TV par Video Ad Lagane ka Kitna Paisa Lagata hai?
नमस्कार दोस्तों, जब भी हम अपना Television करते है तो 99% Chance होता है की TV On होते ही सबसे पहले Advertising दीखता है. Cable TV में पर इतने देर तक Ad आते है की हमें लगता है TV Channel वाले Free में Advertising करते है. लेकिन आज मैं आपको TV Advertising से जुड़े कुछ ऐसे Facts के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में आपके सोचा ही नहीं होगा. Aap Jaan Kar Hairan Rah Jayenge Ki TV Channel Par 10 Seconds Ad Chalane Ka Kitna Paisa Lagta Hai?
indian tv advertising Rates पिछले कुछ सालो से बहुत तेज़ी के साथ Increase हो रहा है और अब ऐसा समय आ गया है की TV Channels Ad के हिसाब से नहीं Second के हिसाब से Price लेते है. अभी Indian TVs का के Update आया है. जिसके Through पता चला है की जो की देश मशहूर News Channels है, इसने Update दिया है की 10 Second Advertising के लिए Indian TVs 3.5 लाख रुपये चार्ज करेगा.
ऐसे India में बहुत से Famous और High TRP वाले TV Channel है और उनपर तो Per Second के हिसाब से Advertising Charge Pay करना होता है. यहाँ पर मैं आपको कुछ ऐसे TV Channel Advertising Facts के बारे में बताने वाला हूँ, जो आपको हैरान कर देगा और आपके मन बस यही सवाल आयेगा काश आपके पास एक TV Channel है.
Indian TV Channels & Advertisement Rates:
जब भी TV पर किसी App, Website, Business या Product का Ad देखते है तो हमें लगता है की TV पर Ad लगाना बहुत सस्ता है और अगर Future में हमने भी कोई Business Start किया तो हम भी सभी TV Channels अपने Products का Ad लगे सकते है और पूरे देश में Advertising कर सकते है.
लेकिन TV Channels Advertising Rates देखने के बाद शायद आप अपने Business Marketing के लिए कोई और रास्ता ढूढने लगे. मैंने यहाँ पर India के कुछ Famous TV Channels और उनके Advertisement Rates के बारे में बताया है.
Star Plus Advertising Package:
Star Plus देश का एक मशहूर Entertainment TV Channel है, इस समय Star Plus पर 10 Second Video Advertising के लिए 3,28, 174 रुपये का Package लेना पड़ेगा. 10 Second के ad को पूरे एक Week तक Star Plus Channel पर दिन में 1 से 3 बार दिखया जायेगा और अगर केवल एक बार और एक Second का Ad लगाना है तो इसके लिए 7,500 रुपये Pay करने होंगे.
Colors TV Advertising Package:
Colors TV Bigg Boss की वजह से खाशा चर्चा में रहता है और इसकी वजह से इस Rating Point भी ज्यादा रहता है. अगर 10 Second Advertising करना है Colors TV पर, तो इसके लिए एक 1,99, 500 रुपये Pay करने होंगे एक Video Ad के लिए. जो की एक Week तक दिन में 3 बार दिखाया जायेगा.
Sony Entertainment Advertising Package:
Sony Entertainment पर पर second Advertisement का charge 2, 250 रुपये है और अगर Sony पर 10 Second Advertising Package लेना है पुरे एक Week के लिए, तो Sony TV के 10 Video Ad के लिए 1,57, 500 रुपये charge करता है. जिसमे यह Video Ad को दिन में 3 बार और Week में 21 बार दिखता है. अगर Advertising का Impact अच्छा रहा तो इसे दिन में 6 बार भी दिखया जा सकता है.
Zee TV Advertising Package:
Zee TV सबसे मशहूर Entertainment Channls में से एक है और सबसे महंगे Advertisment TV Channels में भी. इस समय Zee TV Per Second ad के लिए 5,206 रुपये charge करता है और 10 Second Advertising Package के लिए 3,65, 350 रुपये Per Week के हिसाब से charge करना होता है. जिसमे Zee TV एक Week तक 10 Second के Video Ad को दिन में एक बार और Week में 7 बार Play करता है.
Sony Max Advertising Package:
Sony Max सबसे मशहूर Movie Channel है और इसका TRP में दुसरे किसी Channel से बहुत अच्छा है. इस समय 10 Second Advertising Package per week के हिसाब से 67,500 रुपये है. जिसमे एक वीक तक daily एक बार 10 video ad दिखाया जायेगा और Week 7 बार अगर Ad Performance अच्छा रहा, तो इसे दिन में 3 बार भी दिखाया जा सकता है.
दोस्तों ये है india के कुछ सबसे मशहूर TV Channels और उनके Advertising Packages, Indian News Channels का कुछ ऐसा ही Program है. अगर किसी भी Channel पर Video ad लगाना है तो उसके लिए हम Online Request कर सकते है.
TV Channels Par Ad Kaise Lagaye?
पहले हमें लगता था की TV पर केवल Actor, Politician, News Anchor या Actress ही दिखाई देते है और कोई नहीं आ सकता है Television पर, जैसे समय बीतता गया हमें Television से जुड़े सभी चीजों के बारे में जानकारी मिलती गयी. आज के समय हम सभी को पता है की TV पर कोई आ सकता है और कोई भी अपने Advertisement Program लगा सकता है.
अगर आपके पास कोई Business, Product या Services है. जिसका आप Television Channels पर Video या Banner Ad लगाना चाहते है. तो इसके लिए, आपको किसी TV Channel Office जाने की जरुरत नहीं है. बस आप Online Website के माध्यम से TV Marketing Team से बात कर सकते है और अपने Advertisement Program के बारे में Discuss कर सकते है.
ReleaseMyAd नाम का एक Website है, जो की TV Channels और Customer के बीच एक Medium है और यहाँ से कोई भी जाकर Advertisement के लिए Apply कर सकता है. इसके लिए बस,
http://tv.releasemyad.com/ वेबसाइट ओपन करना होगा और अपना एक Account Create करना होगा.
उसके जिस भी Channel पर Advertisement करना है, उस Channel को Select करना होगा. किस Language में Ad Video Update करना है इसे Select करना होगा इसके साथ Channel की Category Select करना होगा.
Channel और Category Select करने के बाद, Go पर Click करने के बाद सभी Related Channels का List Show होने लगेगा. जो भी Channel Select करना है उसके सामने Details Button पर क्लिक करना होगा.
Detail बटन पर क्लिक करने के बाद, उस Channel के Advertiser program, Ad price, Time के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा. साथ में Negotiation का भी Option मिलेगा. अगर आप TV Channel Marketing से एक अच्छे और Attractive ad के लिए Request करते है तो ,
दोस्तो, Indian TV Channels Advertisement rates आगे और बढ़ने वाले है और हो सकता है कि 10 Second Advertising Package का Price 5 लाख या उससे उपर का हो जाये क्योकि अब सभी TV Channels Cable, DTH के साथ-साथ Social Media Network और सभी Digital Marketing तरीको से जुड़ गए. जिससे इसक TRP पहले के मुकाबले और ज्यदा Increase हो रहा है और साथ Ad Impression Rate और Price भी, Hope आप सभी के लिए यह Tips Helpful रहा हो अगर आपके पास TV channels Advertisement Program के बारे में जानकरी है तो Comment में जरुर शेयर करे .
Pankaj Kumar Gautam
Wonderful comments and like and follow me please add me in your
Haridwar