दोस्तों..! आज मैं आपको Android फ़ोन के लिए बिलकुल Free Premium Video Editing App जिसका ना है Vlogit के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप मेरे तरह Smartphone पर Professional Video Create करना चाहते है या किसी भी Paid Android Video Editing app जैसे Video Edit करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है.
अभी तक हम सभी Mobile Phone पर Video Edit करने के लिए बहुत से Paid App का Use करते थे या किसी भी Normal video Editing App से विडियो बनाते है. इसमें या तो हमें पैसे Pay करने पड़ते है या फिर Watermark के साथ Edited Videos Download करना पड़ता है.
लेकिन अब नहीं, क्योकि मुझे एक ऐसे App के बारे में पता चल गया है, जो सभी Camtesia या Filmora जैसे Video Mobile में बना सकता है.
Free Premium Video Editing App For Androi Mobile:
Video Editing और Photo Editing का शौक किसे नहीं होता है. सभी Phone में कोई ना कोई App जरुर Install रखते है, लेकिन मैं आपको बता दू Play Store पर जितने भी App Video Editing से related उनमे से ज्यादातर paid है. जैसे की Kinemaster, Filmora Go etc. और जो Free है उनमे अच्छे Features नहीं होते है.
लेकिन अभी जल्दी में Wondershare ने Vlogit नाम का Video Editing App Launch किया है. जो की एक Professional Video Editing Mobile Application है और मेरे हिसाब से यह Wondershare का पहला App है जो की पूरी तरह से Free है.
इस App को Specially Wondershare ने Personal और Professional दोनों तरह के Video Editing के लिए बनाया है. Vlogit की मदद से कोई भी अपने खुद के लिए Personal Video बना सकता है और YouTube, Facebook & Instagram जैसे Platform के लिए Professional Video बना सकता है.
मैंने इस App को YouTube video बनाने के लिए Download किया है. क्योकि इस मैं कही भी Train, Office में Mobile Phone पर अपने Video Edit कर पाउँगा और उसे Directly Vlogit से YouTube Network पर Upload कर पाउँगा. अभी तक इस App मुझे जो खाश Features लगे है वह इस प्रकार है.
Vlogit Mobile App Feature:
मेरे अनुसार इस App का जो सबसे खाश और Useful Feature है, वो है की यह बिलकुल Free Video Editing App, सका Full Feature App Download करने के लिए हमें कुछ भी Pay करने की जरुरत नहीं है. इसके साथ इस App में ऐसे ही कुछ और खाश Feature है जो की मुझे बहुत अच्छे लगे.
Combine Photos & Videos:
अगर हम Mobile से कोई Video Record करते है या File Import करते है और हमें उस Video File में कुछ Image add करने की जरुरत है. तो आप Video के साथ Images को Video के Merge कर सकते है और उसे अपने हिसाब से Trim करके Video Size के हिसाब से Proper Mix कर सकते है.
इसके साथ अगर हमें Facebook, Instagram या किसी भी Social Media का कोई Video पसंद आया और हमें उसे Edit करना चाहते है तो Direct हम उसे Social Network Site से import कर सकते है. यह Feature इस App अलावा किसी और App या Software में नहीं दिया है.
Customize Openers:
जिनके पास YouTube Channel है की Intro Video का कितना महत्व होता है. Intro Video हमारे Channel का Signature होते है ऐसे में Vlogit के अलावा शायद ही कोई ऐसा App जिसके मदद से Animated Intro Video Create किया जा सके. वैसे एक Best Quality का Intro Video बनाने के लिए Computer Software सबसे Best होते है. लेकिन Vlogit में ऐसे Aminated Templates दिए है जो Editing Software के जैसा ही Intro Video बना सकते है.
Social Stickers & Eye Cathcing YouTube Thumbnail:
YouTube पर अगर देखे की तो हमें नज़र आता है की बहुत से Videos पर Thumbnail बहुत अच्छा और attractive होता है उनपर Views ज्यादा होते है दुसरे Videos के मुकाबले, ऐसे में हमारे दिमाग में भी आता है. ऐसे में अगर आप भी Emoji Stickers और Bold Text के साथ बढ़िया YouTube Video Thumbnail बनाना चाहते है तो Vlogit App आपके लिए सबसे Best Tool है.
Add Music, Sound Effect & Voice Over:
जब भी हम Phone में कोई Video Edit करते है तो हमारे सामने सबसे बड़ा problem आता है की अगर अलग से कोई Music Add करना हो, अलग से Sound Add करना हो या Video पर कही Voice Over देना हो तो कैसे करेंगे. लेकिन Wodershare Vlogit App एक ही बार सभी Problem का Solution दे दिया.
