Vivo v9 24Mp Front Camera Phone Specification & Price
नमस्कार दोस्तों, Apple iPhone X Design वाला Vivo V9 Smartphone Launch हो गया है. लांच होने से पहले इसके बारे में लोगो के अलग-अलग विचार थे, Price, Camera, Design और Display को लेकर, लेकिन अब Vivo V9 Full HD Plus display वाला फ़ोन मार्किट में आ गया है और हम आज जानेंगे Vivo V9 Killer Phone Review in Hindi और देखेंगे इसमें हमें क्या मिल रहा है और यह दुसरे फ़ोन से कैसे बेस्ट है?
हमेशा Vivo अपने Camera को लेकर trending news बना होता है लेकिन इस बार Vivo V9 design, Display और Camera को लेकर यह फ़ोन trending news बना हुआ है. मैं आपको बता दू, Vivo और Oppo हमेशा से Apple iPhone का कोई ना कोई Design, Specification Copy करते है और इस बार iPhone X Complete Design Copy किया है.
लेकिन वो बात अगल है, हम यहाँ पर Vivo के नए फ़ोन की बुराई नहीं करने वाले है. हम Vivo V9 Specifcation और Price के बारे में डिटेल से जानेंगे और साथ Vivo V9 Killer phone review भी देखेंगे ताकि हमें पता चल सके की यह value For Money Product है या नहीं,
Vivo V9 Specification:
किसी भी फ़ोन के बारे में अपनी राय देने से पहले हमें उसके Spcs और Price के बारे में जानकारी हासिल कर लेना चाहिए. क्योकि ये जरुरी नहीं है की हर किसी का विचार किसी के फ़ोन को लेकर एक जैसा हो, यहाँ पर हम Vivo V9 killer phone के हर एक जरुरी Specification के बारे में विस्तार से जानेंगे और उसके बाद ऐसे ही किसी फ़ोन से इसका Comparison करके result देखेंगे की कौन ज्यादा बेहतर है.
Display:
इस फ़ोन का सबसे खाश Feature इसका Display है और इसी को लेकर यह फ़ोन treding में बना हुआ है. Vivo V9 में हमें 6.3Inch Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसपर Gorilla 3.0 का Protection दिया गया है. इसके Sceen की बात करे तो यह एक Full Screen Display है जैसा की हमें iPhone X में देखने को मिलता है.
इसमें हमें 1080*2280px Screen resolution मिलता है जो best quality के video के लिए सक्षम है और साथ 2.5D touch feature मिलता है जो की लगभग 3D touch जैसा Feel दे सकता है फ़ोन Use करते समय.
Camera:
Vivo पूरी दुनिया में पहले से ही कैमरा Phone नाम से मशहूर है, तो इसका Camera तो जबदस्त होगा ही, इसमें हमें 16 और 5MP का Dual rear कैमरा मिलता है और 24MP Front Camera मिलता है. इसके साथ इन सभी कैमेरो में हमें कुछ इस प्रकार के Screen mode देखने को मिलते है.
Ultra HD, PPT, professionals, Slow, Time-lapse photography, Camera filter, Live, AI Bokeh, AI HDR, AI Focus beauty, panorama, 4K Video, Plam Capture, AR Stickers etc.
Processor & OS:
इस बार Vivo ने केवल अपने Design, Camera को enhance नहीं किया है इसके साथ Vivo V9 में हमें Snapdragon 626 Processor मिलेगा और Android Oreo OS मिलेगा जिसपर Vivo Official UI Funtouch OS देखने को मिलेगा. Processor को हम बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं कह सकते है, लेकिन जो Redmi Note 4 में है उससे बेहतर Processor इसमें लगा है.
RAM & Storage:
Vivo V9 में हमें 4GB RAM और 64GB Internal Storage मिलता है जिसे हम SD Card Support से और Increase कर सकते है 256GB तक,
Battery & Price:
Vivo V9 में हमें 3260mAh Non-Removable battery मिलता है और अगर इसके Price की बात करे ता यह इस समय market में Rs. 22, 990 रुपये में Available है और इसे Vivo Shop से अभी Pre-Order किया जा सकता है.
