Tor Browser Kya Hai?
दोस्तों, आज मैं आपको एक Browser के बारे में बताने वाला हूँ. जिसका use Secret Internet Search के लिए होता है| ऐसे में अगर आप चाहते हो की आपका Personal Information Internet पर leak ना हो, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से और अच्छे से पढ़े.आपको शायद जानकर हैरानी होगा, Google & Facebook आपके Personal Life के बारे में शायद आप से ज्यादा जानते है. जो कुछ भी आप Internet पर Search करते है वह Information Google पास Save हो जाता है|
Facebook Cookies के द्वारा आपके Phone या Laptop के सभी Activity को देखता है, की आप कहा जाते है , किसे और क्या Message करते है . इसके बारे में Technical guruji (YouTuber) ने एक विडियो बनाया है. तो आप चाहे उसे देख सकते है|
तो चलिए देखते है, Information को Leak होने से कैसे बचाए.
Tor Browser Kya Hai?
Tor Browser एक ऐसा Browser है, जिसके द्वारा आप Internet Secret या Private Search कर सकते है| यह Users को ऐसा Online Privacy & Security Provide करता है, जिससे उनका Identity Hide रहता है| Tor Browser के द्वारा आप Block Websites को भी Open कर सकते है|
For Example- बहुत से कॉलेज में Facebook जैसे Social Networking Sites Ban होते है ऐसे में आप Tor Browser की Help से ऐसे सभी Website को open कर सकते है|
Tor Browser और VPN (Virtual Private Network) दोनों का काम एक जैसा है. लेकिन दोनों के काम करने के तरीके में बहुत अंतर है VPN में आपके Location का IP Change करके आपको किसी दुसरे Location का IP मिल जाता है| जो की Fixed रहता है. जबकि Tor Browser में आपका IP बार-बार change होता रहता है, जिसके वजह से आपको सही Location का पता किसी को नहीं चलता है| इसी की वजह से Tor Browser VPN से ज्यादा Safe होता है|
Tor Browser का जरुरत क्यों होता है:
Tor Browser Kya Hai इसके बारे में आपको थोडा जानकारी मिल गया होगा. अब बात करते है Tor Browser का किसे और क्यों जरुरत है|
दोस्तों, Tor Browser में ऐसे बहुत से Features है. जिसके वजह से लोगो को इसकी जरुरत होता है. मैं आपको इसके कुछ Features के बारे में बता देता हूँ..
- Security & Privacy
- Data Encryption
- Secure Communication
- Anonymous Search
अगर आप इन चारो में से किसी भी Feature का जरुरत है, तो आप Tor Browser का use कर सकते है|
For Example- अगर आप अपने किसी Friend को कोई मेसेज Send कर रहे है और आप चाहते उस मेसेज को आपके Friends के अलावा कोई और ना देख पाए. तो ऐसे आप Tor Browser का use कर सकते है|
लगभग सभी तरह फ़ोर्स & News Reportes Tor Borwser का ही use करते है, Information को Secretly Send करने के लिए. क्योकि इससे किसी को पता नहीं चलता है Information कहा से Send किया जा रहा है| जिससे इनके Information को कोई चुरा और देख नहीं सकता है|
दोस्तों Tor Browser को बनाया गया था, हैकिंग जैसे Activity से बचने के लिए. लेकिन इसको बहुत से लोग हैकिंग जैसे Activity के लिए Use करते है| क्योकि अगर कोई हैकर Tor Browser का Use करता है, तो उसके IP & Location के बारे में किसी को पता नहीं चलता है|
Tor Browser को Download कैसे करे:
Tor Software सभी तरह के Operating System के लिए उपलब्द है, जैसे Windows, Mac, Linux. आपका OS जैसा हो आप वैसा Tor Browser Install कर सकते है|
Tor Browser काम कैसे करता है:
जैसा की मैंने आपको की Tor Browser और VPN दोनों का काम एक जैसा ही है. VPN Information को Secure & Hide करने के लिए Encrypted Tunnel का Use करता है और Tor Browser भी Encrypted Tunnel का Use करता है|
VPN एक User के लिए एक Tunnel का Use करता है, जिसके वजह से User का Virtual IP Change नहीं होता है. जिसके वजह से बहुत से लोग इसको Track करके इसके पीछे छुपे Origial IP के बारे में पता कर लेते है|
लेकिन Tor Browser में एक User के लिए Random Multiple Tunnel का use करता है. जिसके वजह से User का IP बार-बार change होता रहता है| जिसके कारण इसे कोई Track करके ये पता नहीं लगा सकता है, की Original Ip कौन सा है|
IP Change करने के Process के बारे में Tor Browser Provider को भी नहीं पता चलता है. क्योकि इसमें Source to Destination का Path पहले से तय नहीं होता है| Process कोई भी random Path Select कर सकता है|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है की Tor Browser Kya hai इसका क्या काम है| अगर आप Internet पर Secure & Private Search करना चाहते है, तो आप इसका जरुर use करे. उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल है. तो आप हमें comment जरुर करे.