WhatsApp account delete करना चाहते है क्यों बात नहीं हम आपको बताएँगे की कैसे आप WhatsApp account completely delete कर सकते है? और अपने सारे इनफार्मेशन को वहा से हटा सकते है. WhatsApp और Facebook Privacy को लेकर हमेशा न्यूज़ में रहते है और इस बार भी WhatsApp का नया अपडेट आया है जिसमे वह बहुत से इनफार्मेशन को अपने साथ शेयर करेगा.
WhatsApp account delete करना हमारी मजबूरी बन गया है अभी तो WhatsApp खुद सबके अकाउंट में खुश गया और Status के माध्यम से लोगो को जगरूप कर रहा है की सभी users का data safe है और उनको इस तरह के news से परेशान होने की जरुरत नहीं है. लेकिन अगर Facebook का history देखा जाये user data को लेकर तो आपको पता चलेगा की डाटा कितना सेफ है.
ऐसा नहीं है की अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करना बंद कर देते है तो आपका डाटा किसी दूसरे एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं होगा। लेकिन बहुत से ऍप्लिकेशन्स है जो केवल वही इनफार्मेशन users से लेते है जो की उनके लिए जरुरी है कभी user के personal information को जानने की कोशिश नहीं करते है.
WhatsApp Account Delete कैसे करे?
यह आपका अपना फैसला है की आप WhatsApp account delete करना चाहते है या नहीं, अगर आपको लगता है की अब आपको इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है. तो आप डिलीट कर सकते है और इसके जगह पर कोई Messaging application download कर सकते है जो की आपके privacy का ख़याल रखे और आपके पर्सनल डाटा के साथ कुछ ना करे.
अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको कुछ बातो को ध्यान रखना होता है. अगर आप पूरी तरह से अपने फ़ोन से WhatsApp को हटाने के बारे में सोच लिए तो जल्दीबाज़ी ना करे कुछ बताने है जिन्हे ध्यान में रखना जरुरी है.
- अगर आपका कोई जरुरी डाटा है जैसे की फोटो, Video, चैट तो आप सबसे पहले इन्हे डाउनलोड करके लोकल स्टोरेज में सेव कर ले.
- WhatsApp का backup गूगल ड्राइव पर सेव होता है अगर आपको फ्यूचर में इसके डाटा की जरुरत है तो आप वहा से जाकर बैकअप को डाउनलोड करे.
- Privacy और पालिसी एक बाद खुद से पढ़े और फिर सोचे क्या करना है
आईये जानते है कैसे आप डिलीट कर सकते है अपने WhatsApp account को,
स्टेप 1. सबसे पहले आप WhatsApp application ओपन करे और राइट साइड ऊपर कार्नर पर दिए तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करे और सेटिंग ऑप्शन सेलेक्ट करे.
स्टेप 2. Setting में आपको Account का ऑप्शन मिलेगा आप यहाँ पर क्लिक करे और अकाउंट ऑप्शन के अंदर जाये.
स्टेप 3. अब आपको यहाँ पर Delete my account का ऑप्शन दिखयी देगा जिसके माध्यम से आप पूरा व्हाट्सप्प प्रोफाइल को डिलीट कर सकते है. आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 4. अब आप ready है अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको बस अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना है और बटन पर क्लिक करना है आप का अकाउंट डिलीट हो जायेगा साथ में इसका सारा डाटा भी डिलीट हो जायेगा.
जैसे ही आप Delete my account button पर क्लिक करते है आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है लेकिन आपको थोड़ा सा यहाँ ध्यान देना है. WhatsApp पर हम बहुत से important और जरुरी इनफार्मेशन, डाक्यूमेंट्स शेयर करते है ऐसे में आप पहले उन सभी को डाउनलोड करके कही और सेव कर ले.
क्योकि इस प्रोसेस से आपके अकाउंट के साथ-साथ,
- आपके अकाउंट का सारा मैसेज हिस्ट्री डिलीट हो जायेगा.
- सारे ग्रुप का डाटा, चैट डाटा डिलीट हो जायेगा.
- गूगल ड्राइव पर मौजूद backup file डिलीट हो जायेगा.
WhatsApp के फायदे और नुकसान
जब से WhatsApp लांच हुआ है तब से लेकर अभी यह केवल ग्रो किया है और आज भी अभी तक यह number one personal messaging application है. लेकिन अब धीरे-धीर यह बिज़नेस की तरफ बढ़ रहा है और कुछ समय पहले ही WhatsApp business नाम का भी एप्लीकेशन इसने बनाया है कम्पनीज के लिए, यहाँ पर हम इसके कुछ कॉमन फायदे और नुकसान के बारे में बता करेंगे की अगर आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको किस तरह के फायदे हो सकते है और अगर नहीं करते है तो क्या हो सकता है.
- सबसे बड़ा फायदा है की बड़े आसानी के साथ और फ्री में आप दोस्तों के साथ chat, call और video पर connect हो सकते है.
- व्हाट्सप्प पर बहुत से जरुरी ग्रुप्स होते है जहा से आपको पढ़ाई, बिज़नेस से जुडी जानकारी मिलता है आप इन्हे ज्वाइन करके अपने आप को बेहतर बनाते है.
- यहाँ पर आप फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है जिससे किसी मुश्किल हालत में कोई आप तक पहुंच सकता है.
- व्हाट्सप्प स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी अच्छे से चल जाता है जबकि दूसरे किसी एप्लीकेशन में प्रॉब्लम होता है.
- WhatsApp का सबसे बड़ा नुकसान है की इसमें आपके बहुत से पर्सनल इनफार्मेशन Facebook के साथ शेयर होते है जो की आपके प्राइवेसी के लिए सही नहीं है.
- बच्चे दिन भर मोबाइल पर व्हाट्सप्प पर दोस्तों के चैटिंग करते रहते है इससे उनका मन पढाई से हटता है.
दोस्तों उम्मीद है आपको जानकारी मिल गया हो की WhatsApp account delete कैसे करते है? और अगर कोई जरुरी डाटा हो तो उन्हें कैसे बचा कर सेव कर सकते है? अगर आप इसका कोई अल्टरनेटिव इस्तेमाल कर रहे है तो उनके बारे में अपने विचार कमेंट में शेयर करे की दोनों में से बेहतर कौन है और क्यों?