ये थे Vivo V9 के primary Spcs जिसके बारे में हम जानना चाहते है. इसके साथ इसमें हमें High responsive Fingerprint Lock/Unlock System मिलेगा और साथ में सभी जरुरी Phone Sensor मिलेंगे. Phone में OTG, USB अक सपोर्ट दिया गया है और हम इसके Back & Front कैमरे से 4K Video recording कर सकते है.
Vivo V9 Product Value & Comparison:
Phone का Specification और Price देखने के बाद हमें ये तो समझ में आ गया है की Vivo V9 Best हैं लेकिन इसके Price के बारे में हमें थोडा सोचना पड़ेगा.
Vivo V9 में Full HD Plus Display दिया है, जो की Video और Gamming दोनों तरह के Condition के लिए Prefect है. इसके साथ यह एक Full-Screen Display है, जिसमे हमें 2.5D touch और Gorilla Glass protection भी मिलता है. अगर इसके Price के हिसाब से इसके Screen का Value निकला जाये तो यह तो दोनों का बेहतर Combination है और इस हिसाब से इसका Price कुछ ज्यादा नहीं है.
Camera के बारे में कुछ कहने की जरुरत नहीं है, इसका Front और rear Camera दोनों Best Quality Photo Capture करने के सक्षम है इसमें कोई शक नहीं है. यहाँ तक इसका back Camera Redmi Note 5 back Camera से ज्यादा बेहतर है. तो Camera के हिसाब से भी इसका Price सही है.
फ़ोन में ऐसे कुछ Features और Spcs है जिन्हें देखने के बाद हमें इसका Price कुछ ज्यादा लगता है. जैसे की RAM, Battery, Processor, Charging port ये सभी Feature Vivo V9 में average दिए गए है. अगर Rs. 22,990 रुपये फोन खरीदने के बारे में सोचते है और इस सभी Feature को देखते है तो ऐसा लगता है 16,000 में Note 5 Pro 6GB इससे बेहतर है.
लेकिन जैसे ही हम इसका Design देखते है तो हमें ये सारे Feature कही दूर नज़र आते है. क्योकि Vivo V9 Design Back और Front से बिलकुल iPhone X जैसा दीखता है. ठीक उसी तरह डिस्प्ले, वैसे ही Camera Adjustment.
Vivo V9 Killer Phone Review in Hindi:
Vivo V9 Killer Phone Review की बात करे तो यह एक 100% perfect Smartphone तो नहीं है अपने Price के हिसाब से लेकिन काफी हद तक बेहतर है.
जैसा की मैंने बताया इसमें मुझे तीन ऐसे Feature नज़र आये जो फ़ोन के price 22,990 रुपये के हिसाब से Fit नहीं है.
Battery – फ़ोन Processor थोडा Power efficient है, ये हम मानते है लेकिन एक Full HD plus और 6.3-inch display वाले smartphone में केवल 3260mAh battery, ये Fit feature नहीं है. इस फ़ोन में कम से कम 4000mAh battery होना चाहिए था तब जाकर हमें कही अच्छा battery life मिल सकता है.
आज का c-Type USB Port का जमाना है और इसमें हमें वही Old micro-USB port मिलता है. जो की इतने बेहतर फ़ोन में एक और सवाल खड़ा कर देता है. की ऐसा क्यों?
RAM & Processor – मेरे हिसाब से ये दोनों feature ठीक-ठाक है लेकिन फिर भी कम से कम इन दोनों Feature V9 Smartphone में Note 5 pro जितना रखना चाहिए था.
Complete Spcs, value & Vivo V9 Killer Phone Review Check करने के बाद मुझे यह फ़ोन अपने Price के हिसाब से Best तो नहीं लेकिन अच्छा लगा है. क्योकि इसमें कुछ features ऐसे है जो किसी भी दुसरे फ़ोन से कही ज्यादा बेहतर है और वही सब Feature आज कल trend में है.
तो दोस्तों, अगर आपका Budget 20000 से ऊपर का है और आप एक बेहतर Display, Camera और Design वाला Phone खरीदना चाहते है तो आप इसे बेशक खरीद सकते है. But अगर Redmi note 5 pro और Vivo V9 Phone में से कोई Buy करना तो मैं note 5 को सेलेक्ट करूँगा अगर मुझे Flash Sale में मिल पाया तो आपका जो विचार है वो Comment में जरुर शेयर करे.