Micromax, Vodafone Bharat 2 ultra 4g volte phone rs. 999, अभी कुछ पहले ही Micromax ने BSNL के साथ मिलकर 2200 रुपये में Bharat 1 नाम से एक 4g phone launch किया था और अब Maicromax ने Vodafone के साथ मिलकर Cheapest 4G Volte Smartphone launch किया है. Vodafone Bharat 2 Ultra नाम यह Phone 999 रुपये के effective Price के साथ नवम्बर 2017 से मिलना start हो जायेगा.
लेकिन उससे पहले जानते है Vodafone Bharat 2 review, Specification और Condition के बारे में क्योकि Micromax-Vodafone के इस Phone के साथ Airtel 4G Phone की तरह कुछ कंडीशन भी है और इसी से पता चलेगा की JioPhone, BSNL 4G Phone को पीछे छोड़कर यह सबसे Low price 4g phone हो गया है या बस दिखावा है.
Vodafone Bharat 2 4G VoLTE Phone Specification:
Vodafone 4g phone को Micromax Bharat 2 ultra के नाम से जाना जाता है और यह JioPhone & BSNL Phone की तरह एक Feature 4g Phone नहीं है. Bharat 2 एक Touch Screen Android Phone है, जो की Android Marshmallow 6.0.1 OS के साथ launch किया गया है. अगर Vodafone Bharat 2 4G VoLTE Phone के RAM और Storage की बात करे, तो इसमें 512MB RAM और 4GB ROM दिया जायेगा. Phone में Camera केवल नाम का है 2MP Rear Camera और VGA Front Camera.
Bharat 2 Ultra Phone में Spreadtrum Company का Quad Core processor लगा है और बाकि सारे Features है 4g, Wifi, Bluetooth, Hotspot etc.
Vodafone Bharat 2 review :
Micromax Bharat 2 ultra का Specification उसके Price 999 के हिसाब से सही, क्योकि बाकि के सभी कम्पनीज़ भी इससे ज्यादा Price में ऐसा ही Features दे रहे है. अगर Vodafone Bharat 2 Phone Rs. 999 का होता तो शायद यह 2017 का सबसे ज्यादा बिकने वाला Phone हो जाता.
लेकिन Vodafone ने भी Airtel की तरह Rs. 999 Effective Price दिखा कर, इसके पीछे बहुत से Conditions लगा दिए. जैसे की…
Vodafone Bharat 2 4g Phone Buy करने के लिए Customer को 2,899 रुपये Pay करना होगा. इसके बाद 3 साल तक हर महीने कम से कम 150 रुपये का Recharge करना होगा. ऐसे करते समय पहले 18 Month बाद 900 रुपये Cashback मिलेगा और दुसरे 18 Month बाद 1000 रुपये Cashback मिलेगा. 1900 रुपये का यह Cashack m-Pesa wallet में मिलेगा.
Vodafone का यह Condition बिलकुल Airtel 4g Phone जैसा ही है. Vodafone 4g phone review और Condition देखने के बाद यह पता चलता है की JioPhone और BSNL 4G Phone इससे कही कम Price में बेहतर Offer दे रहे है. jio के बारे आप सभी को पता होगा BSNL 97 रुपये में एक महीने के लिए 30GB 4G data और Unlimited Voice Calling Offer दे रहा है. जबकि अभी तक Vodafone 150 रुपये Recharge के बारे में कुछ नहीं पता है.
दोस्तों, Jiophone सही Time पर Delivery ना होने की वजह से सभी कंपनिया Customer को गुमराह कर रहे है. ऐसे ही Vodafone Bharat 2 4G VoLTE Phone का Price 999 रुपये दिखा कर लोगो को गुमराह किया है. इसलिए आप जब भी कोई ऐसा Phone Buy करे जो किसी Offer के साथ मिल रहा है. तो आप उसका Terms & Condition जरुर check करे.