बहुत से लोगो के दिमाग में होता है की उसका WhastApp Message Leak हो रहा है या उसके WhatsApp Account कोई और Access कर रहा है. अगर आपके साथ में भी कुछ ऐसा हो रहा है और आप अपना WhatsApp Account Safe रखना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है, क्योकि यहाँ पर बताया जायेगा की WhatsApp Message Leak hone Se Kaise Bachaye(होने से कैसे बचाए)? और अगर कोई और आपका WhatsApp Message Read कर रहा है. तो उसका पता कैसे लगाये.
WhatsApp Features:
WhatsApp पर 1.5 Billion Monthly Active User है और आज के समय में पूरी दुनिया सबसे ज्यादा Famous Messaging App और साथ में सबसे Secure Application में से एक है. WhatsApp में ऐसे Security & Useful Features है, जिसके वजह से यह सभी Mobile Users का सबसे Favourite Messaging App बनता है. जैसे की WhatsApp End to End Encryption, WhatsApp Voice & Video Calling और WhatsApp Cloud backup.
इतना सब कुछ होने के बाद हम कुछ ऐसा गलती करते है. जिसके वजय से हमारा WhatsApp Message leak हो जाता है या WhatsApp Web के द्वारा Message कोई और पढ़ लेता है. अगर कुछ WhatsApp Security Tips का ध्यान रखा जाये तो, WhatsApp Message Leak कभी नहीं होगा.
WhatsApp Message Leak hone Se Kaise Bachaye(होने से कैसे बचाए)?
WhatsApp Message leak होने से बचने के लिए मेरे पास 2 WhatsApp Lifehacks Tricks है. अगर आप उनका Use करेंगे तो आपका WhatsApp Account Secure रहेगा.
WhatsApp Web Tips:
WhatsApp Application में केवल WhatsApp Web ही एक रास्ता है, जिसके द्वारा कोई आपके WhatsApp Messageको read कर सकता है. लेकिन इसके द्वारा कोई आपके Account & Message को तब-तक Access नहीं कर सकता है. जब-तक की आपके Mobile से WhatsApp Web QR Code Scan नहीं किया जायेगा. अगर आपका WhatsApp message कोई पढ़ रहा है तो आप यह समझ लीजिये की उस व्यक्ति ने कभी ना कभी आपके Mobile से QR Code Scan किया होगा.
अगर आपको ऐसा लग रहा रहा है की आपका message कोई पढ़ रहा है, तो आप…
- WhatsApp Account Open करे.
- उपर right side दिए गए 3 Dot Line पर click करे.
- यहाँ से WhatsApp Web Option में जाये.
- अगर WhatsApp Web Option में “Currently Active” और नीचे “Logout from all Computer” का Option आ रहा है. तो इसका मतलब आपका Message कोई पढ़ रहा है. आप तुरंत Logout पर click करे.
WhatsApp Security & 2 Step Authentication:
अगर WhatsApp Web में सब कुछ सही है उसके बाद भी आपको WhatsApp पर ऐसे Activity देखने को मिल रहा है. जिससे आपको लगा रहा है की आपका WhatsApp Account कोई Third party user Access कर रहा है. तो ऐसे में आप High-Level Security Feature को Enable कर सकते है और अपने Message को Encrypt कर सकते है. Encryption Enable करने के बाद आपका Message केवल वही पढ़ सकता है. जिसे आप Send कर रहे है और use कोई भी third Party User या WhatsApp team भी नहीं पढ़ सकता है.
S Step Authentication एक बहुत हु Secure Security Service जिसे आज कल हर के Social Networking Website Use कर रहे है. अगर आप इस Feature को enable करते है, तो आपके WhatsApp Account को आपके अलावा कोई भी access नहीं कर सकता है.
दोस्तों, अगर आप खुद से ना गलती करे, तो आपका WhatsApp Message Leak नहीं हो सकता है और ना ही आपके WhatsApp Message को कोई और Read कर सकता है. आप कोशिश करे की अपना Phone किसी और को ना दे, अगर कोई आपका Phone मागता भी है तो आप उसके Activity को ध्यान दे. Hope आपको यह WhatsApp Tricks & Tips पसंद आया हो.