दोस्तों, Union Budget 2017-18 सामने आ चूका है और आप सभी के दिमाग में इसको लेकर बहुत सारे सवाल होंगे, की क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा हुआ| तो आज आप हमारे साथ बने रहिये और मै आपको बताऊंगा, की Union Budget में Technology की दुनिया में हमें क्या changes देखने को मिलेगा |
देखिये मै कोई Economist या Miniter तो हूँ नहीं, की मै आपको बताऊ क्या सही और गया गलत| मै बस आपको वही बताने वाल हूँ, जो इस साल के Budget में देखने को मिला है| तो चलिए देखते है…
Union Budget Technology Updates 2017-18:
Union Budget 2017-18 में Technology से रिलेटेड जो Updates देखने को मिले है| शायद उसके वजह से Future में आपको Technology में बहुत से Changes देखने को मिले|
#1- Metro Policy:
Technology में सबसे पहला Update आया है, Metro railway को लेकर| Union Budget के अनुसार, Metro Rail के Software & Hardware में कुछ ऐसे Chnages किये जायेंगे | जिससे हम कह सके की Metro Rail के concept को Indian Technology से Improve किया गया है |
इससे यह फायदा होगा, की India में Software & Hardware से रिलेटेड बहुत से Youth Jobless है| तो ऐसे में Metro उनको Jobs Provide करने में Capable होगा|
#2- Seamless Banking:
Union Budget के अनुसार, जितने भी Co-oprative Banks है उनको और अच्छी Basic Facilities Provide किये जायेंगे| और कोशिश किया जायेगा की सभी Banks को आपस में Digitally Connect किया जा सके|
देश की दो सबसे बड़े IT Company TCS & Infosys मिल कर Bank को Digitally Cannect करने का Facility Provide करेंगे|
सभी Banks को आपस में Digitally Connect होने से ये फायदा होगा की, आप सभी Banks के साथ आसानी से Digital Transaction कर सकते है| और इसके साथ यह भी Tension नहीं रहेगा, की मेरा एक Bank में account है, मै दुसरे Bank के service को use नहीं कर सकता|
Bank को आपस में Connect होने के बाद, अगर आपके पास एक Account है तो आप Digitally ऐसे Fill करोगे| जैसे आपका सभी Banks में Account है|
#3- Swayam:
दोस्तों, 2017-18 Union Budget का यह सबसे Interesting Technology Update है,
Indian Government Skills से रिलेटेड एक नया Program (योजना) लांच किया है, जिसका नाम है “Swayam (स्वयं)”. या इसका और एक नाम है “Massive Open Online Course”.
Swayam Program के अंतर्गत आपको 350 से ज्यादा Online Courses देखने को मिलेंगे, और यह Free D2H के माध्यम से घर-घर पहुचाये जायेंगे|
इससे यह फायदा होगा, की अगर आप Swayam Program को देख कर कुछ Learn कर लेते है, तो आप एक Skilled Labour की तरह काम कर पाएंगे या कोई business Start कर पायेंगे|
#4- BHIM App:
BHIM App शायद सभी लोग जानते हो, यह Digital Payment को लेकर बहुत Popular app है| अभी तक सवा करोड़ लोगो ने इस app को download कर लिया है|
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो आप इस link पर click करे,
BHIM App में आपको इस साल दो अपडेट देखने को मिलेंगे,
- BHIM App में Referral Bonus System आने वाला है, जिसके तहत आपको Refer करने के कुछ पैसे मिलेंगे|
- अगर कोई Merchant है और वह BHIM App का use करता है, Money Receive करने के लिए, तो उसको कुछ Cashback मिलेगा|
#5- Aadhaar Payment System:
बहुत से Users ऐसे है, जो इतने पढ़े-लिखे नहीं है की Digital Payment करने के लिए Smartphone use कर पाए| और ऐसे में कुछ Users ऐसे भी है, जो Credit Card/ Debit Card के साथ Compfortable नहीं होते है|
तो ऐसे में Aadhaar Payment system से आप केवल अपने Biometric Authentication के द्वारा Transaction कर सकते है, इसके बारे में मैंने detail में बताया है| आप चाहे तो यहाँ से पढ़ सकते है |
#6- Cyber Security:
इस समय लगभग सभी Banks Digital हो रहे है, और इसके साथ ज्यादतर Users भी Cahsless Payment का use करते है| तो ऐसे में सभी Users यह डर तो रहेगा ही, की अगर उनके account का Id, Password हैक हो गया तो क्या होगा|
इससे बचने के लिए Indian Government एक Cyber Security Team बना रहा है, जिसका नाम होगा “Computer Emergency Response Team”.
इस Team से देश सबसे अच्छे Cyber Security Xpert जुड़ेंगे, जो RBI के साथ मिल कर| Digital Payment के Security को मजबूत करेंगे |
#7- Digital Pension Scheme:
Union Budget के अनुसार,
जितने भी Senior Citizens है, अब उनको Digital तरीके से Pension मिलेगा| यानि Pension मिलाने में पहले जो देरी होता था अब नहीं होगा| इसके साथ उन्हें एक Smart Card मिलेगा| जिसमे उनका Aadhaar Card Link होगा और उनके Health से रिलेटेड सभी Information उसमे Save रहेगा|
#8- Make In India:
Make In India के अंतर्गत, India में Manufacturing बढ़ने के लिए Government बहुत ही Interesting Plans लेकर आ रहा है| विदेशी कंपनियों को लुभाने के लिए ,
इस प्लान के अनुसार अगर कोई विदेशी कंपनी India में अपना manufacturing Start करती है, तो ऐसे में उसका भी फायदा, सरकार का भी फायदा और हमारा भी फायदा|
#9- Bharat-net:
Bharat-net के अंतर्गत सरकार देश के 1.5 लाख ग्राम पंचायतो को आपस में जोड़ने वाली है “Fibre Optics Network” के जरिये, जिसमे 1.5 लाख किलो मीटर Cable का use हो रहा है|
इस Service से गाँव में भी High Speed Internet मिल सकेगा, Telemedicine Service मिल सकेगा, इसके साथ बहुत से ऐसे Online Development Skills है, जो Fibre Optics के जरिये Direct गाँव तक पहुच पाएंगे|
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में Union Budget 2017-18 के Technology Update के बारे में बताया गया है| Union Budget में जितने भी Technology Updates के बारे में बताया गया है, अगर उनका Implementation सही तरीके से हुआ|
तो इस साल आपको India में बहुत अच्छे Technology Services देखने को मिलेंगे और हमारा देश तरक्की के एक और पायदान पर चढ़ जायेगा |
उम्मीद है Union Budget से Related यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment करना ना भूले|