WhatsApp Recall Feature Latest update आ गया है. WhatsApp Developer Team बहुत से दिनों से WhatsApp Messanger में एक New Feature Feature Add करना चाहते थे WhatsApp recall message के नाम से, इसके बारे में WhatsApp Blog पर बहुत पहले ही Updates आ गया था. लेकिन WhatsApp ने काफी लम्बे समय के बाद Finally whatsapp recall message feature updates दे दिया है.
WhatsApp Developer team बहुत से New Project पर काम कर रहा है और आगे चल कर Users को WhatsApp Messanger में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है. अभी कुछ दिन पहले ही WhatsApp Business App Apk leak हुआ था और WhatsApp blog पर भी इसके बारे में updates आया था.
WhatsApp Recall Feature kya hai(क्या है)?
कभी-कभी By Mistake किसी और को Send किये जाने वाला Message किसी और को Send हो जाता है. ऐसे में WhatsApp में कोई ऐसा Feature नहीं था जिससे आप by mistake send message को delete कर सके. लेकिन WhatsApp Beta Info. Report के अनुसार, अब Windows, iOS और Android तीनो Platform के लिए WhatsApp recall message feature का update दिया गया है.
ऐसे में अब अगर किसी से By Mistake कोई Message किसी और को Send हो जाता है, तो Users कुछ Time-Period के अन्दर अगर उस Message को Delete कर देते है तो वह Message Send नहीं होगा. WhatsApp ने इस Feature का नाम “Delete for Everyone” & “Delete for me” रखा है.
WhatsApp Recall Feature kaise Kaam Karega(कैसे काम करेगा)?
WhatsApp Recall feature updates धीरे-धीरे सभी Platform में Rollout किया जा रहा है. इस recall message feature का use करने के लिए users के phone में WhatsApp Latest Version App install होना बहुत जरुरी है. इसके साथ इस Feature के कुछ Terms & Condition है जिनके अनुसार ये काम करेंगा.
- WhatsApp recall message का use करने के लिए Sender और Receiver दोनों Users के phone में whatsapp Latest Version app install होना चाहिए. तभी यह feature काम करेगा.
- Message Send करने के 7 Minute बाद तक यह Feature काम करेगा 7 minute बाद message delete नहीं किया जा सकता है.
- जैसे ही User recall message का use करके कोई message delete करेगा, तो deleted message की जगह यह WhatsApp default message show होगा ” You Deleted this message”.
- WhatsApp Recall Feature का Use केवल Text Message ही नहीं बल्कि Image, Video, Documents, ZIP, Voice Message, Contact, Files, Locations इत्यादि सभी के लिए लागू होगा. यानि user कुछ भी डिलीट कर सकते है send करने के बाद.
- यह Feature के WhatsApp Encrypted Message के लिए काम नहीं करेगा.
दोस्तों, WhatsApp Recall feature updates का इन्तेजार बहुत से users को था और बहुत से लोगो ने WhatsApp Feedback में इससे Related Suggestion भी दिए थे. Finally, WhatsApp ने अपने Users के लिए एक Best Update दिया है. क्योकि by mistake send किये गए message delete ना होने की वजह से कितने लोग प्रॉब्लम में आ गए है. अगर आपका को सवाल हो तो आप Comment जरुर करे.