Truecaller Accoutn Deactive Kaise kare?
नमस्कार दोस्तों, Truecaller Mobile App का use हम सभी करते है और हमें पता है. की truecaller एक ऐसा App service है, जिसके help से हम केवल mobile नंबर से किसी भी व्यकित का नाम पता कर सकते है. ऐसे में अगर आपका भी नाम truecaller पर show हो रहा है और आप उसे हटाना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है हम यहाँ पर जानकारी हासिल करेने वाले है Truecaller Se Apna Naam Aur Number Kaise Hataye?
जो भी नाम Truecaller Show करता है उसका 100% Gaurantee नहीं होता है की वह सही और Original नाम है. लेकिन फिर भी हमें पता होना चाहिए की truecaller Se Naam Kaise Hataye? और Truecaller Se Number Kaise Hataye?
कभी-कभी ऐसा भी होता है, की हम Truecaller का Use नहीं करना चाहते है और चाहते है इसपर हमारा ना कभी ना आये. इसलिए हम Internet पर Search करते रहते है की Truecaller Se Number Delete Kaise Kare? या truecaller Unlist Site कौन सा है. ऐसे में अगर आप भी मेरी तरह truecaller से बचाना चाहते है तो यहाँ पर आपको इसका solution मिल जायेगा. लेकिन उससे पहले जानते है, की
Truecaller Kya Hai? और यह कैसे किसी नाम और Number पता कर लेता है?
Truecaller एक Famous Mobile Application है, जो caller identity जानने के लिए बनाया गया है. अगर हमने Phone में Trucaller app install किया है और किसी unknown number से हमारे Phone पर call आता है. तो हम उस Number से related बहुत से जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की…
- Unknown Number का owner कौन है यानि Call करने वाले का नाम क्या है?
- जहा से call आ रहा ही उनका Location क्या है?
इसके साथ में इसमें कुछ और Useful feature मिलते है जिसका use हम Spam Call और Spam Message से बचने के लिए कर सकते है. But Truecaller के द्वारा दिखया गया Name और Location 100% Correct नहीं होता है. इसलिए इसे legally मान्य नहीं किया जाता है.
Truecaller का में हमें एक Feature बहुत Confuse करता है और हम उसके बारे में हमेशा जानना चाहते है. की अगर कोई व्यक्ति अपने Phone truecaller App का कभी use नहीं किया है. तो यह उसके Number के बार में जानकारी कैसे हासिल कर लेता है?
Actually, Truecaller App को जब कोई Phone में Install करता है. तो यह उस Phone में Save सभी Contact को Name और Number के साथ अपने Database में save कर लेता है. ऐसे में अगर हमने कभी अपने Phone में truecaller App का use ना किया हो, लेकिन अगर हमारा Number ऐसे किसी व्यक्ति के पास save है जो truecaller use करता है तो हमारा ना भी Truecaller पर Show होगा.
Truecaller Se Apna Naam Aur Number Kaise Hataye?
जब भी किसी register service का Use करते है और आगे चल कर हम उस Service का Use नहीं करना चाहते है. तो ऐसे में Service policy के हिसाब से हमें वहा पर feature मिलता है की हम उस Service से अपना सभी Information remove कर सके. ठीक ऐसा ही Feature हमें Truecaller में मिलता है.
जिसका Use करके हम Trueceller से अपना नाम और नंबर Delete कर सकते है. बस इसके लिए हमें कुछ आसान से basic tips follow करने होंगे, जो यहाँ पर Step by Step दिए गए है.
Step #1: Truecaller Service deactivate करने के लिए हमें फ़ोन में truecaller App Install करना होगा. जो की हमें Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा.
Step #2: App Download करने के बाद हमें truecaller Se Naam Aur Number Delete करने के लिए सबसे Account login करना होगा और अगर नहीं है, तो SignUp करके account create करना होगा.
Step #3: Account create करने के बाद हमें बस कुछ basic Setup करना है. उसके बाद हम Truecaller dashboard में enter हो जायेंगे. यहाँ पर Lift Side उपर corner पर menu icon होगा. हमें वहा पर क्लिक करना है.
Step #4: Menu icon पर click करने के बाद हमें Notification, FAQs जैसे Option मिलेंगे. इनमे से हमें Setting option पर click करना है.
Step #5: Setting Option में जाने के बाद, हम कुछ इस तरह से Feature option देखने को मिलते है.
- General
- Sound
- App Language
- Caller Id
- Messaging
- Block
- Appearance
- Truecaller Backup
- Privacy Center
- About
पहले हमें Truecaller Se Naam Aur Number Delete करने का Feature, About Option में मिलता था. लेकिन अब Setting Change हो गया है और अब यह Feature हमें Privacy Canter में मिलता है. इसलिए इन Option में से हमें Privacy center option पर क्लिक करना है.
Step #6: Privacy Center option पर click करने के बाद हम Final Step तक पहुच जाते है. जहा से हम truecaller account deactivate कर सकते है और Truecaller पर मौजूद अपना नाम और number डिलीट कर सकते है. इसलिए यहाँ पर हमें “Deactivate” Option पर क्लिक करना होगा.
Step #7: जैसे ही हम Deactivate option पर click करते है, हमें एक Popup box देखने को मिलता है. यहाँ से हमें Yes Option पर click करना होगा. उसके बाद truecaller Se Number Aur Naam Permanently Delete हो जायेगा.
दोस्तों, यह बहुत आसान सा Problem है की Truecaller Se Apna Naam Aur Number Kaise Hataye? और इसके बारे में बहुत से users को जानकारी होगा. But अगर आप नहीं जानते है की Truecaller Se Apna Naam Aur Number Delete Kaise Kare? तो यहाँ बताया गया Tips का help कर सकता है. अगर आपको इससे Related को सवाल या सुझाव हो तो आप Comment कर सकते है.