दोस्तों क्या आप अपने PC के लिए Camera या Webcam Software Search कर रहे है? अगर हा, तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि आज मैं आपको Top 10 Best Webcam Best Software For Windows PC के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. आज का lockdown का समय है work from home और remote work करने वालों लोगो को इसकी बहुत जरुरत है. इतना ही नहीं आगे भी अब लोग अपने ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करने वाले है और आप इन सॉफ्टवेयर की मदद से लैपटॉप कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्डिंग, calling के लिए
ऐसे अगर आप Free Cam Software Download करना चाहते है. तो समझ लीजिये यह पोस्ट आप के लिए है. तो चलिए देखते है..
- Cyberlink Youcam
- iGlasses
- SplitCam
- ManyCam
- Debut Video Capture Software
- Yawcam
- IP Webcam
- Fake WebCam
- Free Webcam Recorder
- Webcam Toy
यह सभी Top 10 Best Webcam Best Software है. जिनके बारे में मैं आज आप सभी को बताने वाला हूँ. इसमें से कुछ Webcam या PC Camera Purchase है, But मैं आपको बताऊंगा की आप उन्हें Free में कैसे Use कर सकते है|
Top 10 Webcam Best Software For Windows PC:
उपर दिए गए जितने भी Laptop Webcam है, उन सभी के Feature & Quality अलग-अलग है. इस लिए पहले आप पोस्ट को पूरा पढ़े और समझे, की आपके Laptop या Desktop के लिए कौन सा Webcam Software Best है.
#1- Cyberlink Youcam:
Cyberlink Youcam के बारे में शायद आप में सी बहुत से लोगो को जानकारी हो, क्योकि Laptop Camera के लिए यह सबसे Best Software है. इस Software में आपको Video Recording के साथ-साथ Image Capture & Video Surveillance का Function मिलता है|
Cyberlink Youcam Free Webcam Software है, इसे आप नीचे दिए गए दोनों लिंक में से कही से भी download कर सकते है.
इसमें Video/Image Function के साथ-साथ बहुत से ऐसे Feature मिलते है. जो सभी तरह के User के लिए बहुत जरुरी होते होते है| जैसे की..
- Online Video Chatting (Including Skype, Yahoo, Google)
- Video Effect & Real Time Video/Image Effect
- Face Tracking Avatars
- Voice Chats
- Animated Emoticons
#2- iGlasses:
iGlasses जैसा की आप सभी को इसके नाम से ही पता चल गया होगा. की यह MAC यानि Apple Laptop के लिए है. ऐसे में अगर आपके पास Apple PC है, तो आप इसे Buy करके Download कर सकते है. यह सॉफ्टवेयर आपको केवल Apple Mac के लिए मिलेगा और इसमें आपको सभी ऐसे features मिल जायेंगे जो की एक normal video editing software में होते है और आप इन्हे real time इस्तेमाल कर सकते है.
इस Webcam में Cyberlink Youcam की तरह बहुत से Video Recording & Image Capturing Effect/ Tools मिल जायेंगे. जैसे की..
- Color Correction
- Funny Effects
- Web Chat (Skype, Google talk)
- 3-D Effects
- Visual Effects
#3- SplitCam:
अगर आप Webcam को ज्यादातर Video Chatting के लिए Use करते है. क्योकि इस Software को Specially Video Calling के लिए बनाया गया है|और यह Completely Free Webcam Software है. जिसे आप Windows PC के लिए Download कर सकते है.
जब आप किसी से Internet पर Video Calling (Interview, Personal) करते है, तो इसके लिए आपके 2 चीज़े होनी चाहिए.
- Best Internet Speed
- HD Camera
Suppose अगर आपको कोई Interview attend करना है Skype पर, लेकिन आपके पा कोई HD Camera नहीं है. ऐसे में SplitCam Software आपका बहुत Help कर सकता है|
क्योकि SplitCam में ऐसे Feature मिलते है, जो आपके Laptop के नार्मल Camera को भी HD Camera बना देंगे| मैं आपको इसके कुछ Special Feature के बारे में बता देता हूँ|
- Video Calling (Yahoo Messenger, Google Talk, Skype, icq, MSN & Many More)
- YouTube (Upload, Record & Snapshot)
- 3D Masks
- Support Different Type Of Video Stream
- Real-time Video Enhancement
- Zoom Video
- IP Camera
#4- ManyCam:
अगर आप YouTuber है और आप कोई ऐसे Software की तलाश में है. जिसमे Recording & Editing दोनों काम एक साथ किया जा सके. तो आपको के लिए सबसे Best ManyCam Webcam Software.
क्योकि इसमें Webcam के Feature के साथ-साथ Video Editing का Feature भी मिलेगा| जिसका Use का Real-time Video के लिए भी कर सकते है| जैसे की..
