नमस्ते दोस्तों ! अगर आपके पास एक Android Smartphone है और आप 2019 के best photo editing apps सर्च करे रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो को Top 5 Photo Editor Apps for Android Phones 2019 बताने वाला हूँ. और इन Android Apps के बारे में शायद आप लोगो को पता भी ना हो.
दोस्तों वैसे तो आज कल सेल्फी का जमाना है. लोग सेल्फी ले रहे हैं और उसमे फ़िल्टर लगा के सोशल मीडिया पर अपलोड कर दे रहे हैं. लेकिन वही कुछ लोग हैं जिनका इंटरेस्ट फोटो को और अच्छा लुक देना, थोडा attractive बनाने में होता है.
पहले मैं भी फोटो को एडिट करने में टाइम देता था. लेकिन अभी mostly सारे फोटो एडिटिंग से रिलेटेड काम मैं Photoshop पर ही करता हूँ.
अगर आप फोटो लेने के शौक़ीन है तो आप Instagram से जरुर परिचित होंगे. और अगर नहीं तो क्या कर रहे हैं आप. जल्दी से Instagramपर Signup कीजिये, क्योंकि फोटो शेयरिंग का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है.
अगर आप Video Editing Apps भी ढूढ़ रहे हैं तो आपको बता दू कि कुछ दिनों पहले ही मैंने एक आर्टिकल पोस्ट किया था जिसमे आपको Best Video Editing Apps For Android में बताया है. आप उसको यहाँ से पढ़ सकते हैं.
Best 5 Photo Editing Apps 2019
1. Snapseed:
Snapseed App को मैंने पहले पोजीशन पर इसलिए रखा क्योकि इसमें आप एकदम प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हैं आपको बता दें कि इस App को Google ने डेवेलोप किया है.
इसमें आपको एक से एक बेहतरीन टूल मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने फोटो को इतना जबरदस्त लुक दे सकते हैं, जिसको देखकर कोई भी यह नहीं बोल सकता कि यह फोटो Mobile Phone में एडिट किया गया है.
आईये डालते हैं एक नजर Snapseed के Highlighted फीचर पर :
व्यक्तिगत रूप से जो फीचर मुझे अच्छे लगे वो हैं :-
- Lens Blur: आजकल Portrait Photography यानि कि Background blur का जमाना आ गया है. अगर आप के पास DSLR नहीं है फिर भी आप इस इफ़ेक्ट के मदद से अपने फोटो में Bokeh Effect दे सकते हैं. इस इफ़ेक्ट के बाद आपकी फोटो और भी कमाल की लगती है.
इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारे फीचर हैं :
- RAW Develop – open and tweak RAW DNG files; save non-destructively or export as JPG
- Tune image – adjust exposure and color automatically or manually with fine, precise control
- Perspective – fix skewed lines and perfect the geometry of horizons or buildings
- White Balance – adjust the colors so that the image looks more natural
- Brush – selectively retouch exposure, saturation, brightness or warmth
- Selective – the renown “Control Point” technology: Position up to 8 points on the image and assign enhancements, the algorithm does the rest magically
- Healing – remove the uninvited neighbor from a group picture
- Vignette – add a soft darkness around the corners like a beautiful, wide-aperture would do
- Text – add both stylized or plain text
- Curves – have precise control over the brightness levels in your photos
- Glamour Glow – add a fine glow to images, great for fashion or portraits
- HDR Scape – bring a stunning look to your images by creating the effect of multiple exposures
- Drama – add a hint of doomsday to your images (6 styles)
- Grainy Film – get modern film looks with realistic grain
- Noir – Black and White film looks with realistic grain and the “wash” effect
- Double Exposure – blend two photos, choosing from blend modes that are inspired by shooting on film and by digital image processing
- Face Enhance – add focus to the eyes, add face-specific lighting, or smoothen skin
- Face Pose – correct the pose of portraits based on three dimensional models
2. Adobe Photoshop Lightroom:
वैसे तो Adobe के almost सभी software पेड होते हैं लेकिन यह Photoshop Lightroom App बिलकुल ही फ्री photo editing tool है.
इस App से आप फोटो क्लिक करने से लेकर, editing और Sharing भी कर सकते हैं. इसमें फ्री वाले बहुत सारे effects हैं लेकिन इसमें कुछ प्रीमियम इफ़ेक्ट भी मिलते हैं जिसको खरीदना पड़ता है.
लेकिन आप फ्री वाले से अपने फोटो को बड़ा ही बेहतरीन लुक दे सकते हैं. इस Editing app के मदद से आप HDR mode में भी अच्छी से अच्छी तस्वीर ले सकते हैं.
