शायद सभी लोग जानते है, But VPN का use कैसे करते है (how to use VPN)? और VPN काम कैसे करता है, इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते है| VPN Network Computer & Mobile दोनों में use किया जा सकता है. मैंने पहले भी VPN Full form के बारे में बताया था लेकिन उस समय मैंने केवल VPN app के बारे में बताया था. आज हम बात करेंगे की VPN Network Working Process कैसे काम करता है और कैसे यह किसी भी Block Website को Open कर देता है.
चाहे secure तरीके से data transfer करना हो या किसी ऐसे वेबसाइट कोई ओपन करना हो जो की इंडिया या ऐसे किसी भी देश में कोई ब्लॉक IP एड्रेस यानि websites हो VPN वजह से यह सब possible है. यहाँ पर हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और साथ में इसके meaning और इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे.
VPN Full Form & Meaning In Hindi
VPN full form होता है Virtual Private Network (VPN).
यह एक Private Secure Network है, जिसका use Location और Network IP Hide करने के लिए होता है या VPN एक ऐसी Technology जिसको द्वारा Encrypted Connection create किया जाता है, जिसके बारे में केवल उसी को पता होता है, जो Network create करता है. इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल सभी organization करते है चाहे हो private हो या government हो सभी इसका इस्तेमाल करते है और इस समय Coronavirus की वजह से इसका इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है. क्योकि यह Data जो की network के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह travel करते है उन्हें secure करने के लिए.
नोट:- अगर आप VPN का use करते है, तो Google भी नहीं समझ पता है, की Network का Original location कहा है.
For Example- अगर आप कोई ऐसे website पर जाना चाहते है, जो India में Ban है लेकिन अमेरिका में Ban नहीं है, तो आप VPN के द्वारा बहुत आसानी से अपने Location को America change करके, उस Website पर जा सकते है.
VPN Use करने के फायदे:
- जैसा की आप सभी को पता होगा बहुत से Movies website India में Ban है, ऐसे में अगर आप VPN का use करते है, तो आप बहुत आसानी से Ban website को use कर सकते है|
- अगर आप VPN का use करते है, तो आप Carding, हैकिंग जैसे Activity से बच सकते है, क्योकि जब आप VPN का use करते है, तो आपका Network ,Private हो जाता है, जिसको आपके अलावा कोई और नहीं access कर सकता है|
- Online Trasaction करते है, तो ऐसे में Private network Security के हिसाब से VPN सबसे secure है, क्योकि जब use करके Online transaction करते है, तो VPN दोनों Network के बीच में Tunnel Create कर देता है, जिसे कोई भी Break नहीं कर सकता है|
- अगर आप हैकिंग करते है , तो आप VPN के use से अपने Original Location और Network IP Hide कर सकते है, जिससे किसको पता नहीं चलेगा, कौन और कहा से हैकिंग कर रहा है| जितने भी प्रोफेशनल हैकर है सभी VPN का use करते है.
VPN Use करने के नुकसान:
जैसे VPN Private Network use करने के कुछ फायदे है , उसी तरह इसको use करने के कुछ नुकसान भी है, ऐसे में अगर आप VPN से होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानते है, तो आपके कुछ Personal और Important account बंद भी हो सकते है| जैसे की..
- अगर आप VPN Network का use करके Facebook account open करते है , तो आपका Facebook Account Block हो जायेगा| इसलिए आप कभी भी VPN network पर Facebook account लॉग इन ना करे.
- Google Gmail, Google Plus, या Google Account को अगर आप Network पर use करते है, तो इनके Block हो जाने के खतरा रहता है|
कहा से VPN Service का Use कर सकते है?
वैसे तो बहुत से Free VPN Android और Software आते है, जिसे आप Private Network के जैसे use कर सकते है But ये सभी 100% Network Encrypt नहीं कर पाते है, इसलिए मै आपको कुछ ऐसे VPN Service Provider के बारे में बताता हूँ, जो Paid है लेकिन बहुत Secure है. अगर आप इन सभी VPN Server का use करते है, तो आप Secret तरीके से कही भी किसी भी Website पर access कर सकते है,
For example- अगर आप Hong Kong के VPN ” My Private Network” का use करते है, तो ऐसे में जब आप India से Internet access करेंगे, तो आपका Location Hong Kong show करेगा|
- Strong VPN (US, $10/month)
- PureVPN (Hong kong, $2.17/month)
- My Private Network (Hong kong, $6.17/month)
- Safer VPN (US, $10/month)
- VPN Area (Bulgaria, $9/month)
VPN काम कैसे करता है?
VPN 3 स्टेप में काम करता है, जिससे आपका Network Private रहता और इसे आपके अलवा कोई और Access नहीं कर सकता है, तो चलये देखते है VPN काम कैसे करता है..
Step 1:
अगर आप vpn client है, तो यह सबसे पहले आपके Network और यह Server के बीच एक Tunnel create करता है. जो की पूरी तरह से Encrypted (Secure) होता है. आपके network औरserver के बीच Tunnel के द्वारा हो रहे Communication को कोई और नहीं देख सकता है.
Step 2:
अब एक client के रूप में जब आप google से कुछ search करते है, तो वह search पहले Server पर जाता है, उसके बाद Server, Google पर सर्च करता है. For example- suppose अगर अपने “VPN in Hindi” google पर सर्च किया, तो यह सर्च पहले Tunnel के द्वारा Server तक जायेगा| उसके बाद Server google पर सर्च करेगा की “VPN kya hai”.
Step 3:
अब Google server “VPN in Hindi” सर्च का Result पहले server को send करेगा, उसके बाद Server Tunnel के द्वारा वह रिजल्ट आपको show करेगा| इस वजह से आपका Information hide हो जाता है, क्योकि google को लगता है सर्च आप नहीं कोई और कर रहा है.
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बहुत ही आसान तरीके से VPN in Hindi (Virtual Private Network) के बारे में बताया गया है, जैसे की VPN क्या है?, इसका क्या use है और VPN काम कैसे करता है और इसके कुछ Popular provider के बारे में भी बताया गया है. इसके इस्तेमाल करके आप डाटा को सिक्योर कर सकते है और आप चाहे तो ऐसे साइट्स को एक्सेस कर सकते है. आज इसका इस्तेमाल हर एक कंपनी अपना डाटा चोरो से बचने के लिए करते है. उम्मीद है आपको यहाँ सही जानकारी मिली हो और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो , तो Share करना ना भूले अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल हो, तो comment जरुर करे.