Best Ransomware Protection 2017 or Wanna Cry Virus Prevention
Ransomware Virus Attack के बारे में आप सभी को पता चल ही गया होगा, क्योकि आप whatsapp और Social Media पर Ransomware Attacks के बारे में Messages देख रहे होंगे. आज मैं आपको Best Ransomware Protection 2017 के बारे में बताने वाला हूँ.
ऐसे में अगर आपके Computer पर Ransomware Cyber Attack हुआ है या फिर आप इस खतरनाक Virus से अपने Computer को बचाना चाहते है तो आप सही जगह है. Ransomware Kya Hai (क्या है ) इसके बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हो आप चाहे तो पढ़ सकते है. यहाँ पर मैं केवल Ransomware Recovery या Ransomware Prevention के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप Computer से Ransomware Virus को हटा सकते है (Remove Ransomware) या फिर आप इसके Attack से से बचा सकते है (Prevent Ransomware).
Ransomware Virus Attack Kaise Hota Hai (कैसे होता है )?
आप सभी को ये तो पता होगा सभी Virus एक Computer Program होते है और Ransomware भी एक Computer Program है. जो की 2 Phase में काम करता है “Encyption” or “Cryptolock” और “Decryption”.
“Encyption” or “Cryptolock” Phase में hackers, Victim के Computer पर Ransomware Virus को Email, Software, Pen-Drive के माध्यम से Send करते है. अगर Victim उस File को अपने Computer में Open कर लेता है तो उसके Computer का सारा Data Encrypt यानि Lock हो जाता है. और एक Deadline Message Show करने लगता है.
“Decryption” Phase में hackers, Victim के Computer Decrypt यानि Unlock करते है.लेकिन इसके लिए वह बहुत ज्यादा पैसो की Demand करते है. पैसे Pay करने बाद वह Computer को फिर से Unlock कर देते है.
नोट: Encryption यानि Data को Lock करने के लिए Hackers एक Cryptographic Key का Use करते है. इसलिए Ransomware Virus से Lock यानि Encrypt किये गए Computer कंप्यूटर तब तक Unlock नहीं हो सकते है. जब तक Hackers द्वारा Lock किये गए Key से उसे Decrypt ना किया जाये.
कैसे पता करे की Computer पर Ransomware Virus Cyber Attack हुआ है या नहीं?
अगर किसी के Computer पर Ransomware Cyber attack हुआ है, तो उसके Computer का सारा Information Encrypt यानि Lock हो जायेगा. अगर वह Computer में कुछ भी Open करना चाहेगा तो कुछ भी Open नहीं होगा|
कभी-कभी इस Virus का Effect केवल किसी Particular Drive (C Drive, D Drive ect) पर होता है. इससे Computer तो चलता है लेकिन वह Drive Lock हो जाता है|
Image Source: Google.comBest Ransomware Protection 2017:
May 2017 में Ransomware का कहर बरसा है और अभी तक Ransomware Virus से करीब 150 देशो के 200000 से भी ज्यादा Computers इसके चपेट में आ गए है. और सबसे बड़ी बात ये है की अभी तक कोई भी Cyber Security की Team ये नहीं पता कर पाया है की कौन ऐसा कर रहा है और कहा से कर रहा है. तो ऐसे में अगर आप चाहते है की आपके Computer पर Ransomware Virus Attack ना हो, तो इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा. जैसे की..
- Computer में Daily backup या Restore Point Create करे. जिससे अगर Computer किसी तरह से Ransomware attack की चपेट में आ भी जाये तो आप बहुत आराम से उसे Backup कर पाए.
- Best Internet Security वाले Purchase Antivirus (Kaspersky, Quick Heal) को Use करे और अगर आप Use करते हो तो आप उसे Update जरुर करे.
- Computer Firewall को हमेशा ON रखे और किसी भी ऐसे Email को ना Open करे जिसके बारे में आपको जानकारी ना हो.
- Internet से कुछ भी Download करने के लिए हमेशा उसके Official Website का Use करे और अगर आप किसी दुसरे के PD से Software या कोई और Information को अपने Computer पर Copy कर रहे है. तो ये ध्यान दे की PD Auto Open ना हो, पहले उसे Scan करे बाद में Copy करे.
- Paid Anti Ransomware Removable Tool का Use करे जैसे की Karpersky Anti-ransomware, Avast Ransomware Virus Detection tools.
Read:
- एंटीवायरस काम कैसे करते है? Computer के लिए बेस्ट एंटीवायरस 2017
- एंड्राइड फ़ोन के लिए कौन सबसे बेस्ट एंटीवायरस है?
- कार्डिंग क्या है? ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?
- AI Captch Code क्या होता है और कैसे काम करता है?
दोस्तों Best Ransomware Protection 2017 को अगर आप अच्छे प्रयोग करते है. तो आप जरुर Ransomware Virus attack से बच सकते है क्योकि Ransomware Virus से Computer को तब तक सही नहीं किया जा सकता है. जब तक की Ransomware Hackers खुद से ना सही करे. इसलिए आप Ransomware Recovery या Ransomware Prevention को अच्छे समझे और अपने Computer में Implement करे.