- Green Screen Effect
- Transition Effect
- Animation Effect
- IP Camera
- Edit Photo
- Draw Text & Shape
- Visual Effect
- Motion Effect
अगर आप ManyCam Software को Business Purpose के लिए Use करना चाहते है. तो आप इसे Buy करके Use करे. But अगर आप इसे Personal काम के लिए Use करना चाहते है. तो आप इसका Free Version भी Use कर सकते है|
#5-Debut Video Capture Software:
Top 10 Best Webcam Best Software For Windows PC में सबसे Unique है Debut Video Capture Software. क्योकि यह केवल ऐसे लोगो के लिए है, जो PC पर एक साथ एक से ज्यादा काम करते है|
For Example- Suppose अगर आप किसी Office में कोई ऐसा काम करते है. जिसमे आपको Client से Video Chat भी करना होता है और PC Data entery भी करना पड़ता है| ऐसे में यह Software आपके लिए Best है.
Bebut Software की help से आप Video window को पुरे Screen पर कही भी Fit कर सकते है. इसके साथ अगर आप PC Screen को भी Record करना चाहते है. तो आप इसके Help से वो भी कर सकते है.
#6- Yawcam:
यह भी एक Free Webcam Software है, But YouCam के Features सभी Top 10 Best Webcam Best Software For Windows PC में से सबसे अलग है. Youcam को Specially Windows Operating System के लिए बनाया गया है. और यह ऐसे User के लिए Best है, जो Developer है या Secure Webcam की तलाश में है.
क्योकि इस Webcam को आप Webserver के साथ Built कर सकते है. Password लगा सकते है और भी ऐसे बहुत से Features है Youcam में जैसे की..
- FTP Upload
- Motion Detection
- Image Snapshots
- Scheduler For Online time
- Multi-Language
#7-IP Webcam:
IP Webcam नाम से ही पता चल रहा है, इसका Use Surveillance के लिए होता होगा| आप सभी ने बहुत से Shop में देखा होगा की वहा Camera लगे होते है| इनमे से कुछ Wired Camera होते है, कुछ Wireless Camera होते है|
Basically जो Wireless Camera होते है उन्हें IP Webcam Software की Help Connect किया जाता है. और हर एक Camera को एक IP address दिया जाता है| इसी IP Address के द्वारा उस Camera के साथ activity पर कही से भी नज़र रखा जा सकता है|
वैसे भी अगर आप IP Webcam के बारे में Details में जानकारी चाहिए, तो आप यहाँ क्लिक करे. क्योकि मैंने पहले ही इसके बारे में विस्तार से बताया है|
IP Webcam Software को Download करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे.
#8- Fake Webcam:
Fake Webcam उन Users के लिए है. जिनको Video Chat तो करना है, But Video Chat करने के लिए उनके पास कोई नहीं है| ऐसे में आप इस Camera की Help से Skype, Gtalk या किसी विडियो जगह से अपना Video Record करके खुद से Video Chat कर सकते है.
#9- Free Webcam Recorder:
अगर आप किसी ऐसे Webcam की तलाश में है, जिसे आप केवल Video Recording Purpose के लिए Use करना चाहते है. तो ऐसे में Free Webcam Recorder आपके लिए सबसे best होगा. क्योकि यह Video Recording के लिए सबसे Simple और सबसे Light Weight Software(2MB) है. इसमें कोई भी Extra Features नहीं दिया गया है. जैसे की Effect, Animation etc.
- Download
#10- Webcam Toy:
अगर आप Online Webcam का Use करना चाहते है, या बिना किसी Software के Webcam Use करना चाहते है. तो आपके लिए Webcam toy एक अच्छा Option हो सकता है. चुकी यह एक Web Application हैं तो आपको इसे download करने की जरुरत नहीं है आप direct website करके web cam का इस्तेमाल कर सकते है. इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ज्यादा filter और control features तो नहीं मिलेंगे लेकिन आप normal camera के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है.
Latest Post->
- Tor Browser Kya hai? Secret Internet Search Kaise Kare
- How to Recover YouTube Deleted Video From Channel
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में Webcam Best video recorder Software For Windows PC के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में बताये गए सभी Webcam Software का Feature और Function एक दुसरे से अलग-अलग है|
Top 10 Best Webcam Best Software For Windows PC में सभी तरह के Users के लिए Webcam Software के बारे में बताया है. ऐसे में अगर आप किसी Webcam Software की तलाश में है, तो आपको यहाँ से सभी तरह के Software मिल जायेंगे|
अगर आपको यह पोस्ट पसदं आया हो, तो आप इसे Like & Share करना ना भूले. और अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या सवाल हो, तो आप हमें Comment जरुर करे.