Technology Trend in 2019 – 5G, Foldable Phone & AI
नमस्कार दोस्तों, अब इस साल में बस कुछ दिन बचे हुए, हम जल्दी ही New year 2019 में कदम रखने वाले है. सभी नए साल ने कुछ अलग और बेहतर करने की सोच रहे होंगे ताकि उनका life style improve हो सके – इसी में कोई जानना चाहता है की 2019 me konse 4g mobile launch hoga?, NEET, GATE जैसे exams का paper कब होगा? इस साल हमें कौन से New futuristic & trending technology देखने को मिलेंगे.
Trending technologies हमेशा हमें attract करते है चाहे वो smartphones हो, Laptops, camera या कोई और चीज़. हम सभी का अपना एक Plan होगा की इस 2019 क्या करना है? मैं यहाँ पर कुछ ऐसे technologies, Devices के बारे में बताने वाला हूँ जो की 2019 में market में आने वाले है.
Upcoming Technologies 2019:
2018 Jio, 4G और powerful smartphones के नाम रहा – इस साल बहुत से नए और आधुनिक technology हमें देखने को मिले. अगले साल 2019 में हमें इससे और बेहतर और trend technologies देखने को मिलेंगे जो की हमारे Life style को और बेहतर & smart बनायेंगे. इसमें सबसे पहला नंबर आता है.
5G Technology:
सभी smartphones, telecom और processor बनाने वाली companies में मुकाबला चल रहा है की 2019 में सबसे पहले 5G launch कौन करेगा. अभी हाल ही में LG G8 smartphone का leaks internet पर viral हुआ है, जिसमे सबसे पहले 5G internet technology देखने को मिले सकता है साथ में इस Phone में पहली बार 3D camera भी देखने को मिलेगा.
5G Mobile india में कब लांच होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन Reliance Jio 2019 में 5G SIM लांच कर सकता है. 4G की तुलना में 5g बहुत fast & reliable है जिसमे हमें 300Mbps से लेकर 1000Mbps speed मिल सकता है.
Nokia ने भी 5G technology को introduce किया है जिसमे हमें 19GBPs speed मिल सकता है.
Foldable Smartphone:
अगर आप एक बड़े screen वाला smartphone खरीदना चाहते है, 2019 में आने वाला यह foldable phone आपके लिए best हो सकता है. Samsung जो की दुनिया का सबसे बड़ा brand है smartphone बनाने के लिए- साल 2018 में इसने एक event में पहली बार foldable smartphone का concept दुनिया के सामने लाया.
Samsung का यह Foldable smartphone एक futuristic technology के साथ साल 2019 में publicly launch हो सकता है. इस फ़ोन की सबसे खाश बात है की हम इसके screen को fold कर सकते है और जरूरत पढ़ने पर एक screen बना सकते है.
Reliance Jio DTH & JioPhone 3:
2018 में हम jio DTH के launch date का wait करते रहे लेकिन यह हमें देखने को नहीं मिला इस बीच TRAI ने सभी Broadcasters और operators को नए Traffic Plan का update भी दे दिया. अगर आप नहीं जानते है तो यहाँ देखे – TRAI DTH Channel Price 2019
Reliance Jio DTH इस साल market में नए plan के साथ आ सकता है इसमें Users को 3 month के लिए बिलकुल free TV channels देखने को मिलेंगे.
इसके साथ Jio इस साल एक और नया Phone launch करने की योजना बना रहा है जो 4G नहीं बल्कि 5G technology को support करेगा और इसका नाम होगा JioPhone 3
Bendable Laptop:
इस समय अगर हम अपने Laptop screen को जरा सा मोड़ दे तो शायद वो टूट जाये या फिर काम करना बंद कर दे. लेकिन 2019 अंत तक market में ऐसे laptops के आने की संभवाना है जिसके screen को हम अपने आवश्यता अनुसार मोड(Bend) कर सकते है.
यह Curve TV के fixed bend screen से बिलकुल अगल होगा – Bendable laptop screen को user अपने हिसाब से मोड़ सकते है किसी भी जगह से, 2018 में एक technology event में इसके बारे में एक निजी company ने बताया था और एक concept bendable laptop को दिखया था.
Futuristic Gadgets 2019:
Smartphone, Internet और laptop ही नहीं बहुत से नए futuristic devices हमें देखने को मिलेंगे जो की Banking, Health से related बहुत काम को secure और आसान बना देंगे.
जिसमे एक popular gadget है Digital Card wallet – इसे सबसे पहले Samsung ले launch किया था लेकिन यह popular नहीं हुआ इसलिए 2019 में एक अलग card wallet हमें देखने को मिल सकता है जहा पर हम अपने physical card को scan करके store कर सकते है.
अभी तक हम Google Home, Amazon Alexa जैसे devices को voice command के जरिये operate कर सकते है लेकिन 2019 में हमें ऐसे Artificial Intelligence gadget देखने को मिल सकते है जो की Gesture से operate कर सकते है और device को command दे सकते है.
दोस्तों, ये सभी सबसे Trend technologies है जो की 2019 में launch होने वाले है. हो सकता है की हमारा 4G Phone भी अगले साल out-dated हो जाये और हमें Jio SIM use करने के लिए 5G smartphone खरीदना पड़े. Technology हमारे सभी काम को इतना आसान और बेहतर बना दे रहे है की आगे हम इनका Use करके Health, Daily routine से जुड़े बहुत से काम चुटकियों में कर सकते है. अगर आपको ऐसे किसी Trending technology 2019 के बारे में जानकारी है तो आप comment में जरुर शेयर करे.
Samsung’s foldable phone is officially the ‘Galaxy Fold’