नमस्कार दोस्तों, Date Online हो या Offline हम इसके लिए बहुत excited होते है इसके लिए, इसलिए आज हम Top 5 Online Dating Apps for Indian के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और जानेंगे की कौन से Dating App से हमें बेहतर Partner मिल सकता है और कैसे?
हम सभी ने TechYukti पर इससे पहले भी इस के बारे में बात किया है. लेकिन उस समय हमने कुछ Popular online dating websites के बारे में बात किया था. But मुझे नहीं लगता है की आज के समय में कोई dating websites का use करता होगा।
ऐसे में हमे जरुरत है Online Dating New तरीके के बारे में जानने का और हम यहाँ पर Top 5 online dating apps के बारे में बात करेंगे और आप सभी को यह बताने की जरुरत नहीं है की ये सभी Apps आप अपने Phone में Install कर सकते है और आपको Website का नाम या password याद करने की जरुरत नहीं है.
Top 5 Online Dating Apps In India:
- Happn App
- Tinder Mobile App
- Woo Dating App
- Bumble App
- Truly Madly App
ये सभी India में सबसे Popular dating है और Indian के लिए सबसे best है क्योकि यहाँ पर आपको आसानी से Indian partner मिल जाते है. अगर आपको Online Date करना है और उसके लिए resource search कर रहे है तो Top 5 online dating apps कोई भी Download कर सकते है. ये सभी App है डेटिंग के लिए,
लेकिन इसको Download करने से हमें इसके बारे में थोड़ा जानकारी हासिल कर लेना चाहिए। ताकि हमें इन Apps को Use करने में आसानी हो और हम इनके terms & condition को अच्छे से समझ सके. तो चलिए एक-एक करके सभी Apps के बारे में विस्तार से समझते है.
#1 Happn App :
इस समय यह के सबसे Popular online dating app में से एक है और हम सभी ने इसके बारे में बहुत से YouTube पर Promotion जरुर देखे होंगे. Happn App पर अभी तक 50 million से ज्यादा users है, जो की हर एक नए-नए Partners के साथ जुड़ते रहते है.
Happn App एक FREE Dating App है, तो इसको Download करने में आपको problem भी नहीं होगा. इसे आप अपने Android और iOS devices के लिए Download कर सकते है. इस App के कुछ मुख्य features इस प्रकार है.
- इसमें हम easy तरीके से Signup कर सकते है. बस verification के लिए हमारे पास Facebook account होना चाहिए.
- इस App की सबसे खाश बात है की जब तक दोनों parties एक दुसरे को like नहीं कर देते है तब तक बात नहीं कर सकते है. इससे हम फालतू के messages से safe रह सकते है.
- Happn पर हम अपने personal interest के साथ-साथ professional interest भी Share कर सकते है.
#2 Tinder Mobile App:
Tinder India ही नहीं पूरी दुनिया में Famous है और यहाँ पर हमें 20 billion Matches मिल सकते है date करने के लिए और अगर Top 5 Online Dating mobile Apps को देखा जाये तो उसमे सबसे Popular यही है और इसके Right और left swipe के बारे में हम सभी जानते है.
Tinder mobile dating app को 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने download कर लिया है और इसमें हमें 4 major features देखने को मिलते है.
- Swipe
- Match
- Chat
- Date
अगर आप अपने Location के हिसाब से partner search कर रहे है तो आपके लिए यह app सबसे अच्छा हो सकता है. इसमें account create करने के लिए हमारे पास एक Facebook account होना जरुरी है उसके बाद हम आसानी से अपना account बना सकते है और अपने पसंद के partner के साथ date कर सकते है.
#3 Woo Dating App
यह एक Free App है और इसमें हमें अपनी तरह पसंद वाले इंसान के साथ date करने का मौका मिल सकता है. यह बाकि के दोनों App tinder और happn की तरह Popular तो नहीं है लेकिन फिर भी इसे अभी 10 लाख लोगो इसे download किया है.
इस App बनाने का मकशद है की एक तरह के विचार वाले लोग Date कर सके इससे उनका Bonding अच्छा होगा. जैसे की अगर आप इस App को Join करते है. तो आप किसी Partner के साथ Date करने से पहले आप QA कर सकते है और उसके और अपने Interest को match कर सकते है.
अगर हमारे तरह का कोई partner हमें मिल जाता है तो हम message के साथ-साथ अपने Partner को Direct woo App से Call भी कर सकते है.
#4 Bumble App:
यह भी location based social Media और dating App है और अगर हमें valuable relationship बनाना है तो यह app सही है. इसे अभी तक 21 million लोगो से download कर लिया है.
Bumble में सबसे खाश बात है की इसमें Women ही सबसे पहले communication initiate कर सकते है. इसे Use करना बहुत आसान है लेकिन इसमें भी हमें account create करने के लिए Facebook account होना जरुरी है. इस App का जब आप Use करेंगे तो आपको और भी बहुत से features देखने को मिलेंगे. जैसे की Connect Instagram account etc.
#5 Truly Madly App:
इस App को Sachin Bhatia ने बनाया है और इस समय वह Truly Madly App के Co-founder भी है. Top 5 Online Dating Apps एक ऐसा App जो की Purely india के लिए अगर आपको Indian partner चाहिए तो आपके लिए Truly Madly App अच्छा हो सकता है.
इसे अभी तक 10 लाख लोगो ने Download कर लिया है और यह Paid App है. इस App को Play store पर 3.5 का rating मिला है जो की एक average rating है. इस App में हमें
- Select : अगर आप इसके सभी बेहतर features का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे upgrade करे और paid version का इस्तेमाल करे.
Sparks: Spark आपको एक match की इंतजार किए बिना अपने matches के साथ बातचीत शुरू करने में मदद कर सकता है. एक personal संदेश के साथ एक स्पार्क भेजें और पहले कभी नहीं की तरह देखा. - Video Profile: आप अपने profile पर video लगा सकते है और प्रोफाइल को बेहतर बना सकते है.
- Super Safe: Security के हिसाब से देखे तो यह secure भी है यहाँ पर अगर आप Photo और profile upload करते है तो उसे कोई download नहीं कर सकता है.
- Trust Score: जब आप अपने Facebook, Linkedin, Phone Number, फोटो आईडी आदि को verify करके अपने trust score को बढ़ाते हैं तो आपको ज्यादा मेल मिलते हैं, इसलिए TrulyMadly पर कोई fake लोग नहीं हैं.
- Endorsement: अपने अच्छे पुराने दोस्तों से पूछें कि आप TrulyMadly पर बैक अप लें और अपने ट्रस्ट स्कोर को बढ़ाएं। बेहतर स्कोर, अधिक लोगों के साथ मैच के लिए।
- Stickers: Messenger पर अपने Matches के साथ चैट करें और हमारे stickers के साथ खुद को बेहतर ढंग से व्यक्त करें!
- Quizzes: Play quizzes and get to know your matches better!
[Truly Madly App Download Kare]
दोस्तों, यह है Top 5 Online Dating Apps for Indian और इनमे से किसी भी App को download करके हम अपने लिए सही Dating partner Search कर सकते है. इसमें से कुछ App के user review ज्यादे अच्छे नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे App है जो Users के लिए best है और इन्हें हम Download करके use कर सकते है. अगर आप इसमें से कोई app use कर रहे है तो उसके बारे में अपना विचार Share करे.