखा ध्यान रहे डाटा हमेशा बदलता रहता है क्योंकि जैसे-जैसे लोग सब्सक्राइब करते जाते हैं तो सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ते जाता है.
1. Carryminati
कैरी मिनाती भारत का सबसे बड़ा युटुब चैनल है जिस पर वर्तमान में 37.6 मिलीयन सब्सक्राइबर्स वर्तमान में है Carryminati यूट्यूब चैनल के owner अजय नागर है. Carryminati युटुब चैनल की शुरुआत 2014 में की गई थी जो कि पेशे से एक YouTuber है.
करी मिनाती ने अपने कठिन परिश्रम से भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर होने वाले यूट्यूब चैनल का नाम हासिल किया है. कैरी मिनाती अपने चैनल पर Entertainment से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं.
कैरी मिनाती ज्यादातर अपने roasting वाले वीडियो से प्रसिद्ध हुए हैं लोगों को उनके roasting के अंदाज बहुत ही अच्छे लगते हैं.
Carryminati यूट्यूबे चैनल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो
तो यहां पर हम देख कैरी मिनाती है युटुब चैनल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सबसे ज्यादा वीडियो को बताया है
- The rap song Yalgaar. CarryMinati
- The ‘Film The Fare’ Video. CarryMinati
- The roast on Bigg Boss 13. CarryMinati
- The ‘Tik Tok Evolution’ Video
- The ‘Bye Pewdiepie’ Video
- The ‘No More Single’ Video
- Not A Daring Show’ Video
- The ‘Pubg India’ Video
- The ‘Heartbroken Kids Of Tik Tok’ Video
- The ‘MSG’ Video
2.Total Gaming
Total Gaming इंडिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला दूसरा यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर कुल 34.2 Million subscribers है. जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह गेमिंग चैनल है .अभी तक Total Gaming YouTube Channel के Owner का पता नहीं चल पाया है.
टोटल गिविंग में मुख्यत अज्जू भाई फ्री फायर खेलते हुए समय-समय पर लाइव स्ट्रीम करते हैं. अभी तक अज्जू भाई को किसी ने नहीं देखा है. एक बार लाइवस्ट्रीम करते समय गलती से उनका कैमरा खुल गया तब उनके साथी ने एक बार उनको देखा था.
Total Gaming मे वर्तमान में 1.1k Videos है Total Gaming Channel की शुरुआत 2 December 2018 मे की गई थी.
क्या आप गेमिंग चैनल शुरू करना चाहते है? यहाँ क्लिक करिये
Total Gaming यूट्यूबे चैनल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो
- Ajju Bhai Hacker? Prank
- 2 M82B Solo Vs Squad 26 Kill over power
- Heroic 5700+ Score Lobby Ajju Bhai
- “Solo Vs Squad 2 Kar98k 23 Kills Overpower Game play”
- Sad Ending in Due Vs Squad Ajju Bhai Try Hard For Booyah
- World Record Ajjubhi And Amit bhi
3.Techno Gamerz
Techno Gamerz के ओनर का नाम Ujjwal Chaurasia है और इसी के साथ यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है. यह एक गेमिंग यूट्यूब चैनल है इस यूट्यूब चैनल पर मुख्यतः
GTA जैसे गेम का वीडियो बनाकर डाला जाता है इस यूट्यूब चैनल पर वर्तमान में 30.8 Million सब्सक्राइबर है Ujjwal Chaurasia को बचपन से ही गेम खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक था तो उन्होंने एक युटुब चैनल स्टार्ट किया और कठिन प्रयास के बाद आज वह भारत के तीसरे सबसे बड़े यूट्यूब चैनल के मालिक है.
Techno Gamerz यूट्यूबे चैनल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो
- Game on Ujjwal x Sen on the beat
- Train escape from the Granny house
- Finally, Escape Granny House
- Trolling Teachers in School
- I stole Prime Minister Car
4.Ashish Chanchlani Vines
आशीष चंचलानी वाइंस भारत का 4th सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है. यूट्यूब चैनल लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. इस यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी एंटरटेनमेंट जैसे मजेदार वीडियो बनाकर डाला जाता है.
Ashish Chanchlani Vines की शुरुआत 2009 में की गई थी. आशीष चंचलानी की कॉमेडी वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुई थी. कॉमेडी वीडियो के बाद ही आशीष चंचलानी पॉपुलर हुए थे
Ashish Chanchlani Vines पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो
- “Exams Ka Mausam”
- “Tution, Classes Aur Bache”
- “PUB G Ek Game Katha”
- “Sasta Shark tank”
- “I attended Spider-Man”
आशीष चंचलानी वाइंस का सबसे पहला वीडियो एग्जाम का मौसम वायरल गया था इसी वीडियो के बाद आशीष चंचलानी फेमस हुए थे Education से आशीष चंचलानी एक इंजीनियर है लेकिन वर्तमान में यह फुल टाइम youtuber है
5.Round2Hell
Round2Hell भारत का पांचवा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत थी दोस्तों ने मिलकर की थी Zayan, Wasim, and Nazim और आज यह भारत का पांचवा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन चुका है.
इस यूट्यूब चैनल पर वर्तमान में 28.8 Million सब्सक्राइबर है और इससे यूट्यूब चैनल पर वर्तमान में कुल 66 वीडियो है इस यूट्यूब चैनल पर Entertainment पर वीडियो बनाकर डाला जाता है.
जो कि आजकल के Youth को बहुत ही मजेदार लगता है.
Round2Hell पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो
- EPL Season 1
- Zombi Round2Hell
- 159 Round2hell
- EPL Season 2
- Age of Water
FAQ
तो ये है इंडिया के 5 सबसे ज्यादा Subscribers वाले YouTube Channels और उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले videos. उम्मीद करते है ये जानकारी पसंद आया हो और इसी तरह के जानकारी के लिए TechYukti को Bookmark कर ले और अगर Top 5 Most Subscribed YouTube Channels in India वाले पोस्ट से आपका कोई सवाल है तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.