Used Car/Bike In India
फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की Kisi Bhi Used Car/Bike Ka Sahi Kimat(Price) Kaise Pta kare? यानि किसी भी पुराने कार/बाइक का रियल Price कैसे पता करे?. एक Case Study से ये पता चला है की India में जितने New Car/Bike हर साल ख़रीदे जाते है उतने ही पुराने यानि Used Car/Bike हर साल बेचे और ख़रीदे जाते है. लेकिन Used Car/Bikes Price को लेकर बहुत Confusion है. मेरी एक दोस्त ने 2016 मॉडल के नाम 25,000 रुपये TVS Scooty खरीद लिया, लेकिन बाद में उसमे बहुत Problem आने लगा और जब उसे Bike Expert को दिखाया गया. तो पता चला की Scooty को बहुत ज्यादा Use किया गया था एक साल के अंदर और उसने मेरी दोस्त को एक सलाह दिया और एक Website के बारे में बताया Orange Book Value. मैं आज इसी वेबसाइट के बारे में बताने वाली हूँ. अगर आप भी Used Car/Bike खरीदना चाहते है और Car/Bikes के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपके लिए यह काफ़ी Helpful हो सकता है.
Orange Book Value kya hai (क्या है)?
यह एक Online Application Website है, जो की Droom.in (जो की Used Car/Bikes Selling करने के लिए India की फेमस Online वेबसाइट है) का एक part है. Orange book Value के help से आप किसी भी Car/Bike या दुसरे किसी भी पुराने वाहन के Price के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है बस इसके लिए आपके पास कुछ Basic जानकारी होनी चाहिए उस Car/Bike के बारे में, जैसे की..
- उसे आप कहा से खरीद रहे हो (Dealer या Individual)
- उसका नाम और Model नंबर
- कितने साल पुरानी है.
- Car/Bike Trim क्या है
- कितने किलोमीटर तक चल चूका है.
अब आप सभी के दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की Kilometer, Trim और कितने साल हो गए है. इससे थोड़े पता चल पायेगा की Used Car/Bike का सही Price कितना है. जब मैंने पहली बार इसके बारे में सुना तो मेरे भी दिमाग में ऐसे ही सवाल आये थे.
फ्रेंड्स इस सवाल का जवाब ये है, की Orange Book Value, Droom.In से database का Use करता है. चुकी Droom.in पर Used Car/bike Selling और Buying किये जाते है इसलिए यहाँ पर लाखो लाखो तरह-तरह के Cars, Bikes के बारे Daily इनफार्मेशन upload करते है. जब आप Orange Book Value किसी कार या बाइक के बारे में Detail भर कर सर्च करते है तो यह Droom.in के Database में ऐसा Data को सर्च करता है और फिर दीखाता है उसका Price कितना है. उसके बाद check करता है लोगो ने उसके Price के बारे में क्या Review दिया है उसके बाद यह आपको सही Price Calculate करके बताता है.
- Ola Ke sath Apni Car Kaise Attach Kare?
- Candle Making Business Kaise Start kare?
Kisi Bhi Used Car/Bike Ka Sahi Kimat(Price) Kaise Pta kare?
Suppose आपके किसी दोस्त ने आपसे आकर कहा ही, की भाई एक व्यक्ति के पास Pulsar RS 200 Bike है एक साल पुरानी 95,000 रुपये में दे रहा है. तो आप दिमाग में आयेगा की 5000 कम करके मिल जाये तो मज़ा आ जाये. लेकिन क्या सच आप केवल Bike देख कर उसके Price के बारे में बता सकते है. बिलकुल नहीं, इसके लिए या तो आपको Expert के पास जाना होगा या फिर Mobile में https://orangebookvalue.com/ Website Open करके check करना होगा की Bike का सही कीमत क्या है. उसके बाद आप Decide करे Bike लेना है या नहीं.
Orange book Value Website से Bike/Car के सही Price के बारे में जानकारी के लिए, आप ये Steps देखे,
स्टेप 1.सबसे पहले Browser में https://orangebookvalue.com/ ओपन करे, इसके Homepage पर एक “Get Your Free Report” नाम के एक छोटा सा Box दिया होगा.
स्टेप 2. आप इस Box को कुछ इस तरह Fill करे, सबसे पहले आप जिससे Bike खरीद रहे हो उस सोर्स के बारे में बताओ, जैसे की अगर किसी Dealer से खरीद रहे है तो Dealer सेलेक्ट करे और अगर किसी एक व्यक्ति से खरीद रहे है तो Individual सेलेक्ट करे.
- Select Category में आप Bike/Car जो भी खरीदना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
- Make में Car/Bike के Company का मान सेलेक्ट करे जैसे की Bajaj, Hero, TVS इत्यादि.
- Model में Car/Bike का मॉडल Name सेलेक्ट करे जैसे की Pulsar RS200, Duke, R15 इत्यादि.
- Year में Select करे की वह car/bike किस साल बना है.
- Trim Option Select करे कितने CC का Bike/Car है, या इसमें और कोई Feature दे सकता है Car/Bike के,
- अब Car/Bike कितना किलोमीटर चल चुका है यह दर्ज करके Submit पर क्लिक कर दे.
स्टेप 3. यहाँ पर Car/Bike का Price Show करेगा और इस Price को आप Seller के द्वारा बताये गए Price से Compare करे अगर Seller का Price इससे ज्यादा है तो आप उस Bike/Car को ना ख़रीदे अगर Price बराबर या कम है तब आप खरीद सकते है.
GST आने से नए कार और Bikes हो जायेंगे महंगे
फ्रेंड्स आज कल Chori Bike, Chori Car भी लोग Sell कर देते है. इसलिए Car/Bike खरीदते समय Price के साथ-साथ Bills भी check करे. क्योकि अगर कम दाम के लिए Chori की गए Bike/Car को खरीद लेते है तो आपको जेल हो सकती है. उम्मीद है आप सभी को Kisi Bhi Used Car/Bike Ka Sahi Kimat(Price) Kaise Pta kare? यानि किसी भी पुराने कार/बाइक का रियल Price कैसे पता करे? इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा. ऐसे और भी बेहतरीन Tech Tricks के आप Techyukti Facebook Page को Like करे. अगर आपका कोई सवाल हो तो नीच Comment करे.