Vivo V7 with 5.7-Inch 18:9 Display, 24-Megapixel Front Camera Launched in India:
Vivo V7 Review in Hindi, Vivo का एक और Camera Phone India में launch हो गया है. इस बार Vivo V7 का Motto है Clear Selfie, इस Phone में 24MP Front Camera दिया गया है. और अगर आप एक Clear Selfie Camera Phone buy करना चाहते है तो Vivo V7 Specification & price के साथ-साथ Vivo V7 Review के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करे.
Oppo & Vivo हमेशा Camera Phone launch करते है और इनका Marketing Strategy भी Camera को लेकर ही है. लेकिन Vivo Smartphone में Camera के साथ-साथ और बहुत से Feature है ऐसे होते है जो Xiaomi और दुसरे Phone जैसे होते है. जैसे की Snapdragon Processor, HD Screen etc.
Vivo V7 Full Specification & Price:
जैसा की Vivo V7 का tagline है Clear Selfie उसी अनुसार इस Phone का Specification भी है लेकिन Phone का Design और Screen vivo V5 से बेहतर है. काफी स्लिम और बेहतरीन डिजाईन है इस फ़ोन का जैसा आपने V7+ का देखा था.
Camera & Features:
Vivo v7 में 24 MP का Front Camera , f/2.0 aperture (Moonlight Glow) दिया गया है इसके साथ 16MP का f/2.0 aperture के साथ Rear Camera दिया गया है. अगर Front camera Feature की बात करे, तो इसमें बहुत से Features है जैसे की Beauty Mode, Portrait, gender detection, HDR, Group Selfie etc. इसके साथ Live Photo का एक Special Feature भी दिया गया है.
Display:
चुकी Vivo अपना सारा Features Camera में add करता है इसलिए इसका Display हमेशा HD दिया होता है. Vivo V7 में भी 5.7″ IPS Display HD+ (720×1440 pixels) दिया गया है. और साइड से बिलकुल भी bezel less है. आपको सिर्फ ऊपर और नीचे की और थोड़े बेज़ेल दिखाई देंगे. जैसा की आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं.
Processor & Battery:
Vivo V7 में Qualcomm Snapdragon 450 Octa Core Processor दिया गया है जो की एक average Performance Processor है और इसके साथ Android 7.1 Nougat OS Funtouch UI के साथ दिया गया है.
RAM & Storage:
Vivo V7 Smartphone में 4GB RAM और 32GB Internal Storage दिया गया है. जिसे SD Card के Help से 256GB तक बढाया जा सकता है.
Battery & Price:
Phone में 3000mAh Battery दिया गया है और Vivo V7 Price की बात करे तो इसका Price करीब 18,990 रुपये है और यह अभी Flipkart से buy किया जा सकता है. Buying Link: http://fkrt.it/29Sob!NNNN
Vivo V7 Review:
Vivo V7 Specification और Vivo V7 Price देखने के बाद समझ में आया होगा की इस Phone में कौन सा Feature सही है और इसका Price इतना ज्यादा क्यों है. Phone को केवल Camera & Selfie के लिए buy किया जा सकता है और यह Phone gaming के लिए नहीं बना है. अगर आप Camera के शौंकीन है और ऐसा Smartphone में जिसमे Best Selfie Camera दिया गया हो तो आप Vivo v7 buy कर सकते है.
अगर मुझे व्यक्तिगत तौर पर फ़ोन लेना होता तो मैं इस रेंज में Vivo V7 को नहीं खरीदूंगा. क्योंकि सबसे पहला Cons है इसका इसके डिस्प्ले का resolution जो सिर्फ 720P है. आज कल के ज़माने में 2K तक का डिस्प्ले इस रेंज में मिल सकता है. इसके साथ ही प्रोसेसर पर भी ध्यान नही दिया गया है. इसमें snapdragron 450 जो बहुत ही बेसिक है. मेरे हिसाब से बैटरी भी और अच्छी हो सकती थी.
दोस्तों, Vivo V7 review या vivo के किसी phone का review देखने की जरुरत ही नहीं है. क्योकि vivo smartphone केवल Camera को ध्यान में रख कर बनाये जाते है और ऐसे में अगर आपको Camera Phone buy करना है तो आप इन्हें buy कर सकते है. वैसे Vivo V7 price उसके Specification के हिसाब से ज्यादा है लेकिन Vivo हमेशा से ऐसा ही करता है.