Vlogit से हम Video में कोई Music add कर सकते है और अगर Video Sound कम या Noisy है तो हम उसे सही कर सकते है और अगर video में कही Voice Over देना हो तो Record करके Instant add कर सकते है.
Clip Editing Tool:
जब भी हम किसी Video Click को Editor Timeline में add करते है तो हमें उस Clip बहुत बार Split, Trim, Merge, Rotate करने का जा जरुरत होता है. ऐसे में Vlogit में Video Clip add करने के बाद बस एक बार Video Clip पर tap करके Clip Editing Mode On कर सकते है और ये सभी Function Use कर सकते है.
Video Editing Key Feature:
चुकी Vlogit के Video Editing App इसलिए इसका सबसे खाश Features Editing tool है और इसमें ऐसे Transition और Filters दिए है. जो की ना केवल Video Quality enhance कर सकते है बाकि साथ में Video को दुसरे किसी App Editor ज्यादा बेहतर तरीके से edit कर सकते है. जैसे की..
-
- Text Effect: मैंने इससे पहले कभी भी किसी Video Editing App में Vlogit जैसे Text Effects नहीं देखे. इसमें वो सभी text Effect मिल जाते है. जो की हमें Flimora paid Software Use करते है.
-
- PIP Effect: PIP यानि Picture-in-Picture Mode, इस Tool से किसी भी विडियो के ऊपर कोई दूसरा Video Add किया जा सकता है. जैसा की YouTube पर Movies Review Channels पर देखते है.
-
- Transition: जब हम Video Clip को कही से Split करके Merge करते है तो वहा पर हम Transition Effect add करते है ताकि देखने वालो को ना पता चले की Video कही से Split है. Vlogit में ऐसे बहुत से Transition Effects दिए है जो सबसे Unique और सबसे Best है.
-
- Reverse Effect: अगर किसी Video Clip को Reverse Play करना है तो आप Reverse tool से Use करके उसे उल्टा प्ले कर सकते है.
- Speed Control: हम सभी ने YouTube पर या Movies में ऐसा बहुत बार देखते है की कोई-कोई Video बहुत Fast Play होते है और कोई-कोई Video slow motion play होते है. Vlogit में video Speed control Feature दिया है. इसके Help से हम किसी Video Frame का Speed अपने हिसाब से Set कर सकते है.
Vlogit App Download & Use कैसे करे?
Wondershare Vlogit App को Play Store और iTune से केवल Vlogit Search करके Download किया जा सकता है या फिर Flimora Vlogit से Download किया जा सकता है. मैंने जब Vlogit Free Premium Video Editing App Download & Install तो उसके बाद मैंने अपना पहला Video कुछ इस तरह से Edit किया.
स्टेप 1. जब हम App को पहली बार Open करते है तो हमें इसके Home Screen पर लॉग इन करने के 4 Option मिलते है.
- Guest
पहले के तीन आप्शन उनके लिए है जो की Flimora पर Account ओपन करना चाहते है और इस App के सभी Feature का use करना चाहते है. जो लोग मेरी तरह अपना पहला Video बना रहे है वो Guest Option से बिना Login किये Free Premium Video Editing App का Use कर सकते है.
स्टेप 2. अब हमें यहाँ से Video Clip Add करने के दो Option मिलते है.
- Camera
- Files
अगर हमें Instant कोई video record करना है और उसे Edit करना है. तो Camera आप्शन पर video record कर सकते है और अगर Video हमारे Mobile में Save है तो हम Files पर click करके Video Clip add कर सकते है.
स्टेप 3. Video Clip add करने के बाद हम Text, Transition, Fliter और PIP जैसे Video Editing Feature add कर सकते है और Sound Option Video Sound को Edit कर सकते है. मैंने इसके बारे में Complete Video बनाया है आप जरुर चेक करे.
स्टेप 4. जब हम विडियो को पूरी तरह से Edit कर लेते है तो हम इस Free Premium Video Editing App के द्वारा आसानी से Video को 1080p Resolution में Import कर सकते है.
दोस्तों.. Vlogit एक ऐसा Free Premium Video Editing App है जिसमे ऐसे सभी Features मिलते है, जो की Paid App मिलते है. मेरा जहा तक अनुमान है Wondershare ने अभी तक किसी भी Software को Free में नहीं दिया है और हो सकता है की Future में Vlogit Free में ना मिले. तो इसलिए आप सभी आप सभी भी इसे जल्दी से Download कर ले और Free Premium Video Editing App का मज़ा ले और अपने Experiences Comment में जरुर शेयर करे.