क्या आप किसी bike/car यानि किसी भी गाड़ी के Number plate से मालिक के बारे में पता करना चाहते है? अगर हाँ तो यहाँ हम आपको बताएँगे की कैसे आप गाड़ी के नंबर से पता कर सकते है मालिक कौन है? और उसका अड्रेस कहा है? 2010 या उससे पहले ये सम्भव नहीं था लेकिन अब ऐसा नह Technology इतना आगे निकल गया है की Internet से जुडी किसी बात को, आप अपने Smartphone के जरिये कही भी कभी देख सकते है.
चाहे वो Vehicle Owner Info हो या कुछ औरआज मैं आपको एक ऐसे ही Trick के बारे में बताने वाला हूँ, जिसके द्वारा आप केवल किसी के Bike/Car Number Plate से उसके Owner के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
बहुत बार अपने देखा है की truck, bike या car वाले आपको टक्कर मारकर तेजी से निकल जाते है उन्हें लगता है अब वो बच गए लेकिन बस आप नंबर प्लेट देख कर उनके मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है और Police station में या RTO office में शिकायत दर्ज कर सकते है.
India में जो भी गाड़िया रोड पर चलती है उनके लिए जरुरी है की वह अपने गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ नंबर लगाए ऐसे में अगर आपको किसी गाड़ी के के मालिक के बारे में search करना है तो आप गाड़ी के आगे पीछे कही देखकर नंबर नोट कर सकते है और गाड़ी नंबर search app की मदद से उसके real owner के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
Number Plate से गाड़ी के मालिक का पता कैसे लगाए?
अगर आपको इस Trick के बारे में पता है, तो अगर कही पर कोई Accident (Car Accident, Bike Accident) होता है. तो आप तुरंत उसे Vehicle Number से उसके मालिक बारे में पता कर सकते है और Police जानकारी दे सकते है. या फिर अगर आप कोई पुराना (Second-Hand Two Wheeler या Four Wheeler) Bike/Car Purchase कर रहे है.
तो आप तुरंत Number Plate से ये पता कर सकते है, की Bike या Car कितने साल पुरानी है, इसके मालिक का क्या नाम है और यह कब RTO में Register हुआ था| तो चलिए देखते है की कैसे हम Vehicle Number से Vehicle Owner Info पता कर सकते है.
यहाँ पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे जानकारी हासिल कर सकते है और जो भी आपको उनसे काम है वो निकाल सकते है.
आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा ये कैसे हो सकता है?
इसका जवाब हैं, हम सभी जानते है अब कोई काम offline नहीं होता हैं अगर आप bike, car, truck या कोई भी vehicle खरीदते है. तो उसका registration online होता है और उस समय जिसके नाम पर वह गाड़ी होती है उसी के नाम से number plate दिया जाता है. जैसा की आज के समय पर driving license online हो गया है.
पहला तरीका : RTO App
अगर आपके पास smartphone है तो आप फ़ोन पर ही किसी भी गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है केवल उसके नंबर प्लेट से क्योकि play store RTO information नाम का app है. जहा पर अगर आप किसी गाड़ी का नंबर डालते है तो वह बताता है की उस नंबर का मालिक कौन है और उस गाड़ी को किसके नाम से रजिस्टर किया गया है.
आप App के माध्यम से किसी गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता कर सकते है? इसके बारे में आईये स्टेप-स्टेप में पूरी जानकारी हासिल कर करते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Vehicle Info नाम के App को download & install करे और Search Vehicle Information पर क्लिक करे.
स्टेप 2.अब आप यहाँ पर जिसे Vehicle (Car, Bike, Bus etc.) के बारे में पता करना है आप उसका Vehicle Number दर्ज करके Search option पर क्लिक करे. यहाँ पर मैंने जान बूझकर नंबर एंटर करने का ऑप्शन नहीं दिखाया क्योकि हम अगर किसी का इनफार्मेशन use कर रहे है तो उसका permission हमारे पास होना चाहिए इसलिए आप खुद से कर सकते है.
स्टेप 3. अब यहाँ पर आप Vehicle Owner info और Vehicle रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है. और यहाँ से आपको ये भी जानकारी मिल जायेगा की Bike, Car किस Company का है .
अगर आपके पास App Install करने के लिए Smartphone नहीं है, तब भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है . बस आपके पास कोई साधारण Phone होना चाहिए जिससे आप RTO Office को एक SMS Send कर सके. आपको बस अपने फ़ोन के मेसेज Box में Type करना होगा,
VAHAN <Space> Vehicle Number
E.g.- VAHAN KA05MK8271
उसके बाद इस SMS को “7738299899” पर Send कर देना है, इस मेसेज का 1.5 रुपये Charge लगेगा आपको ये ध्यान रखना है. अगर आपके फ़ोन में balance नहीं होगा तो आप SMS नहीं Send कर सकते है.
- एंड्राइड फ़ोन को WIFI माउस कैसे बनाये?
- सचिन तेंदुलकर मोबाइल फ़ोन प्राइस और रिव्यु
- गूगल पर फेक अकाउंट कैसे बनाये?
दूसरा तरीका: VAHAN Website
भारत सरकार का अपना एक official portal है जहा से आप number से मालिक का नाम पता कर सकते है और साथ में गाड़ी से जुड़े पूरी डिटेल निकाल सकते है. यह portal आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा अगर आप कोई second hand गाड़ी खरीदने जा रहे है क्योकि आपको ये जानना जरुरी है की इनका real मालिक कौन है.
Vahan website से अगर आपको किसी नंबर के बारे में जानकारी चाहिए तो बस इसके लिए सबसे आसान तरीका है आप https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/searchstatus.xhtml पर जाए और गाड़ी का नंबर दर्ज कर दे आपको तुरंत वही पर उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा
आप इन दोनों आसान तरीको से किसी भी गाड़ी के नंबर प्लेट से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है? और साथ में गाड़ी से जुड़े बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की वह गाड़ी किस साल में रजिस्टर हुआ है उसके ओरिजिनल मॉडल में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है. इन सब के बारे में जानकारी मिलेगा और ये सब है बिलकुल फ्री
दोस्तों यहाँ पर मैंने बताया है की किसी भी Vehicle Number से उसके मालिक के बारे में जानकारी कैसे पता कर सकते है? इसके लिए मैंने दो तरीके बताये है एक Vehicle info Android App के द्वारा और दुसरे Phone Number के द्वारा आप किसी भी तरीके का use करके RTO गाड़ी Number से उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. अगर आपको इसमें कुछ Problem हो रहा हो तो आप Comment जरुर करे.