computer web browser हो या mobile browser हमारे लिए अपने privacy को छुपाना एक बड़ा challenge हैं. लेकिन हम यहाँ पर एक ऐसे web browser software के बारे में बात करने वाले है जिसमे आपको मिलेगा Free VPN, Free encrypted technology और high privacy security features इसके साथ आप Web browser से पैसे भी कमा सकते है जी हाँ आप earning कर सकते है .शायद अभी आपके phone में या कंप्यूटर पर Google Chrome या Firefox installed हो और हो भी ना क्यों,
Mobile में chrome हमें default web browser के रूप में मिलता है और आज यह दुनिया का सबसे ज्यादा use होने वाला Mobile internet search app बन गया है और developers सबसे ज्यादा computer पर Firefox का इस्तेमाल करते है.
हमारे पास बहुत से options हैं mobile और computer web search के लिए लेकिन हम ज्यादातर Chrome, Firefox और India में तीसरा popular Browser use करते है. लेकिन अगर आपको privacy चाहिए तो शायद आपके लिए इसमें से कोई बेहतर नहीं होगा UC browser को data चोरी के मामले में एक बार तो play store से भी हटाया जा चूका है.
हम यहाँ पर जिस internet search software के बारे में बात करेंगे वाल इन तीनो जितना India में पोपुलर तो नहीं है लेकिन आपके privacy, बेहतर browser features को ध्यान में रखते हुए सबसे बेहतर है इसके साथ आप Web browser से पैसे भी earn कर सकते है.
Brave Web Browser:
Web browser application ही वह tool होता है जिसकी मदद से हम internet पर कोई भी search engine(Google, Bing) का इस्तेमाल करते है और अपने लिए जरुरी जानकारी search करते है. Brave भी इसी तरह के computer और mobile browser application है जो की आपके Google chrome और Mozilla Firefox की तरह ही काम करता है.
Brave को fastest web browser के नाम से भी जाना जाता है computer पर आप अगर इसका use करते है तो आपको दुसरे किसी ब्राउज़र के मुकाबले 2X ज्यादा speed page load देखने को मिलेगा और अगर मोबाइल पर use करते है 8X fast page load देखने को मिलेगा. इसमें और भी बहुत ऐसे खाश features है जो की इसे एक Top mobile & computer web search application बनाते है.
- Google Chrome Browser 6 Tricks
- Firefox Browser Online Video Edit कैसे करे?
- अपना mobile browser app कैसे बनाये?
Features of Brave Web Browser:
Search – किसी भी browser का सबसे basic features होता है ‘Search’ और आपको Brave पर हर तरह के search engine जैसे की Google, Bing, Yahoo, Ask, Yandex मिल जायेंगे search के लिए, इसके साथ आप अपने सुविधानुसार किसी भी favorite search engine को हमेशा के लिए default set कर सकते है. Brave में user privacy का खाश ध्यान रखा जाता है और इसके लिए खाश Private browser window में DuckDuckGo search मिलता है.
Security – यह दूसरा सबसे important feature है अगर आप कोई mobile या computer web application इस्तेमाल करते है खाश कर Google Chrome तो वह आपको हर एक activity को track करता है और इतना ही नहीं आप कहा-कहा जाते है ये सब भी tack करता है आप Google unknown features से खुद देख सकते है. Brave browser में आपको यह manual option मिलता है की आप ‘Do not track’ के लिए request कर सके.
Extensions/Plugin – सभी की तरह आपको यहाँ पर भी extra extension features मिलेगा जो की search और result को improve करने और बहुत से development & productivity work में मदद करेगा जैसा की हमें Chrome web store में देखने को मिलता है.
Shields – यह सबसे advance feature जो की आपको UC जैसे किसी भी mobile application या computer internet search application में देखने को नहीं मिलेगा. आप Brave पर fingerprint protection लगा सकते है, Sites के cookies को manage कर सकते है किसी भी unwanted scripts को block कर सकते है.
Brave Computer & Mobile Application Download कैसे करे?
यह Windows, MAC और Linux operating system, के साथ-साथ top mobile OS के लिए भी मौजूद है. आप इसी mobile और computer कही पर भी बहुत आसानी के साथ download और install कर सकते है जैसे की बाकि के application करते है.
अभी करे – Brave Browser Download
Brave Browser से पैसे कैसे कमाए?
पैसा कमाने के लिए हर कोई कुछ न कुछ जरुरी करता है कोई business करता है, कोई job करता है या फिर कोई online freelancing, Blogging और YouTube की मदद से पैसे कमाता है. Brave browser पर भी हमें एक creator के तौर पर पैसे कमाने का मौका मिलता है.
अगर आप इस internet search application का use करते है तो आप YouTube, Blogger की तरह Brave पर एक content creator की तरह जुड़ सकते है. इसके लिए आपको email address से signup करना होगा और email verify करना होगा.
इसके बाद आप basic setup complete करके dashboard में जा सकते है जहा पर आपको New Channel के रूप में अपना website या YouTube या फिर दोनों add करना होगा.
इसके साथ आप brave referral program से भी पैसे कमा सकते है जहा पर आपको एक referral का $5 मिलेगा जो की किसी और से कही ज्यादा है.
आज ही शुरू करे – Brave Earning Program
दोस्तों, Brave browser सबसे तेजी से popular होने वाले application में से एक है और अगर आप इसे अभी download करते है. अगर आप Mobile browser से पैसे कामना चाहते है तो Brave आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है और इसमें एक refer के से कम से कम $5 मिलते है. आपको internet search बहुत benefit मिलेगा और साथ पैसे कमाने का मौका भी – अभी तक अपने बहुत से online और mobile application का use पैसे कमाने के लिए किया होगा एक बार आप इसे try करे और अपना review comment में जरुर शेयर करे.