दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसे Computer Technology के बारे में बताने वाला हूँ. जिसके Help से आप एक Computer/Laptop में करीब 4-10 Operating System (Windows, Linux, Mac) Install कर सकते है| इस Computer Technology का नाम Virtual Box. इसी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ की Virtual Box Kya Hai और कैसे इसमें OS Install करते है| तो ऐसे में अगर आप अपने Laptop/Computer को Multi OS Computer बनाना चाहते है. तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े और इसमें बताये गए सभी Tips को ध्यान से follow करे.
Virtual Box Kya Hai (What is Virtual Box)?
Virtual Box एक Virtualization Software है, इसके Help से किसी भी Computer में 4-10 OS (Windows, Linux, Mac) Installed किया जा सकता है| यह एक ऐसा Interface Provide करता है, जिसमे सभी Operating System Application Software की तरह Installed होते है|
For Example- अगर आप अपने Laptop में Windows 10 Use कर रहे है. और आप चाहते है की आप इसके साथ Linux, Mac, Windows 7,8 भी Use कर सके. तो आप Virtual Box के Help Windows के साथ-साथ Linux और Mac OS भी Install कर सकते है.
Virtual Box काम कैसे करता है?
Virtual Box में आपको कुछ ऐसे Helpdesk मिलते है. जिसके द्वारा Virtual Box Laptop के Hardware को Virtually Use कर सकता है|
एक OS Install करने के लिए जो भी Hardware जरुरी होता है, जैसे की RAM, Hard Disk Drive, Processor, Etc. इन सभी को Virtual Box के द्वारा अलग-अलग Virtually Divide करके Laptop में एक से ज्यादा OS Install कर सकते है|
For Example- Suppose आपके पास 4GB RAM & 1TB HDD वाला Windows 7 Laptop है, ऐसे में अगर आप चाहते है. की आपके Laptop में WIndows 7 के साथ-साथ Windows 10, Mac, Linux भी Install हो जाये. तो आप अपने Laptop में Virtual Box Install करो और RAM को 1-1GB के हिसाब से और HDD को 250GB के हिसाब से 4 हिस्सों में Divide करके Install कर सकते है|
Download Virtual Box Software:
Virtual Box Software Oracle के Official Website या फिर Filehippo से Download कर सकते है. अगर आपको Search Download करने में Problem हो रहा है, तो आप लिंक से Direct Download कर सकते है..
How to Install Virtual Box:
दोस्तों, Virtual Box Software को Install करना बहुत आसान है. बस आपको Setup run करना है, उसके बाद Next…Next.. & Finish करके Installation Process Complete करना है|
How to Create a Virtual Machine:
Virtual Machine Create करने के लिए या OS Install करने के लिए आपको कुछ स्टेप Follow करने होंगे, उसके बाद आप Virtual Machine Create कर सकते है…
नोट: जिस भी Operating System को Install करने के लिए आप VM Create करना चाहते है. आपके पास उस OS का ISO File होना चाहिए (For Example- अगर आप Windows 7 का VM Create कर रहे है, तो आपके पास W7 का ISO file होना चाहिए)
स्टेप 1: सबसे पहले आप Virtual Box Software को Open करे और पर क्लिक करे.
स्टेप 2: अब आप यहाँ से OS Type (Microsoft Windows, Apple Mac, Linux), Version और उसका नाम दर्ज करे.
Image Source: Oracle Org.Step 3: यहाँ से आप अपने Virtual Machine के RAM Select करे (For Example- अगर आपके Laptop में 2GB का RAM है, तो आप 1GB Select कर सकते है)
स्टेप 4: अब आप Hard Drive Amount Set करे (For Example- अगर आपके लैपटॉप में 1TB का Hard Drive है, तो आप उसमे से कुछ हिस्सा Virtual Box OS के लिए Set करे)
स्टेप 5: RAM & HDD Set करने के बाद आप “Start” पर क्लिक कर दे.
स्टेप 6: अब VM आपसे Windows Installation के बारे पूछेगा, आप Install windows पर क्लिक करके OS Install करे.
स्टेप 7: जब आपका OS Install हो जायेगा, उसके बाद आप VM को Use कर सकते है|
नोट: दोस्तों,
- VirtualBox में OS Install करने के लिए आपको वही सारे Process करने होंगे, जो आप Normal OS Install करने के लिए करते है|
- Virtual Box में OS Install करने से आपके System का hardware Divide हो जाता है. जिसके वजह से System का Performace Low हो जाता है. इस लिए आप VirtualBox में एक से ज्यादा OS तभी Install करे, जब आपके System का Specification बहुत अच्छा हो.
इन्हें भी देखे,
- What is NTFS & FAT32 File System Full Information In hindi
- DOS Kya Hai | DOS Laptops & Windows Laptop Me Best Kaun hai
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में बताया गया है, की Virtual Box kya Hai और इसे कैसे Download & Install करते है| अगर आप अपने System में एक से ज्यादा Operating System एक साथ Use करना चाहते है. तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful हो सकता है| उम्मीद है यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा, अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल है. तो आप हमें comment जरुर करे.