How to Create WhatsApp Account Without Phone Number? Hindi
WhatsApp Account को अभी तक आप बिना फ़ोन नंबर के नहीं बना सकते थे | But अब ऐसे कुछ Tricks आ गए है जिनके Help से आप WhatsApp Account बिना अपना Phone Number use किये भी बना सकते है | आज मै आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे Super Tricks के बारे में बताने वाला हु | जो 100% काम करता है और आप उस Trick से बिना नंबर के WhatsApp Account बना कर किसी से भी Chat, Call, Video Call कर सकते है | और किसी को पता भी नहीं चलेगा की कौन Message या Call कर रहा है |
अगर आप Internet पर Search करे तो आपको WhatsApp Account Different phone Number, Without Phone के हजारो आर्टिकल मिल जायेंगे | but मुझे नहीं लगता है इनमे से सारे आर्टिकल सही काम करते है | या अगर जिनके करते भी है उन्होंने ऐसा बताया है जिसे हर कोई नहीं कर सकते है | चुकी मै इस Trick के बारे में बताने वाला नहीं था लेकिन मुझे इसके लिए बहुत से कमेंट और मेसेज आये तो मैंने सोचा क्योकि आप सभी के लिए इस trick के बारे में कुछ शेयर ही कर देता हु |
अगर आप इस Trick का use करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा और अच्छे से पढ़े क्योकि बहुत से लोग ऐसे जो 1 मिनट में सब कुछ समझने के कोशिश करते है जिसके वजह से वो लोग trick को सही से समझ नहीं पाते है और उन लोगो से वो ट्रिक्स होता नहीं है | तो इसलिए पहले आप अच्छे Account Without Number Trick को अच्छे से समझो उसके बाद इसे use करो |
WhatsApp Account को बिना फ़ोन नंबर के कैसे बनाये :
WhatsApp Account बनाने के लिए आपको कुछ जरुरी बाते ध्यान में रखना होगा | जैसे की इस Trick को आप अपने Primary WhatsApp Account को बनाने के लिए नहीं कर सकते है | यह Trick केवल Android 4.4 या उससे उपर के User के लिए है | अगर आपके पास ये सब है तो चलिए देखते है |
Step #1:
सबसे पहले आप अपने phone में Google Play Store से “Primo” नाम का App Download करे अगर आपको Google Play Store पर Search करने में Problem हो रहा है तो आप link से Direct Download कर सकते है |
Step #2:
अब आप Primo App को Open करे और “Create Account” option पर click करे और अपना नाम , UserName (Example-techyukti), Email, Password Enter करके Sign Up करे |
Step #3:
SignUp करने के बाद आप अपना “Mobile Number” Enter करे और Submit पर click करे उसके बाद आपके फोन पर एक OTP जायेगा जिसे Enter करके Number Verify करना होगा | इसके बाद भी एक Option और आयेगा जिसे आप “Skip” पर click करके Next Option पर जाये |
Step #4:
अब आपके सामने Primo App का Home Page open होकर आयेगा | जहा पर आपको 5 option मिलेगा |
- Invite Friends
- Add Email Address
- Set Profile Photo
- Enter Location
- Enter Hometown
इसमें से आपको 4 option को verify करना होगा आप Invite Friends को छोडकर बाकि के 4 option आप बहुत आसानी के साथ verify कर सकते है | (For Example- Enter Location इसके लिए आप अपने phone का Location ON कर दे इसी तरह Profile Photo Set करे और अपने Hometown यानि अपने शहर का नाम Enter करे )
Step #5:
सबसे ज्यादे परेशानी Email Verification में होता है इसके लिए आप “Add Email Address” option में जाये और अपना Original Email Address Enter करे जो आपके phone में लॉग इन हो क्योकि जब आप Email address Enter करेंगे तो आपके Email id पर एक Mail आयेगा जिसे open करके “Click Here” Option पर click करना होगा |
नोट- कभी-कभी mail आने में थोड़ा समय लग जाता है | तो इसलिए अगर आपका Mail ना आये तो आप इस Process को 2 या 3 बार करे |
Step #6:
सब कुछ verify करने के बाद आप “Left Side” उपर दिए गए तीन लाइन पर click करे और फिर “Add Phone Number” option पर click करे | उसके बाद आपको एक Virtual Mobile Number मिलेगा | जो की USA का होगा | अब आप उस नंबर को कही नोट कर ले |
Step #7:
अब आप Google Play Store फिर से जाये और “Parallel Space” नाम का App Install करे | शायद इसके बारे में आपको पता parallel Space app से हम 2 WhatsApp और कोई भी 2 app चालने के लिए use करते है |
Step #8:
अब आप Parallel Space को open करे और उसमे WhatsApp को Add करे |
Step #9:
अब आप Parallel Space में add किये गए WhatsApp को open करे | और phone Number Enter करने वाले Option पर आये | यहाँ पर आप Primo App में दिए गए Phone Number को Enter करे जिसे अपने नोट किया है |उसके बाद “Next” Button पर click करे
For Example – Primo app में जब आप Add phone नंबर पर जायेंगे तो आपको ” 1 (484)964-3371″ ऐसा फ़ोन Number मिलेगा | आपको इस नंबर को WhatsApp में phone नंबर के जगह लिखना है |जहा “91” लिखा होगा वह पर “1” लिखना होगा और जहा आपको फ़ोन Number लिखना होगा वहा आप 1 के बाद वाले नंबर को लिखे |जैसे की नीचे image में दिखाया गया है |
Step #10:
अब जैसे ही आप Next पर click करेंगे आपके सामने OTP Verification का option आयेगा | इसमें आपको “Call Me” option पर click करना होगा |
Step #11:
अब आपके Virtual Number पर एक कॉल जायेगा | जहा से आपको WhatsApp OTP Verification Code मिल जायेगा |
Step #12:
अब आप OTP code को enter करके अपना WhatsApp Account Start कर सकते है और अब आप अपने Virtual नंबर से किसी को भी Message या Call कर सकते है |
अगर आप WhatsApp के और Trick के बारे में जानकरी चाहते है तो आप इसे पढ़े.
Conclusion:
दोस्तों बिना फ़ोन नंबर के WhatsApp Account बनाने के लिए यह सबसे आसान और सबसे अच्छा Trick है इससे आप Without Phone Number WhatsApp Account Create कर सकते है | और किसी अपने Friends को बिना पहचान दिखाए message, WhatsApp Call, कर सकते है | but आप इस Trick का use किसी को परेशान करने के लिए ना करे इस Trick का use आप ऐसे जगह कर सकते है | जहा पर आपको अपना पहचान छुपना हो |उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए Helpful रहा होगा | अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी Problem हो तो आप हमें कमेंट जरुर करे |