आज के इस समय में किसी व्यक्ति के लिए पैसा सब कुछ है, क्योकि अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा नहीं होगा तो वह तेजी से बदलती Technology & दुनिया में कदम से कदम मिला कर नहीं चल सकता है और पैसा कमाने के 2 रास्ते है Job या Business. किसी भी Government या Private Job करने के लिए अच्छी Qualification होना चाहिए जो सभी के लिए Possible नहीं है. But Business एक ऐसा रास्ता है जिसके लिए किसी भी Degree & Qualification की जरुरत नहीं होता है. और Job से कही ज्यादा पैसा Business में है अगर किसी व्यक्ति को अपना शौक पूरा करना है तो इसके लिए उसे Business करना बहुत जरुरी है क्योकि Job से केवल आवश्यकता पूरी होता है. आज मैं यहाँ पर कुछ ऐसे ही Top 5 Offiline Business idea के बारे में बताने वाला हूँ.
Business Start कैसे करे?
किसी भी Business को शुरू करने के लिए, ये पता होना बहुत जरुरी है की Business Start कैसे करे? और इसके लिए क्या-क्या Requirement होता है, Business Plan क्या होता है?
- Business Vision: Business शुरू करने से पहले ये तय कर ले की Business क्यों करना चाहते है और Business का आखिरी उद्देश्य क्या है.
- Business Type: तय करे की कौन सा Business Start करना चाहते है कौन Product या Services पर Business करना चाहते है. Business Idea क्या है और किस तरह के Customer को Target कर रहे है.
- Business Strategy: Business करने पहले पता करे की जो Business आप शुरू करने वाले है. क्या Product या Services के पहले से कोई Business है? अगर हा, तो आप उनसे क्या Unique करने वाले है. आप Business में किन-किन तरीको से पैसा कमा सकते है और अपना Business Model क्या है.
- Business Location: आप अपने Business को कहा से Start करना चाहते है? आपके Business के लिए कौन सा Location सबसे best रहेगा. ये सब पहले से तय कर ले.
- Business Finance: अगर आप बड़े Level पर Business करना चाहते है, तो आपको Investment पर ध्यान देना होगा. But मैं यहाँ पर Small Scale Business Idea के बारे में बताने वाला हूँ. तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा Investment और Financial Plan करने की जरुरत नहीं है.
अगर Small Scale Business Start करना चाहते है तो कम से कम ये सारे Business Plan के बारे में पता होना चाहिए. तभी किसी भी Business को Successful कर सकते है और अपने शौक पूरे कर सकते है. मैंने यहाँ Top 5 Offiline Business idea के बारे में बताया है जो बहुत कम Investment में Start कर सकते है.
- Flipkart & Amazon ke Sath Online Business Kaise Start Kare?
- Google Ke sath Business Kaise Shuru Kare?
Top 5 Offiline Business idea in India:
Indian Government ने बहुत से ऐसे Scheme Launch किये है जो किसी भी Business शुरू करने वाले को Loan & Funding Provide करता है. लेकिन यहाँ पर मैं ऐसे Business के बारे में बताने वाला हूँ जिसके लिए आपको Starting में कोई Registration, Insurance और Loan की जरुरत नहीं है. कोई भी साधारण व्यक्ति Top 5 Offiline Business idea में किसी भी Idea पर खुद का Business Start कर सकता है.
#1. Mug Printing Business:
यह Small Investment वाला Business है, Mug Printing Business को 20000 से 25000 रुपये की लागत से इस Business को Start की जा सकता है. इसके लिए बस कुछ Basic Requiment और Skills का जरूरत होगा. जैसे की..
- Photo Editing Skills
- Computer & Printer
- Mug Printing Machine
Mug Printing Machine का कीमत 6000 रुपये है और Computer & Printer के बारे में आप सभी जानते है. आज के समय में Custom Printed Mug का कीमत 250 से 300 रुपये के बीच है. जबकि एक Best Quality Mug + Priting का कीमत केवल 45 रुपये होता है.
#2. T-Shirt Printing Business:
आज के समय में सबसे ज्यादा Trend & demand में यही Business है. india में सबसे youth t-shirt पहनते है और india में सबसे ज्यादा Youth Population है. अगर आपके पास 40000 से 50000 हज़ार का Investment है तो आप इस Business को शुरू कर सकते है. इसके लिए भी थोडा Photo Editing Skills होना चाहिए .
#3. Mobile accessories Business:
यह सबसे Profitable Small Scale Offline Business है. Mobile accessories Business को शुरू करने के लिए 10000 से 100000 रुपये तक Starting में Invest कर सकते है. यह Top 5 Offiline Business idea में से एक ऐसा बिज़नस है जो Present & Future दोनों टाइम में Trend और Demand में रहेगा.
#4. Cab Business:
अगर आप Travel Agency Open करना चाहते है, तो इससे अच्छा है की आप Ola & Uber के साथ Cab Business Join कर ले और अपने Car को Ola या Uber के साथ जोड़कर मुनाफे का Business कर सकते है और अच्छा खाश पैसा कमा सकते है. क्योकि Ola Cabs अभी तक India के 100 शहर में आ गया है और यह जल्दी पुरे देश में फ़ैलाने वाला है ऐसे में इसके साथ Business करके आप लाखो कमा सकते है. Ola के साथ Business कैसे शुरू करना है इसके बारे में बताया भी है.
#5. Direct Services:
अगर आपके पास Invstment नहीं है but कोई ना कोई Skills है. जैसे की Car/Bike Repairing, Computer Hardware Repairing, Electricals & Electronics Device Reparing etc. तो आप Direct Customer से Contact करके Services Provide कर सकते है, Starting में थोडा Problem होगा लेकिन जैसे-जैसे Customers Increase होते जायेंगे आपका Business भी increase होता जायेगा.
दोस्तों, मैंने यहाँ पर Top 5 Offiline Business idea के बारे में बताया है जो India में कही पर भी आप बहुत ही Low Invstment में Start कर सकते है अगर आपको पता है की Business Kaise kare (कैसे करे) तो आप अपने Business Vision और Business Plan के अनुसार बड़ा कर सकते है. ये सभी idea ऐसे है जो हर समय आपको Profit देंगे और इनमे Loss होने Chances सबसे कम है. दोस्तों मैंने यहाँ पर केवल 5 Business Ideas के बारे में बताया है ऐसे बहुत से Business है जिन्हें आप Low Financial Investment के साथ शुरू कर सकते है. अगर आपके पास कोई ऐसे Business Idea हो या आप कोई ऐसे Business करते हो तो आप नीचे Comment करे.