WhatsApp Business App Launch होने में अब ज्यादा समय नहीं रहा है. WhatsApp Company ने BookMyShow से इस Business Program के लिए Partnership भी कर लिया है. लेकिन WhatsApp Business लांच होने से पहले ही इसका APK File एक Third-party App Store पर Leak हो गया है. अगर आप WhatsApp Business Apk File को अभी Download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है. यहाँ से आपको पता चल जायेगा, इसका APK किस App Marketplace पर Leak हुआ है और कैसे आप Download कर सकते है?
WhatsApp Business App Leak:
WhatsApp Inc. ने साल 2017 में यह विचार लाया था की वह जल्दी ही एक Business App Launch करेंगे, ताकि Business को Direct Customer के साथ जोड़ा जा सके और WhatsApp का यह Idea सभी Business Owner और Customer को बहुत पसंद आया था.
WhatsApp Team ने Testing के लिए एक Beta WhatsApp Business App Develope किया और BookMyShow के साथ Partnership करके उस App को Test भी किया गया. अब यह Beta Business App का APK File APKMirror नाम के एक Third-party Apps Store पर Leak हो गया है और यह App अभी भी APKMirror App Store से Download किया जा सकता है. (https://www.apkmirror.com/apk/whatsapp-inc/whatsapp-business/whatsapp-business-0-0-60-release/whatsapp-business-0-0-60-android-apk-download/download/)
Marketing Purpose से WhatsApp Business को Google Play Store पर List कर दिया गया है. लेकिन यहाँ से आप इसे Install नहीं कर सकते है.
WhatsApp Business App Features:
जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है. इसको केवल Business Purpose के लिए बनाया गया है. अगर आप कोई Business करते है तो आप WhatsApp Business पर अपना Profile Create करके Direct अपने Customer तक पहुच सकते है ऐसे ही और भी इसके Feature है.
WhatsApp Business App Mobile में Install करने से आपका WhatsApp Messanger App Replace नहीं होगा. हो सकता है WhatsApp Messanger में Services या Business Update नाम का कोई नाय Tab Add हो.
चुकी यह Business App के Marketing App है, जिससे किसी भी Business/ Service/Product को Direct Customer तक पहुचाया जा सकता है. इसलिए अगर आप इस App पर Account Create करते है तो इसके लिए आपको पैसे Pay करने होंगे.
WhatsApp Web Feature के Help से आप Business App को Computer में Bhi use कर सकते है. लेकिन अभी India का Phone Number यह Support नहीं कर रहा है, इसलिए इसका Account Create नहीं हो सकता है.
दोस्तों, WhatsApp Business App को Release होने में शायद थोडा समय और लगे लेकिन अगर आप Test करना चाहे तो Apkmirror के URL को Browser में Open करके इसे Download कर सकते है. WhatsApp Business का Leak Apk File इसका Beta or Unstable Version जैसे ही इसका WhatsApp Business Stable Version Release होगा आप इसे Google Play Marketplace से इसे Download कर सकते है और अपने Business को Grow करने में इसका Help ले सकते है.