इस app से ली हुई फोटो को एडिट करने के बाद आप चाहे तो वापिस original रूप में इमेज को दुबारा पा सकते हैं. इस app की मदद से आप अपने फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं. एक बार जरुर try करें.
प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें : Download Now
3. AirBrush:
Photo Editing के जितने भी Apps Play Store पर मौजूद है, उन सभी के Effects, Filters Full Photo Frame पर काम करता है. मतलब अगर हम Photo का Brightness increase करते है तो पूरे Photo Frame का Brightness Increase होता है. ऐसे में हम Best Quality का photo Editing नहीं कर पाते है.
लेकिन AirBrush एक ऐसा App है, जिसके द्वारा हम Photo के किसी particular हिस्से पर पर भी Effect लगा सकते है और अपने आवश्यकता अनुसार Photo Frame के जिस Portion Effect लगाना चाहे वहा लगा सकते है. इसके Features देखने के बाद आपको इसे जरुर try करना चाहिए.
- Blemish & Pimple Remover: अगर चेहरे पर कोई Pimples है जो आपके Photo को बेकार कर रहा है ऐसे में अगर आपको AirBrush App के बारे में पता है. तो इसके द्वारा चेहरे के सभी दाग-दब्बे को Photo से remove कर सकते है.
- Whiten Teeth and Brighten Eyes: AirBrush App से हम Teeth और Eye पर Effect add कर सकते है और use ज्यादा Effective बना सकते है.
- Real-Time Technology: आज कल Real-time Photo Editing का समय है और कोई भी Photo Capture करने के बाद Edit नहीं करना चाहता है. अब सभी Photo खीचते समय ही उसी समय Effects & Fliters Add कर देते है. AirBrush में Real-Time Photo Editing Feature दिया गया है.
इसे अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड करे: Download Now
4. Fotor:
Fotor बहुत ही Famous Windows, iOS & Android Photo Editing & Collage Marker Application है. Fotor से हम Professional तरीके से Photo Editing कर सकते है. यह Specially Collage marking के लिए Famous है. अगर बहुत से Photo को Combine करना है तो इससे बेहतर कोई और Application नहीं है.
आप सभी ने बहुत से Photo देखे होंगे जो magazine की तरह Edited होते है और हम सभी इच्छा होता है की हम भी ऐसे ही Photo Edit कर सके.
लेकिन हमें कोई ऐसा Software या Mobile Application नहीं मिलता है. जिससे हम आसानी से Magazine जैसे Photo बना सके. Fotor एक ऐसा App है जिससे हम आसानी से India Today, Times, Business जैसे बड़े Magazine की तरह Photo Edit कर सकते है.
इसे अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड करे: Download Now
5. Pixler:
Pixler Photo Editing App मेरा favorite Android Application है और मैं हमेश से इसी App का Use करता हूँ Photo Editing के लिए सभी Features मिल जाता है जो हमें एक बेहतर Quality के Photo Edit करने के लिए जरुरत होता है. जैसे की…
- Photo के Layout और Background को Edit करे.
- किसी भी Old & New Photo का Color balance करे.
- Photo पर Multi-Layer Exposure Add करे.
- 1000+ Photo Filter add करे.
- Image Size को Resize करे और अपने हिसाब से Rotate करे.
- 100+ Text Effects & Style
Pixler एक ऐसा App है, जिसे Download करने के बाद Photo Editing के लिए सभी Tools, Effects & Filter मिल जाते है और इसको Download कर लेने के बाद किसी और App Download करने की जरुरत नहीं होता है.
आज ही प्ले स्टोर से Pixler App को डाउनलोड करे: Download Now
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Top 5 Photo Editor Apps for Android SmartPhones 2018 के बारे में बताया है. ये सभी App Play Store पर मौजूद सभी Photo Editing App में सबसे बेहतर है और इन Top 5 Photo Editing App वो सभी Features मिल जाते है. जो की हमें एक Editing Android App में चाहिए.
Flimora का Free Video Editing App अभी डाउनलोड करे: Download Now
हा, हमारे लिए ये तय करना कठिन होगा की इनमे से सबसे बेहतर कौन है. क्योकि Top 5 Photo Editor Apps एक से बढ़कर एक है. मेरे विचार से अगर आपको कोई एक App डाउनलोड करना है तो आप Snapseed, Fotor या Pixler Download करे.
क्योकि यह दोनों बाकि के सभी App से अलग है और इनमे कुछ Extra Features है जो किसी और में नहीं है. अगर आपको कोई और App पसंद है तो नीच Comment जरुर करे.