Recover WhatsApp Deleted Message
नमस्कार दोस्तों, यहाँ पर हम WhatsApp Latest tips 2018 के बारे में बात करने वाले है. WhatsApp Deleted Message Ko Kaise Padhe? यानि अगर किसी ने हमको message sends किया है और WhatsApp Delete for everyone feature का use करके message डिलीट कर दिया है. तो उसे कैसे पढ़ सकते है?
कुछ समय WhatsApp का एक feature update आया था, जिसमे हमें New messaging feature देखने को मिला था. इस feature के अनुसार, अगर हम किसी को message send करते है, तो हम उस message को 7 Minute के अन्दर Delete for everyone feature का use करके message को Delete कर सकते है.
अगर हम किसी को Message send करते है, तो हमारे लिए यह feature best क्योकि हमने जो wrong message send किया था उसे बिना किसी को दिखे हमने delete कर लिया .
लेकिन अगर हमें कोई message send करके delete कर देता है, तो हमारे मन में एक confusion रखता है. की message में क्या था, जो उसने delete कर दिया. ऐसे में अगर आप पता करना चाहते है की आपके पास जो Deleted messsage है उसमे क्या लिखा था. तो आप इस tips को Follow करे.
WhatsApp Deleted Message Ko Kaise Padhe?
WhatsApp Latest features ज्यादातर Android 4.4 या उससे ऊपर के version में काम करते है और जिनके smartphone में Android 4.4 या उससे ऊपर का कोई OS है. तो जैसे की कोई उन्हें WhatsApp पर Message करता है, उन्हें एक Notification locked screen पर मिल जाता है.
अगर हम चाहे तो इस message को locked screen पर ही पढ़ सकते है. लेकिन जब Sender उस Message को delete कर देता है, तो हम Notification के माध्यम से उस Message को नहीं पढ़ सकते है. क्योकि हमारे Phone में Default notification system WhatsApp का होता है.
लेकिन अगर हम Notification को sender द्वारा Message delete करने से पहले save कर पाते, तो शायद हम delete किये हुए Message को पढ़ सकते है. लेकिन ऐसा WhatsApp notification में हमें देखने को नहीं मिलेगा. इसके लिए हम किसी third party application का Use करना होगा.
WhatsApp Notification History Application:
Notification history एक third-party Android application है. जो की हमारे Android की तरफ से inbuilt नहीं मिलता है इसे Play Store Download करना पड़ता है.
Download WhatsApp Notification History App: Download Now
जब हम अपने Smartphone में WhatsApp Notification history app install कर लेते है. तो उसके बाद हमें कुछ primary features enable करना होता है और फिर यह WhatsApp default notification system की तरह phone में आने वाले हर एक Notification को save करता है.
WhatsApp Notification history app, phone में जो भी new notification आते है उन्हें Date और time के साथ save करता रहता है और इस complete process को कहते है notification lock feature और अब हम इसके बारे में step by step details से जानते है.
ऐसे में अगर आपको किसी ने WhatsApp पर Message करने के बाद delete कर दिया है. तो आप किस तरह WhatsApp Notification history feature का use Message को पढ़ सकते है
Step #1: App को Install करने के बाद हमें कुछ basic setup करना होगा ताकि यह हमारे फ़ोन में आने वाले notification को देख सके. इसके लिए App को Open करना होगा और Setting में जाकर notification enable करना होगा.
Step #2: Feature enable करने के बाद WhatsApp notification history app का setup complete हो जायेगा. अब यह फ़ोन के सभी notification saves करता रहेगा.
Example के तौर पर मैंने अपने एक WhatsApp account से दुसरे WhatsApp पर message किया “TechYukti” जैसा की आप Image में देख सकते है.
Step #3: अब मैं अपने Sender WhatsApp Account से Message को “Delete for everyone” feature का use करके Delete कर देता हूँ.
Step #4: जैसे ही मई इस Feature का use करके message Delete करूँगा, तो यह message तुरतं receiver WhatsApp account से भी Delete हो जायेगा. अब अगर receiver को Deleted message देखना है, तो इसके लिए उसे WhatsApp Notification history App में जाना होगा और WhatsApp आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step #5: अब यहाँ पर हमें सभी WhatsApp notification देखने को मिल जायेगा. जैसे की मैंने यहाँ पर मैंने TechYukti message send किया था और फिर delete कर दिया था. लेकिन Deleted message भी हमें यहाँ पर देखने को मिल जायेगा. इस तरह आप कोई भी Deleted message को देख सकते है.
WhatsApp Notification History App Pros & Cons:
जब भी हम कोई third-party App अपने Smartphone में Install करते है, तो हमें System privacy के हिसाब से उन्हें System Permission grant करना होता है
यह permission grant करना हमारे लिए फायदेमंद भी होता है और नुकसानदायक भी होता है. अगर हम इस WhatsApp Notification app की बात करे, तो इसमें सबसे बड़ा फायदा है हम deleted WhatsApp message को पढ़ सकते है. लेकिन इसके साथ इस App के बहुत से Limition और इसको use करने से बहुत नुकसान भी है.
- अगर हमें कोई 100 character से ज्यादा का message करता है और उसे Delete कर देता है तो हम इसका use करके उस message को नहीं पढ़ सकते है.
- यह App हमारे Phone पर आने वाले हर एक notification को read करता है और उसे Save करता है. यानि Phone पर जो भी Chat करेंगे वो सभी इसमें save होता रहेगा और अगर किसी और App का notification भी इसमें save होता रहेगा.
- जब हम इस App का Setting enable करते है तो हमारे System का encryption बंद हो जाता है यही हमारे फ़ोन पर होने वाला हर एक notification एक plain text हो जायेगा जिसे कोई सेव करने के बाद पढ़ सकता है.
दोस्तों, अगर आपको WhatsApp Deleted Message को पढ़ना है तो आप WhatsApp Notification history app का use कर सकते है. लेकिन मेरे हिसाब से यह एक reliable app नहीं है जिसे हम Phone में Permanent install कर सकते है. अगर आप इस App का use कर रहे है तो थोडा Privacy का ध्यान रखे और अपने विचार Comment में Share करे.
Nice post and thank you sir…