Vodafone Play App review in Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज हम Vodafone Play App के बारे में बात करने वाले है. यह अभी Latest launch Entertainment App, जो की JioCinema जैसा है. लेकिन Vodafone Play कुछ ऐसे Features है जो शायद Jio Cinema से भी बेहतर है. इसीलिए हम यहाँ पर इसके बारे में Complete जानकारी हासिल करेंगे.
अभी-अभी हमें देखा की Aircel Operator Shutdown हो गया है. Jio की वजह से सभी Operators परेशान है और नए-नए Experiment करते रहते है, जिससे वह Jio को किसी ना किसी जगह पीछे छोड़ सके. कुछ ऐसा ही Plan Vodafone ने launch किया है. यह कोई Recharge Plan या Internet Data Plan तो नहीं है. लेकिन इससे हमें कुछ benefit मिल सकते है.
Vodafone Play Kya Hai(What is Vodafone Play)?
यह एक Full Non-Stop Entertainment Destination है. जहा पर सभी Vodafone users, Live TV, Popular TV Shows, Movies, Sports Channels के साथ सभी trending movies, Music देख सकते है अपने Mobile Phone में,
यह समझ लीजिये जिस तरह से Jio Subscribers के लिए JioCinema Mobile App Free में सभी Services provide करता है. बिलकुल Vodafone ने ऐसी Service launch किया है. हम लोगो को तो ये शायद नार्मल Service लाह रहा हो लेकिन Vodafone का यह Services उन सभी 209 Million लोगो के लिए है जो अभी Vodafone use करते है.
मैं Jio के साथ-साथ एक Vodafone User भी हूँ और मैंने इस App को अभी Download किया है मुझे यह काफी पसंद आया क्योकि हमें इसमें Jio Cinema से भी बेहतर कुछ content मिलता है. जैसे की Trending Movies, Shows या Live Streaming Channels.
अभी फ़िलहाल Vodafone Play Android और iOS के लिए उपलब्ध है, जिमसे हम Android 4.1 से ऊपर के सभी Smartphone के लिए इस Play Store से Download कर सकते है और iOS 7.0 से ऊपर के सभी iPhone में इसे Download किया जा सकता है.
Vodafone Play App का Use कैसे करे?
अगर आप भी मेरी तरह एक Vodafone user है या आपके पास अभी 3G Phone है जिसके वजह से Jio SIM use नहीं कर पा रहे है तो आपके लिए बेहतर मौका Free Live TV और Movies देखने के लिए,
जैसा की मैंने बताया है यह एक Mobile App है जिसे हम Play Store App marketplace से Download कर सकते है. इसके साथ हम “PLAY” लिख 199 पर SMS Send करके भी इस Service को Enable किया जा सकता है.
Vodafone Play: Android Phone के लिए Download करे.
App को Download करने के बाद हमें इसमें Vodafone Phone Number से account create करना होता है. जैसे हम सभी JioCinema App को Use करने के लिए Jio Number का use करते है. यहाँ पर हमें एक बात ध्यान देना है इस App का Use केवल Vodafone users ही Use कर सकते है.
Number दर्ज करने के बाद जैसे हम Email ID दर्ज करते है हमारे Phone Number पर 6 digit का एक OTP Code Send होगा हम उसको दर्ज करने के बाद Vodafone Play App में Login कर सकते है.
अब हम यहाँ से Full Free Unlimited Entertainment का मज़ा ले सकते है. चाहे हमें Movies देखना हो, Shows देखना हो या गाने सुनना हो हम सभी को अपने Mobile phone से access कर सकते है.
अगर हम left Side उपर Corner पर दिए गए 3 Horizontal Line पर क्लिक करते है तो हमें यहाँ से सभी Categories देखने को मिल जायेगा. जैसे की..
- Live TVs
- Movies
- TV Shows
- Kids
- Videos
इस App का मुझे सबसे best Feature लगा की हम कोई Movie video चाहे Download कर सकते है जब चाहे तब उसे देख सकते है. अगर हम एक Vodafone User है तो हमारे पास Limited Internet Data होता है. ऐसे में अगर हम कही Railway Station, College या किसी ऐसी जगह रहे जहा Wifi Free है. तो बड़े आसानी के साथ अपने मनपसंद Videos, Shows, Movies को Download कर सकते है और बाद उन्हें देख सकते है.
Vodafone Play से हमें क्या फायदा है?
कोई भी Service, Plan या Application हो अगर उससे हमें कोई benefit नहीं है. तो हमारे लिए कोई काम का नहीं है, Jio भी हम इसी वजह से use करते है क्योकि उसमे हमें दूसरो से बेहतर offer मिलता है.
Vodafone Play कोई New Concept या plan तो नहीं लेकिन Vodafone users के लिए best है. अगर आप केवल वोडाफोन use करते है, तो आप इस App वो सभी Entertainment Facility Access कर सकते है. जो की एक Jio User JioCinema से करता है.
Vodafone Play में हमें Hollywood, Bollywood Movies के साथ-साथ सभी Regional Language के Movies भी मिलते है. जो की हमारे लिए एक और Benefit है क्योकि बहुत से लोगो को Hollywood Movies पसंद नहीं होता है ऐसे में वो अपने Regional Language Movies देख सकते है.
इससे हम सभी Local & International TV Shows देख सकते है और आने वाले समय में IPL 2018 Cricket Season Start होने वाला है. ऐसे में हम Phone पर Cricket match का भी मज़ा ले सकते है.
Vodafone Play Service हमें June 2018 बिलकुल Free में मिलेगा यानि जो चीज़े हमें HotStar पर Premium Account लेने के बाद मिलती है वो अभी बिलकुल Free में मिलेगा. यह एक और Advantage जिसकी वजह से हम वोडाफोन प्ले का use कर सकते है.
दोस्तों, यह है Vodafone Play review जिसमे मैंने हर एक उस Features के बारे में बताया है. जिसको मैंने Use किया है, अगर आप एक वोडाफोन यूजर है, तो आप इसे जरुर download करे और इसका Use करे आपको सभी Premium TV Shows, Movies अभी June 2018 तक बिलकुल Free मिलेगा और तब तक आप इसका Enjoy कर सकते है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई विचार है तो आप Comment करके उसके बारे में जरुर बताये.