आज मैं बात करने वाला हूँ Virtual Credit Card के बारे में, अगर आप Visa, Mastercard या American Express जैसे Credit Card या Debit Card से Online Payment करने के लिए सोच रहे है लेकिन Online Security Problem की वजह से आप डरते है की कही आपका Card Number चोरी ना हो जाये या कोई उसका गलत Use ना करे.
तो आप बिलकुल सही जगह है, क्योकि आज मैं एक ऐसे Technology के बारे में बताने वाला हूँ. जो Internet Banking Problem को बहुत हद तक Reduce कर सकता है और Carding जैसे Online Credit Card Fraud से आपको बचा सकता है|
Virtual Credit Card (VCC) Kya hai?
Virtual Credit Card को आपके Primary Credit Card के Help से Generate किया जाता है यह कोई Plastic Card नहीं होता है| यह एक e-Card होता है जिसमे आप अपने अनुसार Card Number, CVV, Expiry Data & Credit Set कर सकते है|
जिस तरह सभी Credit Card Provider Banks के पास आपके Card का पूरा Control होता है उसी तरह Virtual Credit Card पर आपका पूरा Control होता है| जैसे की..
- maximum & Minimum Credit Limit ( नोट- Banks द्वारा जो भी Limit आपको Provide किया गया होगा आप उसी के अंदर लिमिट सेट कर सकते है).
- Online Payment करते समय आप Virtual Credit Card के द्वारा Payment कर सकते है|
- वर्चुअल क्रेडिटकार्ड को आप जब चाहे तब Block कर सकते है|
VCC के फायदे:
जैसा की मैं पहले ही बताया की अगर आप Virtual Credit Card use करते है तो आप Online Credit Card Scam से बच सकते है|
बहुत से Online Shopping Website होते है, जो आपके Card Number का गलत Use करते है. तो ऐसे में अगर आप VCC से Payment करते है तो आपका Credit Card Number, Expiry Date Leak नहीं होगा|
अगर आपका Primary Card International Level पर Valid है, तो आपका Virtual क्रेडिटकार्ड भी International Valid रहेगा|
यह बिलकुल Free Of Cost होता है मतलब Virtual Credit Card के लिए आपको अलग से पैसे Pay करने की जरुरत नहीं है|
Related: Credit Card Vs Debit Card Explained In Hindi
India Me Virtual Credit Card Kaise Paye (How to get VCC in India)?
बहुत से ऐसे Mobile Apps Wallet & Website है, जो India में VCC Service Provide करते है इसके साथ Banks भी Direct VCC Provide करते है अपने Customer के लिए.
Axis Bank Lime Wallet:
Lime wallet Axis Bank का Official Money Wallet है यह Free Mastercard Virtual Credit Card (Free Shopping Card) Service provide करता है|
ICICI Pocket Wallet:
यह भी बिलकुल Axis Lime wallet की तरह है और यह VISA International Virtual Credit Card Service Provide करता है जो की बिलकुल Free है और इसका Minimum Limit 1 रुपये से Start होता है|
Udio Wallet:
यह लगभग सभी तरह के Indian Stores के लिए Virtual Credit Card Free Service Provide करता है और अगर आप कुछ Free Pay करते है तो Udio आपको Physical Card Provide करता है आप इसका Use Offline payment कर सकते है|
EntroPay Virtual Credit Card:
यह Specially Indian Based Service नहीं But आप इसे इंटरनेशनल लेवल पर Use कर सकते है|यह VISA International VCC Service Provide करता है|
ऐसे बहुत से Indian Banks है, जो Virtual Credit Card Free Service Provide करते है जैसे की Kotak Mahindra Bank, SBI Bank, HDFC Bank.
नोट: बहुत से ऐसे वेबसाइट जो Fake Credit Service Provide करते है आप इन साईट से बचे.
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Virtual Credit Card के बारे में बताया गया है. अगर आप Online Payment करते है तो आप VCC Service का Use जरुर करे. अगर आपके पास Primary Credit Card है तो आप अपने bank से VCC Service ले सकते है|
यह पर मैंने कुछ Basic VCC Provider Wallet & Banks के बारे में बताया गया है. यह सभी Secure VCC Provider है आप इनमे से किसी भी Service का Use कर सकते है| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे SHARE जरुर करे.