Central और State government अलग-अलग तरह के schemes (योजनाए) लाती रहती है. ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ मिल पाए. Viklang Pension Yojana 2019 यानि Handicapped Pension Scheme एक इसी तरह का योजना हैं. यह योजना अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा चलाया जाता है और इससे राज्य के सभी विकलांग लोगो के मदद मिलता है.
Viklang Pension Yojana 2019 से जुड़ने वाले लोगो को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिया जाता है जो की उनके daily life को आसान बनता है. सरकारी योजनाए तो बहुत हैं जैसे की PM Ayushman Bharat Yojana, Mudra Loan Yojana लेकिन हम यहाँ पर केवल Handicapped Pension Scheme के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कैसे कोई घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकता है.
Viklang Pension Yojana 2019
UP जनसँख्या की दृष्टी से देश का समय बड़ा राज्य है और इसी वजह से यहाँ पर 2011 के सर्वे के अनुसार 4157514 से ज्यादा लोग किसी ना किसी तरह से disability के शिकार है. राज्य सरकार ऐसे लोगो की मदद के लिए और इनके दैनिक खर्चो के लिए, pension योजना के साथ-साथ Job application, education जैसे जगह भी इन्हें छूट मिलता है.
प्रदेश सरकार इस योजना से विकलांग लोगो की आत्मनिर्भरता बढ़ सके और वह अपनी बेसिक जरुरत खुद से पूरा कर सके, योजना का सबसे बड़ा फायदा है की इसमें जरूरतमंद को salary की तरह हर महीने pesion रुपये मिलेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक नियमवाली बनाया है. जो कुछ इस प्रकार है.
Eligibility For Viklang Pension Yojana:
सभी विकलांग व्यक्ति इसके लिए apply नहीं कर सकते है. इसके कुछ जो eligible है उन्ही को इसका लाभ मिल सकता है. UP सरकार ने इसके बारे में एक eligibility creteria जारी किया है.
- ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और कम से कम 40% disability हो उनको इस Viklang Pension Yojana 2019 का फायदा मिल सकता है.
- अगर आप UP के लिए apply करना चाहते है तो आपका निवास प्रमाण पत्र UP का होना चाहिए.
- ऐसे व्यक्ति जिन्होंने वृदावास्था पेंशन, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन या किसी ऐसे राजकीय पेंशन के साथ जुड़ा है तो उसे Viklang Pension Yojana का लाभ नहीं मिलेगा.
- ऐसे व्यक्ति जिनकी वर्तमान आय(income) 46080 रुपये (गाँव में) और 56460 रुपये (शहर में) हैं वही इसक योजना के लिए eligible है.
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को 500 रुपये प्रति माह अनुदान दिया जायेगा जो की समय-समय पर संशोधित किया जा सकता है.
अगर आप पहली बार इसके लिए apply करने जा रहे है तो ऊपर दिए गए सभी जरुरी निर्देश पूरे होने चाहिए अगर हैं. तो आप इस तरह से apply कर सकते है.
Viklang Pension Yojana के लिए जरुरी documents:
किसी भी योजना के लिए apply करने से पहले उससे जुड़े सभी जरुरी documents इक्कठा कर ले ताकि application form भरते समय किसी भी प्रकार की problem ना आये. क्योकि बहुत से लोग ऐसे जिनके पास जरुरी document ना होने के कारण वह योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है.
Handicapped Pension Scheme से कुछ जरुरी documents जो आपके पास application form भरते समय होना चाहिए.
- Passport Size Photograph
- Age certificate (आयु प्रमाण पत्र)
- Identity certificate (पहचान पत्र) – Voter ID card, Aadhaar Card, राशन कार्ड या Driving license.
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- Bank passbook की Photocopy
- Income certificate (आय प्रमाण पत्र)
- Disability certificate (विकलांग प्रमाण पत्र)
ये सभी जरुरी documents अगर आपके पास है तभी आप आगे के process के लिए जाए अगर इनमे से कोई नहीं, तो आप पहले उस बनवाए उसके बाद Viklang Pension Yojana 2019 next step के लिए जाए.
Viklang Pension Yojana के लिए अप्लाई कैसे करे?
अब आप एकदम ready विकलांग पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए बस आपको कुछ और स्टेप पूरा करना होगा और उसके बाद इसके लिए आप आवेदन सबमिट कर सकते है.
STEP 1. सबसे पहले आप विकलांग जन पेंशन वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/IndexHANDICAP.aspx पर जाए और online आवेदन करें आप्शन पर क्लिक करे.
STEP 2. लिंक पर क्लिक करते ही कुछ options के साथ एक नया page open होगा. जिसमे सबसे पहला option New entery form का होगा. आप इस option पर नए आवेदन के लिए क्लिक करे.
STEP 3. यहाँ पर क्लिक करने के बाद विकलांग जन विकास विभाग विकलांग पेंशन हेतु आवेदन-पत्र का प्रारूप form open हो जायेगा. जिसमे कई प्रकार के अलग-अलग options होंगे. जैसे की.
व्यक्तिगत विवरण – इसमें आपको अपने यानि आवेदक के बारे में जानकारी देना होगा. नाम, माकन नंबर, तहसील, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पहचान प्रमाण पत्र इत्यदि.
बैंक का विवरण – इसमें आपको bank से रिलेटेड जानकारी देना होगा Bank का नाम, बैंक शाखा का नाम, खाता नंबर इत्यदि.
आय का विवरण – यहाँ पर आय प्रमाण पत्र से जुड़ जानकारी देना होगा जैसे की परिवार की कुल वार्षिक आय, आय-प्रमाण पत्र क्रमांक और उसका PDF file.
विकलांगता का विवरण – यह पर आपके विकलांगता से जुड़े जानकारी देना होगा जैसे की विकलांगता का प्रकार, विकलांगता प्रतिशत, विकलांगता प्रमाण पत्र संख्या और साथ उसका फाइल अपलोड करना होगा.
ये सभी जानकारी देने के बाद आपका Viklang Pension Yojana 2019 application form complete हो जायेगा और आप Save पर click करके उसे submit कर सकते है.
Note: अगर आपका application verifry हो जाता है और आप इस योजना के सही आवेदक पाए जाते है तो pension आपके bank account में आ जायेगा, जिसका प्रथम किस्त अप्रैल से सितंबर माह में आती है और दूसरी किस्त अक्टूबर से मार्च माह में भेजी जाती है. अगर आपका कोई सवाल है तो आप Viklang Pension Yojana tollfree number 180041 90001 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते है.
कुछ और फायदेमंद जानकारी
दोस्तों, Viklang Pension Yojana 2019 यानि Handicapped Pension Scheme का लाभ हर उस व्यक्ति को उठाना चाहिए जो इसके योग्य है. अगर आप इसको पढ़ रहे है और आपके जानकारी में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं तो आप इस post को शेयर करके उस तक पहुचाये आपके एक share से किसी को सही जानकारी के साथ मदद मिल सकता है.