Google par Search karne Ke Tarike
नमस्कार दोस्तों, Google हमारे लिए एक Internet Search Engine नहीं है. ऐसा लगता है की कोई ज्ञानी पुरुष है, जिसे सबके बारे में पता है. हम अक्सर करते है रहते है Google से पूछ लो या Google Baba से पूछ लो सबका जवाब मिल जायेगा. आज हम ऐसे ही Unknown Google Searches Tricks In Hindi के बारे में जानेंगे. जो हमें Google पर और आसानी से Search करने में मदद कर सकते है.
एक बात और हम Google Search Engine के बारे में अक्सर सुनते रहते है,
“बस आपको Google पर Search करने आना चाहिए, आपको हर Problem का Solution मिल जायेगा”
Google पर हम generally Simple keywords का नाम Inter करके Search करते है. जैसे की..
“Best Phone 2018”
“Digital marketing Kaise Seekhe”
“Paisa Kaise Kamaye”
“Education Loan”
यह Google या किसी भी Search Engine पर कोई Product, Service या Tips सर्च करने के सबसे बेसिक तरीका है जिसे 95% लोग use करते है. लेकिन इसके अलावा और भी बहुत से Unknown Google Searches Tricks है. जो हमें कम सबसे में सबसे बेहतर Result तक पंहुचा सकते है और जो हमें Service, Product या Tips चाहिए उसे हम आसानी से हासिल कर सकते है.
Unknown Google Searches Tricks In Hindi:
मैंने इससे पहले भी कुछ Google Internet Facts और Chrome Tricks के बारे में बताया है. लेकिन वो सभी Internet Search से related नहीं थे. लेकिन इस बार का tricks हम सभी के लिए Important इस लिए है क्योकि हम Daily Google पर कोई ना कोई Search जरुर करते है, ऐसे में अगर हमें इन सभी Unknown Google Searches Tricks के बारे में पता रहा है तो हम Searches को और आसान बना सकते है.
1 . Minus (-) Tricks:
इस Search trick के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है, अगर हम Google Search engine से कुछ Search करते है और किसी word के आगे Minus(-) Sign लगा देते है तो वो Word हमारे Search में नहीं आता है. जैसे की…
अगर हम “Best Phone 2018” सर्च कर रहे है और हम चाहते है की हमारे Search result में Sumsang का कोई भी Smartphone ना आये तो हमें बस अपने Search keywords को थोडा सा Modify करा होगा कुछ इस तरह,
Best Phone 2018 -Samsung
अब इस Keyword को Internet पर Search करने पर हमें कही भी Samsung word नहीं मिलेगा. जैसे की result में देख सकते है या खुद try कर सकते है.
2 . Asterisk(*) Tricks:
हमारे लिए Asterisk(*) Search tricks बहुत Important है. क्योकि हमारे साथ अक्सर ये होता है, हम किसी Movies, Song, Product का पूरा नाम भूल जाते है. हमें या तो उसके कुछ पहले words याद रहते है या बाद के Words याद रहते है. ऐसे में अगर हम Internet पर Normal Search करते है तो सही result तक पहुचने में problem होता है.
Asterisk(*) Search में हमें Google खुद से ऐसे Words Add करके Search result Show कर देता है. जिनका नाम हम अधूरा जानते है. जैसे की…
अगर हमें Ham Apke hain Kaun Movies Search करना है. लेकिन हमें Hum Apke के बाद Movie का नाम नहीं याद आ रहा है तो हम इस तरह से Google पर Search कर सकते है और हमें Ham Apke से रिलेटेड सभी पोपुलर word देखने को मिल जायेगा.
Ham Apke *
3 . Site(:) Tricks:
कभी-कभी हमें केवल एक ही Website से कुछ Search करना होता है. लेकिन वेबसाइट पर सही Navigation ना होने के कारण हम उस Product, Service या Post तक नहीं पहुच पाते है. ऐसे में अगर हम एक keyword का नाम लिख कर और उसके आगे Site(:) लगाकर उस वेबसाइट का नाम लिख देते है. तो हमें Google पर केवल उसी Website के Content देखने को मिलते है. जैसे की…
अगर हमें TechYukti वेबसाइट से “Sensor” Keyword के बारे में search करना है और हम चाहते है. Google पर जो भी Result मिले वो सभी केवल TechYukti वेबसाइट के हो. तो ऐसे में हमें कुछ इस तरह से गूगल पर search करना होगा.
Sensor:TechYukti
रिजल्ट में हम देख सकते है, रिजल्ट पेज पर केवल TechYukti Website Show हो रहा है.
4 . Related Tricks:
अक्सर हम सभी किसी premium Internet Service का alternative search करते रहते है. हमें Alternatives search करने में बहुत प्रॉब्लम भी होता है. लेकिन अगार हमें Related Internet Search tricks के बारे में पता रहे तो हम एक second में सभी related alternatives के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. Example के तौर पर
अगर हमें TechYukti Website के जैसे और भी वेबसाइट के बारे में जानकारी चाहिए यानि alternative वेबसाइट चाहिए तो हमें बस google पर लिखना होगा.
related:techyukti.com
इसके बाद हमें ऐसे सभी वेबसाइट के बारे में जानकरी मिल जायेगा जो Mobile, Internet, technology, Computer से related पोस्ट करते है.
6 . Google Search Tool Tricks:
आज कल SSC Scam के बारे में हर एक Prepration करने वाला student चाहता है क्योकि उससे related daily कोई ना कोई अपडेट आ जाता है. ऐसे में अगर हम इन्टरनेट पर केवल SSC Scam search करे तो हमें new update के साथ-साथ पुराने update के बारे में भी result मिलेगा जो हमारे लिए उपयोगी नहीं होगा हो सकता है पहले पेज पर पुराने result ही शो हो.
ऐसे में अगर हमें Google search tool के बारे में जानकारी हो तो हम Time के हिसाब से search कर सकते है. बस इसके लिए हमें,
जो भी Keyword search करना उसके पहले google पर search करना होगा. फिर उसके बाद search Bar नीची दिए गए tool option पर क्लिक करना होगा.
यहाँ से हम Region और Time सेलेक्ट कर सकते है की हमें किस Date का update चाहिए. इससे हमें केवल Latest update के बारे में जानकारी मिलेगा और पुराना कोई भी update search में नहीं आयेगा.
दोस्तों, ये top 6 Unknown Google Searches Tricks है जिनका use करके हम google पर कुछ search करते समय अपना टाइम बचा सकते है और सही result तक पहुच सकते है. हम में से बहुत से लोगो इन सभी Cool Internet Search tool के बारे में शायद पहले से जानकारी हो लेकिन फिर बहुत से लोगो को इन tricks के बारे में नहीं पता है. ऐसे में मैंने पहले Google के कुछ स्पेशल services और update के बारे में पहले बताया है. जैसे की..
आप इन्हें भी पढ़े और अपने विचार Comment में शेयर करे,